*रेलवे स्टेशनों पर ATVM की सुविधा, कतार में लगे बिना आसानी से यात्रियों को मिल रहा टिकट*
बेगूसराय : रेल मंत्रालय ने महत्वपूर्ण स्टेशन पर यात्रियों को जनरल टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन में लगने से राहत दे दिया है। इन स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) से अब लोग बिना लाइन में लगे टिकट ले रहे हैं। जिन्हें यह ATVM से खुद टिकट नहीं लेना आता है, उनके लिए फैसिलिटेटर भी नियुक्त किए गए हैं। जो उन्हें टिकट मुहैया करवा रहे हैं।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई जा रही है। एटीवीएम के माध्यम से रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। प्रमुख स्टेशनों पर स्वचालित अनारक्षित टिकट वेंडिग मशीन टिकट काउंटर के आसपास स्थापित किए गए हैं।
कई स्टेशनों पर यह एटीवीएम टिकट घर के अलावा स्टेशन के प्रवेश परिसर में भी स्थापित किए गए हैं। जिससे यात्रियों को टिकट लेने और ट्रेन पकड़ने के बीच कम समय लगेगा। एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है। यह एटीवीएम 24 घंटे कार्य करती है। इस सिस्टम में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा चुनने की सुविधा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदने के लिए फैसिलिटेटर भी तैनात किए गए हैं। यात्री एटीवीएम से स्वयं टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं।
यात्रियों की ओर से बुकिंग कार्यालय से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर दिखने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई से किराए का भुगतान किया जा सकता है।
सोनपुर मंडल के बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सोनपुर, मानसी व नवगछिया रेलने स्टेशन पर 24 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध है। दानापुर मंडल के पटना, राजेन्द्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, दिलदारनगर, पटना साहिब, झाझा, बिहार शरीफ एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन पर भी 38 मशीन उपलब्ध है।
समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मधुबनी, नरकटियागंज एवं सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर 29 मशीन है। धनबाद मंडल के धनबाद, कोडरमा, डालटनगंज, नेसुब गोमो, गढ़वा रोड, पारसनाथ एवं सिंगरौली स्टेशन पर 18 मशीन उपलब्ध है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड और भभुआ रोड स्टेशन पर 18 मशीन है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 27 2024, 10:17