क्या है नबन्ना अभियान? बनी ममता के लिए 'गले की फांस'
#what_is_nabanna_abhijan_kolkata
पश्चिम बंगाल में छात्र समाज के नबन्ना मार्च को लेकर बवाल मचा हुआ है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार को लेकर आज प्रदेश सचिवालय यानी नबन्ना भवन के आस पास नबन्ना अभियान का आयोजन किया गया है। पश्चिम बंगाल छात्र समाज नामक संगठन के बैनर तले यह मार्च बुलाया गया है। ममता सरकार के खिलाफ छात्रों के इस प्रदर्शन को बीजेपी का साथ मिला है।
मार्च को रोकने के लिए सरकार तैयार
आज होने वाले इस मार्च को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रदर्शन को देखते हुए शहर में 4,500-5,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। आइजी व डीआइजी रैंक के 21 पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा का विशेष जिम्मा सौंपा गया है।ड्रोन, वाटर कैनन, और आंसू गैस के गोले तक तैनात किए गए हैं।
टीएमसी सरकार को है साजिश की आशंका
छात्र समाज कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर उभरा एक संगठन है। ममता सरकार ने इस मार्च को अवैध करार देते हुए कहा है कि उसे शरारती तत्वों द्वारा अशांति फैलाने की खुफिया जानकारी मिली है। तृणमूल कांग्रेस ने रैली को सड़कों पर अराजकता पैदा करने की साजिश करार देते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल के भाजपा नेताओं के कुछ वीडियो जारी किए, जो रैली में कथित तौर पर हिंसा भड़काने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी
आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के विरोध में प्रस्तावित नबन्ना अभिजन रैली को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। शहर को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने वाले कई रूटों के लिए डायवर्जन किया है। एनएच 16 के साथ कोलाघाट की ओर से आने वाले वाहन दूसरे हुगली ब्रिज और कोलकाता की ओर जाने के लिए निबरा से निबेदिता ब्रिज से जाएं। दानकुनी की ओर से आने वाले वाहन हुगली ब्रिज पर जाने के लिए निबेदिता ब्रिज से ही जाएं। हावड़ा रेलवे स्टेशन से कोलकाता जाने वाले वाहन जीटी रोड के माध्यम से जाएं। निबरा और द्वितीय हुगली ब्रिज के बीच कोना एक्सप्रेसवे, आलमपुर और लक्ष्मी नारायणतला मोड़ के बीच अंदुल रोड, मल्लिक फाटक और बेतियाताला के बीच जीटी रोड, मंदिरतला और द्वितीय हुगली ब्रिज के बीच, काजीपारा और द्वितीय हुगली ब्रिज के बीच, फोरशोर रोड - काजीपारा से रामकृष्णपुर क्रॉसिंग सहित कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दिया गया है। हावड़ा रेलवे स्टेशन से ग्रैंड फोरशोर रोड, एचएम बोस रोड, एचआईटी ब्रिज से आरबी सेतु और एमबी रोड से एनएस रोड-मल्लिक फाटक भी रास्ता बंद है।
आखिर नबन्ना अभिजान है क्या?
बता दें कि पहले बंगाल का सचिवालय रायटर्स बिल्डिंग में हुआ करता था। लेकिन जब 2011 में ममता बनर्जी सरकार में आई तो उन्होंने हावड़ा में हुबली नदी के किनारे बिल्डिंग को सचिवालय बनाया और उसे नबान्न नाम दिया। नब से मतलब है नया। बीजेपी ने ममता सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को नबान्न चलो अभियान नाम दिया था। इसके बाद वामपंथी छात्र संगठनों ने भी नबन्ना अभियान चलाया था।
Aug 27 2024, 13:45