/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz गत मंगलबार को क्रैश अल्केमिस्ट एविएशन का विमान को चांडिल डैम से नोसेन के टीम ने बाहर निकाली saraikela
गत मंगलबार को क्रैश अल्केमिस्ट एविएशन का विमान को चांडिल डैम से नोसेन के टीम ने बाहर निकाली

सरायकेला : जिला के सुवर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना से बने चांडिल डैम जलाश्य के अंदर बीते मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे चांडिल डैम में गिरी अल्केमिस्ट एविएशन का विमान को आज सोमबार को भारतीय नोसेना की टीम सातवें दिन रात 12 बजे बाहर निकाली.

 सोमबार की सुबह साढ़े दस बजे भारतीय नोसेना की टीम चांडिल डैम के अंदर घुसी. विमान नीमडीह के कोयलागढ़ स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर (जो अभी जलमग्न है) के पास बनगोड़ा गांव में मिली. 

उक्त स्थान को रविवार को ही टीम ने चिन्हित कर ली है. रविवार को नोसेना की टीम ने एक तीन फीट का मालवा बरामद कर बाहर लाई है. करीब 12 घंटे के अथक प्रयास के बाद भारतीय नोसेना की टीम को सफलता मिली.

ऐसे निकाला गया 40 फिट गहरी पानी के अंदर से विमान

सोमबार को चिन्हित लोकेशन में पहुंच कर नोसेना की टीम विमान वजन से अधिक क्षमतायुक्त लाल (गैस गुब्बारा) को लायेगी. नोसेना की टेक्निकल टीम चांडिल डैम की गहराई में जाकर विमान को चारों ओर से रस्सी से बांध कर गुब्बारे के सहारे 12 घंटा के मशक्कत बाद धीरे धीरे घटना स्थल से करीब 10 से 12 किमी जलाश्य के गहरी पानी से चांडिल डैम नोका बिहार पर्यटक स्थल चांडिल डैम तक लाई.

चांडिल ब्रेकिंग: सोनारी से उड़ान भरने के बाद क्रैश विमान का मलवा नेवी के टीम ने चंडील डैम से ढूंढ निकाला,

चांडिल डैम जलाशय में मंगलवार की घटना ट्रेनी प्लेन क्रेश विमान को पानी के गहराई से बाहर निकला गया। जल्द चांडिल नौका बिहार में उस क्रैश प्लेन लाने की तैयारी में जुटे नेवी के टीम ।छः दिनो के कठिन परिश्रम के बाद इस लापता विमान को निकला जा सका.

इसके लिए पिछले एक सफ्ताह से नेवी और एनआरडीएफ के टीम लगे हुए थे. पहले इस विमान के पायलट और ट्रेनी पायलट का शव निकला गया, काफी मशकत के बाद शव को खोज निकला गया.और आज क्रैश विमान को निकला जा सका.

दलमा ग्राम सभा सुरक्षा मंच एवं सयुक्त ग्राम सभा मंच की बैठक,वन विभाग के गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

सरायकेला:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय सालतोल (आसनबनी) के प्रगाण में दलमा ग्राम सभा सुरक्षा मंच एवं सयुक्त ग्राम सभा मंच के तत्वाधान में बैठक हुई.

यह बैठक गिडू मांझी की अध्यक्षता में हुई जिसमे ईको सेंसिटिव जॉन में वन विभाग की उदासीन नीतियों के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया.

मौके पर सुकलाल पहाड़िया,अनूप महतो, रूपाई मांझी,जागरण पाल, राजा राम मुर्मू,सत्य नारायण मुर्मू,दुलाल सिंह,गुरु चरण कर्मकार, करमु मार्डी, राधाकृष्ण सिंह मुंडा इत्यादि उपस्थित थे।

पिलिद जंगल के सड़क किनारे एक हाथी डेरा, सड़क पर आवागामन करने बालों के लिए बढ़ा खतरा

सरायकेला : चांडिल बन क्षेत्र के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के पिलिद जंगल के सड़क किनारे एक हाथी डेरा डाला हुआ है.

जिसे टीकर से सिल्ली जाने वाले मार्ग शाम ढलते खतरा बढ़ गया है. वीरडीह गांव स्थित डोमडा नदी के किनारे 25/30 हाथी डेरा डाला हुआ ।जिसे उस क्षेत्र दर्जनों गांव के ग्रामीण भयभीत है।

पीएम के मन की बात में 10 बातों पर चर्चा की,भाजपा नेताओं ने सुनी उनकी बात


 वसरायकेला : भाजपा झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ० जटा शंकर पाण्डेय ने आज मानगो के शांकोसाई में प्रधान मंत्री के 113वे मन की बात को सुना. श्री पाण्डेय आज के मन की बात की काफ़ी सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कई महत्व पूर्ण मुद्दों की चर्चा की. जैसे 

1.देश की दशा बदल रहे स्टार्ट अप की चर्चा करते हुए उन्होंने झाबुआ जिले के सफाई कर्मियों की सराहना की

 2 उन्होंने कहा कि परिवार वादी राजनीती नई प्रतिभायो का दमन करती है। 

3 - उन्होंने कहा कि बिना राजनितिक पृष्ठ भूमि वाले लोग भी अब राजनीती में हिस्सा ले सकते है। 

4 स्पेस टेक स्टार्ट अप गैलेक्सी आई की भी चर्चा की , 

5 उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान ने आजादी के प्रति नये उत्साह का संचार किया. 

6, उन्होंने मनुष्य का जानवरो के प्रति प्रेम की चर्चा करते मेघालय के जनजातीय समुदाय की चर्चा की।  

7 उन्होंने बिकसित भारत अभियान की बिस्तार से चर्चा की.

 8 उन्होंने कहा कि पिछले साल आज के ही दिन चंद्रयान 3 का प्रक्षेपन हुआ था ।

9 उन्होंने पर्यावरण सरक्षण की विस्तार से चर्चा की, 

10 उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के रहन सहन की भी चर्चा की गया।

शिक्षित बेरोजगार ऑटो एशोसियेशन नीमडीह मंडल की बैठक संपन्न


सरायकेला : नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र  के रघुनाथपुर डाक बंगला परिसर में शिक्षित बेरोजगार ऑटो एशोसियेशन नीमडीह मंडल की बैठक संघ के अध्यक्ष डब्लू मार्डी की अध्यक्षता में की गयी। 

बैठक में मुख्य रूप से ऑटो एशोसियेशन चांडिल अनुमंडल के अध्यक्ष आकाश महतो शामिल हुयें। 

बैठक को संबोधित करते हुयें आकाश महतो ने कहा कि टेंपू संघ को बनायें हुयें तीन वर्ष से अधिक हो गया है। अब जरूरत है संगठन की मजबूती के लिये संगठन की पुनर्गठन एवं विस्तार करने की। आज उसी के निमित टेंपू संघ नीमडीह मंडल कमिटी को भंग कर कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से पुनः अध्यक्ष डब्लू मार्डी को चुना गया। साथ ही उपाध्यक्ष लंबोधर प्रामाणिक, आनंदी प्रामाणिक, गांधी महतो, गौर सिंह 

सचिव प्रकाश दास 

 सह सचिव मंगल मोदी, सुभाष रोहिदास, कोषाध्यक्ष उत्तम नाग 

सह कोषाध्यक संजय गोप 

मीडिया प्रभारी राशु रुहिदास को बनाया गया।

इस बैठक में तपन नाग, निखिल गोराई, रघुनाथ महतो, पटल महतो, फलारी रजक, बगांबर कालिंदी, दिनेश मर्दाना समेत सेंकड़ों टेंपू चालक मौजूद थें।

जमशेदपुर से उड़े विमान दुर्घटना के बाद उसका मालवा चंडील डैम में मिला,चल रहा है गहरे पानी से निकलने का प्रयास

सरायकेला ब्रेकिंग : अलकेमिस्ट एविएशन प्रा.लि. के ट्रेनी प्लेन क्रेश होने के बाद पिछले पांच दिनों से उसका मलवा ढूंढा जा रहा था. ताज़ा सूचना के अनुसार अब मलवा का पता चल गया क्रेश विमान चंडील डैम के गहरे म पानी में है जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

बताया जाता है कि चांडिल डैम बहुद्देशीय परियोजना से बने डैम जलाशय के ऊपर प्रतिदिन ट्रेनी एयरक्राफ्ट आसमान में उड़ता हुआ नजर आता था। मंगलबार को अंतिम उड़ान जमशेदपुर सोनारी हवाई अड्डा से ट्रेनी उड़ान भरने के बाद चांडिल जलाश्य के आसपास उड़ान भरा था। दोनो पायलट द्वारा घटना के पूर्व पानी के ऊपर ट्रेनी विमान को लेकर कुछ करतब कर रहा था।

 प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दो बार पानी से सटकर उड़ान भरने में सफल रहा था, ओर सफलता भी मिला। तीसरी बार प्रयास करने के दौरान पानी के अंदर समा गया। पांच दिन काफी प्रयास करने के बाद आज दो बजे नेवी के टीम द्वारा 40 फिट पानी के नीचे मिलने का दावा । प्लेन क्रेश की घटना वहां हुआ जहाँ प्राचीन कालीन शिव मंदिर कोयलागोड़ धाम में पंचममुखी शिवलिंग विराजमान है।

देव स्थल के पास से क्रेश ट्रेनी प्लेन मौज़ूद है

विगत मंगलबार से नेवी का टीम डैम जलाश्य में उस जगह पहुंचने प्रयास किया जहां ट्रेनी प्लेन क्रेश हुआ है.

सरायकेला :विधायक सविता महतो ने तारकुआं निवासी का टीएमएच से कराया 41 हाजार का बील माफ


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के रुदीया पंचायत अंतर्गत तारकुआं निवासी चंदना सिंह सरदार का पेट में एप्रेनटीक्स की समस्या होने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। इस दौरान वे स्वास्थ्य हुए और इलाज के दौरान उनका अस्पताल में बकाया बिल काफी हो गया। 

परिजनों ने कुछ बिल चुकाने के बाद बाकी बचे शेष बील चुकाने में असमर्थता जताते हुए जगदीश सिंह सरदार ने विधायक सविता महतो को दिया। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर 41 हाजार रुपये का बील माफ करते हुए चंदना सिंह सरदार को अस्पताल से छुट्टी दिलाई। 

विधायक के इस नेक कार्य के लिए परिजनों ने विधायक सविता महतो का आभार व्यक्त किया। उक्त बात की जानकारी झामुमो केंद्रीय सदस्य सह आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

चंडील डैम पर विमान दुर्घटना : दुर्घटना ग्रस्त विमान का मलवा नहीं मिला, तलाश जारी,


सरायकेला : पिछले दिन सोनारी से उड़े विमान को लापता होने के बाद चंडील डैम से दो पायलट का शव बरामद हुआ, लेकिन विमान का मलवा अभी तक नहीं मिला.इस बीच इस दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा है कुछ लोग इस दुर्घटना को दैवीय प्रकोप मान रहे हैं तो कुछ लोग पायलट के लापरवाही के कारण हादसा मान रहे हैं.

 घटना के दिन प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि विमान डेम के पानी के पास से दो बार पानी को छूते हुए ऊपर उड़ा, तीसरे बार उक्त विमान पानी में गिरा तो पायलट द्वारा नहीं संभाल पाया.

इस घटना को लेकर कुछ लोग यह मान रहे कि यह किसी मंदिर से टकराया जिसके कारण यह हादसा हुआ.

इस घटना को लेकर जितनी बात उतनी चर्चा हो रही है. घटना को लेकर क्रैश विमान का मलवा नहीं मिली है, जिसकी तलाश जारी है.

सरायकेला : चंपई सोरेन ने शक्ति प्रदर्शन कर मांगा जनता से समर्थन, राजनीतिक विरोधियों को चंपाई की दो टूक।


सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होकर चंपाई सोरेन ने समर्थक और जनता के समर्थन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। नए अध्याय यात्रा के चौथे दिन चंपाई सोरेन गृह जिला सरायकेला मुख्यालय पहुंचे जहां समर्थकों को जुटाकर कर चंपाई ने राजनीतिक विरोधियों को अपने शक्ति का प्रदर्शन कराया।

सरायकेला पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान पहुंचने पर चपाई सोरेन का समर्थकों ने ढोल नगाड़े और जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। चंपाई की अगवाई में पूरा सरायकेला नगर खड़ा दिखा।अधिकांश झामुमो का झंडा ढोने वाले कार्यकर्ता भी चंपाई के इस नए अध्याय यात्रा कार्यक्रम में शामिल दिखे। 

सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को मंत्री चंपाई सोरेन और उनके समर्थकों ने संबोधित किया। इससे पूर्व मंच से जनता का समर्थन मांगा। जहां लोगों ने एक सुर में वीर तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे को बुलंद किया।

टाटा कंपनी -मिलिट्री मेरे हौसलों को नहीं रोक पाई तो राजनीतिक विरोधी क्या रोकेंगे

जनसभा को संबोधित करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि 40 साल पहले जब विधायक नहीं था तब टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर सबसे बड़े औद्योगिक करने की ईट से ईट बजा दी थी ।

तब टाटा कंपनी ने 50 लाख रुपए में मेरे हत्या का सौदा किया था। उनसे डरा नहीं और लड़कर हजारों मजदूरों को स्थाई नौकरी दिलाई ।जमीन के मामले में मिलिट्री फोर्स मेरे विरुद्ध खड़ी थी ,लेकिन अपार जन समर्थकों के साथ तीर धनुष से मिलिट्री के राइफलो को नीचे दिखाने का काम किया अपने संबोधन में चंपाई ने राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश दिया।

5 माह के बेहतरीन कार्यकाल को विपक्ष ने सराहा

चंपाई सोरेन ने जनसभा में कहा कि 5 महीने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहते हुए बेमिसाल काम कर दिखाएं जिसे लोग भूल नहीं सकते । 5 महीने में राज्य को विकास के पथ पर ले गया। भ्रष्टाचार मुक्त विभागों में कार्य हुए, राज्य से अपराध का ग्राफ काम हुआ।आदिवासी- मूलवाशियों के हितों में काम किया। यह शायद पार्ट अला कमान को पसंद नहीं आया इसलिए बेइज्जत कर कुर्सी से उतार दिया। लेकिन अब जनता के समर्थन से दोबारा मजबूत राजनीति करनी है ।

आयोजित कार्यक्रम को सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मंत्री के सहपाठी सी के गोराई ने भी संबोधित किया। मंच पर मंत्री के साथ ,मंत्री आप्त सचिव गुरुप्रसाद महतो, मंत्री पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, चंचल गोस्वामी,त्रिविक्रम सिंहदेव, मिथुन , लिपू महंती मौजूद थे जनसभा का संचालन विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने किया।