बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आरक्षण के प्रणेता बीपी मंडल के जयंती के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजित
बीपी मंडल प्रेक्षागृह सहआर्ट गैलरी, (सभागार )सदर प्रखंड बेगूसराय कंकौल में बेगूसराय राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आरक्षण के प्रणेता बीपी मंडल जी का जयंती समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ तनवीर हसन माननीय पूर्व विधान पार्षद बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के वरीय उपाध्यक्ष जी के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता उत्साह पूर्वक मनाया गया।
इस कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि श्री शिवचंद्र राम माननीय पूर्व मंत्री बिहार सरकार ,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री आलोक कुमार मेहता माननीय पूर्व मंत्री बिहार सरकार ने जयंती समारोह में भाग लिए ,कार्यक्रम के अतिथि प्रदेश से लेकर
जिला पार्टी के पदाधिकारी , प्रकोष्ठ के सभी जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रदेश से लेकर जिला के पदाधिकारी एवम उपस्थित समाजवादी विचारों ने बीपी मंडल जी का तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर तनवीर हसन ने बीपी मंडल के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा बीपी मंडल आरक्षण का प्रणेता थे।
उनका विचार आज भी प्रासंगिक है,बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था। वे जाने माने अधिवक्ता स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी मंडल सीतवती देवी की सातवें संतान थे। मंडल आयोग की सिफारिशो के आधार पर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव जी ने अपने मुख्यमंत्री काल में पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरी देने का कार्य किये ,
आज वर्तमान भारत सरकार के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा रचित भारतीय संविधान और बीपी मंडल का सिफारिशों का मज़ाक उड़ाते हुए, देश के प्रधानमंत्री एवं उनके सहयोगी दलों की सलाह से सिविल सेवा कर्मिर्यो की जगह,अब संघ लोक सेवा आयोग ने निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव उप -सचिव और निर्देशक स्तर पर नियुक्ति के सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है। इसमे कोई भी सरकारी कर्मचारी आवेदन नही कर सकता है।
इसमे संविधान प्रदत्त कोई भी आरक्षण नही है ।देश मे पूँजीपतियों के यहा कर रहे दलाली भारतीय जनता पार्टी की निजी सेना खाकी पेंट वालों को सीधे भारत सरकार के महत्वपूर्ण मंत्रालयो मे उच्च पदो पर बैठाने का यह नागपुरिया माडल,है।संघी माडल के तहद इस नियुक्ति प्रकिया से स्पष्ट हो गया कि दलितो ,पिछड़ो और आदिवासियो को आरक्षण समाप्त कर दिया गया है
कार्यक्रम के संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री आलोक कुमार मेहता पूर्व मंत्री बिहार सरकार ने कहा बीपी मंडल अमीर घर में पैदा हुए लेकिन गरीबों के हित में मंडल आयोग का सिफारिश उनके द्वारा हुआ आज देश में जो आरक्षण को लाभ ले रहे हैं, वही लोग आरक्षण के विरोध में खड़ा है ।
यह बीपी मंडल जी का सपना का समाप्त किया जा रहा है यह देश के लिए दुर्भाग्य है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री शिवचंद्र राम माननीय पूर्व मंत्री बिहार सरकार ने कहा भारत जनतांत्रिक देश है भारत के शोशितो, वंचितो के के हक की लड़ाई लड़े थे बीपी मंडल बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपना के अनुरूप कार्य किए थे बीपी मंडल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अतिथि माननीय महेंद्र विद्यार्थी पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने कहा बीपी मंडल आरक्षण का प्रणेता थे इनका विचार प्रासंगिक है
कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में जिला उपाध्यक्ष हरे राम महतो जिला उपाध्यक्ष मदन रजक जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव पूर्व प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव मुकुल सरदार,महानगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूटन साह ,युवा राजद जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान,
महानगर महिला राजद जिला अध्यक्ष रीना जायसवाल, महिला राजद महानगर प्रधान महासचिव पूनम रजक ,पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव सुबोध कुमार चंद्रवंशी, आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साहेब पासवान किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव ब्यूटी कुमारी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान ,प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी ,प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सहनी, प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी, जिला महासचिव अर्जुन यादव, जिला महासचिव अरुण यादव, जिला सचिव सरस्वती चंद्र ठाकुर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 27 2024, 18:50