टाटीझरिया में हाथी का आतंक, दुकानदारों में मचा हड़कंप।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हज़ारीबाग़ जिले के टाटीझरिया परखंड में हाथी का आगमन लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। हाथी ने आज 17 माईल क्षेत्र में एक घुमटी से नमकीन, बिस्किट, और कुरकुरे का स्वाद चखा। जैसे ही हाथी ने दुकानों के करीब पहुंचा, दुकानदारों में डर का माहौल देखने को मिला। दुकानदार अपने सामानों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए दौड़ पड़े, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हाथी के आगमन के बाद उनकी बिक्री प्रभावित हुई है। कई दुकानदारों ने अपनी जान की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और हाथी के निकट जाने से अपनी जान बचा रहे हैं।
वन विभाग की ओर से की गई हूटिंग भी हाथी को जंगल से दूर रखने में सफल नहीं हो पा रही है, जिससे अधिकारियों की मुसीबत बढ़ गई है।जानकारों का कहना है कि हाथियों का मानव बस्तियों के करीब आना एक महत्वपूर्ण समस्या है, जो वन्यजीव संरक्षण और मानव सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन सकता है। कई स्थानीय निवासी इस घटना के बाद डर के साए में जीने को मजबूर हैं, और इसकी वजह से वे बाजार में जाने से कतरा रहे हैं।
इस बीच, वन विभाग ने हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। साथ ही, स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और सुरक्षा के लिए ठोस उपायों की मांग कर रहे हैं।क्या वन विभाग इस समस्या का समाधान कर पाएगा? यह सवाल अब स्थानीय लोगों के मन में खड़ा हो गया है। हज़ारीबाग़ के टाटीझरिया क्षेत्र में हाथी की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।
Aug 28 2024, 18:26