डॉक्टरों की टीम ने घर-घर जाकर मरीजों को वितरित की दवाइयां
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में चल रहे वायरल फीवर के प्रकोप पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम बिलरिया में डॉक्टरों की टीम ने घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दीं। डॉक्टर खुशनुद आलम, डॉक्टर सरोज लता. रतिभान एलटी, कविंद्र बाजपेई, रवि मिश्रा की टीम ने गांव में घर-घर जाकर 249 मरीज के स्वास्थ्य की जांच की एवं 154 मरीज के खून की जांच की जिसमें एक मरीज मलेरिया से पीड़ित पाया गया। गांव के बहोरी 65 वर्ष, बदलू 70 वर्ष, चंद्र प्रकाश, गीता देवी, सुशीला देवी, रामविलास, रामगोपाल, कल्लू, नन्नू, गुड्डी, मंगू, मथुरा, मिट्ठू, आदि मरीजों ने बताया कि, वायरल फीवर के प्रकोप से पूरा गांव परेशान है तेज बुखार के चलते आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने घर घर आकर सभी की जांच कर दवाइयां दी हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि, बुखार को लेकर प्रभावित गांवों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर एवं घर-घर जांच कर मरीजों को दवाइयां दी जा रही है।
Aug 27 2024, 14:17