'भारत जोड़ों यात्रा' के बाद राहुल गांधी करेंगे ‘भारत डोजो यात्रा’, युवाओं से जुड़ने की अपील
#rahul_gandhi_share_bharat_jodo_yatra_days_video_on_national_sports_day
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी क बार फिर भारत जोड़ों यात्रा करने वाले हैं। हालांकि, इस बार इस यात्रा का नाम थोड़ा बदला होगा। राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह 'भारत जोड़ों यात्रा' के बाद 'भारत डोजो यात्रा' निकालेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। ये भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान का है। इसमें वो जिउ जित्सु मार्शल आर्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो नेशनल स्पोर्ट्स के मौके पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अब वो 'भारत डोजो यात्रा' शुरू करने वाले हैं।
फिट रहने का एक बहुत सिंपल तरीका
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा की तो हमारे कैंपसाइट पर हमारा रूटीन था कि हम हर शाम जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते थे, जो चीज फिट रहने के एक बहुत सिंपल तरीके साथ शुरू हुई वह तेजी से एक कम्युनिटी एक्टिविटी में बदल गई, जिसमें उन शहरों के साथी यात्रियों और युवा मार्शल आर्ट छात्रों को एक साथ लाया गया जहां हम रुके थे।
हिंसा की जगह जेंटलनेस
राहुल गांधी ने आगे लिखा है, हमारा मकसद इन युवाओं को इस जेंटल आर्ट की खूबसूरती बताना था। मेडिटेशन, जिउ-जित्सु, आइकिडो और नॉन वॉइलेंट टेक्नीक्स का कॉम्बिनेशन है। हम चाहते थे कि हिंसा की जगह उनमें जेंटलनेस हो, जिससे उन्हें अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने में मदद मिल सके।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर साझा किया अनुभव
इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं आप सभी से अपना अनुभव शेयर करना चाहता हूं, उम्मीद है कि आप में से कुछ लोग जेंटल आर्ट की प्रैक्टिस के लिए इंस्पायर होंगे। भारत डोजो यात्रा जल्द ही आ रही है।
Aug 29 2024, 19:07