/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz BEML Recruitment 2024: बीईएमएल में आईटीआई एवं ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, 4 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई Delhincr
BEML Recruitment 2024: बीईएमएल में आईटीआई एवं ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, 4 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई


नई दिल्ली:- सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की ओर से आईटीआई ट्रेनी और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 4 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी बीईएमएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bemlindia.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में आईटीआई ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास कॉमर्शियल प्रैक्टिस/ सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा/ डिग्री होना चाहिए और साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 32/ 35/ 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 4 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में Current Recruitments में जाना है।

अब यहां भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

नए पेज पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।

इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

आज का इतिहास: 1982 में 26 अगस्त को ही नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया था


नयी दिल्ली : 26 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 2002 में 26 अगस्त के दिन ही दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में 10 दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू हुआ था। 

2013 में आज ही के दिन फिलीपीन्स में विकास सहायता कोष घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था।

1999 में 26 अगस्त के दिन ही माइकल जाॅनसन ने 400 मीटर दौड़ में वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया था।

1988 में आज ही के दिन म्यांमार अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंची थीं।

1982 में 26 अगस्त को ही नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया था।

1978 में आज ही के दिन जॉन पॉल रोमन कैथोलिक चर्च के पोप बने थे।

1977 में 26 अगस्त को ही जर्मनी के शहर म्यूनिख में 20वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी।

1920 में आज ही के दिन अमेरिका में महिलाओं को मताधिकार मिला था।

1541 में 26 अगस्त के दिन ही तुर्की के सुल्तान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया था।

1303 में आज ही के दिन अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर कब्जा कर लिया था।

26 अगस्त को जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

1964 में आज ही के दिन प्रसिद्ध साहित्यकार गीत, ग़ज़ल दिनेश रघुवंशी का जन्म हुआ था।

1972 में 26 अगस्त के दिन ही भारतीय हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध सहायक अभिनेता इंद्र कुमार का जन्म हुआ था।

1956 में 26 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध राजनेत्री और संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी का जन्म हुआ था।

1927 में आज ही के दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और स्वतंत्रता सेनानी बंसीलाल का जन्म हुआ था।

1910 में 26 अगस्त को ही भारत रत्न सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म हुआ था।

1891 में आज ही के दिन हिंदी साहित्य के महान् उपन्यासकार चतुरसेन शास्त्री का जन्म हुआ था।

1676 में आज ही के दिन ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री रॉबर्ट वालपोल का जन्म हुआ था।

26 अगस्त को हुए निधन

2012 में 26 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध अभिनेता और दूरदर्शन कलाकार ए. के. हंगल का निधन हुआ था।

1975 में आज ही के दिन प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दुस्तानी सेवादल के फाउंडर एन. एस. हार्डिकर का निधन हुआ था।

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को एक खास बैठक में शामिल होने के लिए भेजा निमंत्रण


नई दिल्ली:- पाकिस्तान और भारत के राजनीतिक संबंधों से हर कोई वाकिफ है भारत ने पड़ोसी मुल्क को हर मंच पर अलग-थलग करने का काम किया है। इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को एक खास बैठक के लिए निमंत्रण भेजा है। 

सीएचजी बैठक का निमंत्रण

दरअसल, पाकिस्तान अक्टूबर में सरकार के प्रमुखों के परिषद (सीएचजी) की मेजबानी करेगा। इसी बैठक के लिए शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है। पीएम मोदी के अलावा इस बैठक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दूसरे नेताओं को भी न्यौता भेजा गया है। बता दें कि पाकिस्तान 15-16 अक्टूबर को इस बैठक की मेजबानी करेगा। इसकी मेजबानी बारी-बारी से हर सदस्य देश के पास आती है।

क्या कोई मंत्री जाएगा पाक?

फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के रिश्ते जैसे चल रहे हैं उससे ये तो पक्का है कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी वहां नहीं जाएंगे। हालांकि, देखना ये होगा कि क्या भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई मंत्री या अधिकारी जाता है या नहीं।

कारगिल विजय दिवस पर मोदी ने दिया था संदेश 

कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने पाक को सीधा संदेश देते हुए कहा था कि पड़ोसी मुल्क ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। पीएम ने कहा था कि पाकिस्तान आंतकवाद फैलाकर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश करता है।

आज का इतिहास: 1975 में 25 अगस्त के दिन ही भारत पोलो विश्व विजेता बना था


नयी दिल्ली : 25 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 2018 में के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने जकार्ता ओलंपिक खेलों में रिकाॅर्ड प्रदर्शन कर गोल्ड हासिल किया था।

2012 में आज ही के दिन 82 वर्ष की उम्र में अमेरिकी एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग का निधन हुआ था। बता दें कि नील चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति थे।

2018 में आज ही के दिन भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने जकार्ता ओलंपिक खेलों में रिकाॅर्ड प्रदर्शन कर गोल्ड हासिल किया था। 

2012 में आज ही के दिन वोयेजर 1 सौरमंडल से बाहर अंत‍रिक्ष में प्रवेश करने वाला पहला मानवनिर्मित यान था। 

2011 में 25 अगस्त के दिन ही श्रीलंका सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया था।

2001 में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

1997 में 25 अगस्त के दिन ही मासूमा, इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति नियुक्त हुई थीं।

1988 में आज ही के दिन ईरान और इराक के बीच युद्ध के बाद सीधी बातचीत का दौर शुरू हुआ था।

1980 में 25 अगस्त के दिन ही जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ था।

1977 में आज ही के दिन सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरु हुआ था।

1975 में 25 अगस्त के दिन ही भारत पोलो विश्व विजेता बना था।

1963 में आज ही के दिन सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टालिन के सोलह विरोधियों को फांसी पर चढ़ाया गया था।

1917 में 25 अगस्त को ही ब्रिटिश इंडिया आर्मी में सेवाएं दे रहे 7 भारतीयों को पहली बार किग्‍स कमीशन मिला था।

1916 में आज ही के दिन टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को हराया था।

25 अगस्त को जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

1952 में आज ही के दिन अभिनेता और नेता विजयकान्त का जन्म हुआ था।

1948 में 25 अगस्त के दिन ही 11वीं लोकसभा की सदस्य लुईस इस्लेरी का जन्म हुआ था।

1926 में आज ही के दिन पांचवीं लोकसभा के सदस्य बाबूराव काले का जन्म हुआ था।

25 अगस्त को हुए निधन

2012 में आज ही के दिन ही चांद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का निधन हुआ था।

2008 में 25 अगस्त को ही प्रसिद्ध उर्दू कवि अहमद फ़राज़ का निधन हुआ था।

1867 में आज ही के दिन भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन हुआ था।

1819 में 25 अगस्त के दिन ही आविष्‍कारक जेम्‍स वॉट का निधन हुआ था।

नेपाल बस दुर्घटना में मारे गए 27 तीर्थयात्रियों के शव विशेष विमान से भारत लाए गए,मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये मुआवजे का एलान


दिल्ली:- काठमांडू। नेपाल में बस दुर्घटना में मारे गए सभी 27 तीर्थयात्रियों के शव को भारत भेज दिए गए। भारतीय वायुसेना का विशेष विमान 25 शवों को लेकर महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचा। वहीं बस चालक व सहायक के शव सड़क मार्ग से भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित उत्तर प्रदेश के महाराजगंज भेजे गए। वहां से इन्हें गोरखपुर ले जाया जाएगा।

शुक्रवार को मध्य नेपाल के तनहुं जिले के आंबूखैरेनी में हुए हादसे में बस तेज बहती मर्सयागंदी नदी में गिर गई थी। चालक व सहायक के अलावा इसमें सवार महाराष्ट्र के 27 तीर्थयात्री मारे गए थे, जबकि 16 अन्य घायल हो गए थे। ये सभी महाराष्ट्र से गए 110 तीर्थयात्रियों के जत्थे का हिस्सा थे और तीन बसों में सवार होकर पोखरा से काठमांडू जा रहे थे।

हादसे का कारण अभी ज्ञात नहीं

हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। भारतीय दूतावास के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और महाराष्ट्र के भुसावल से विधायक संजय सावकारे पीड़ितों की वापसी के लिए नियमित उड़ान से सुबह काठमांडू पहुंचे, जबकि भारतीय वायुसेना का विशेष विमान सीधे भरतपुर पहुंचा, जोकि यहां से लगभग 170 किलोमीटर दूर है।

मंत्री ने काठमांडू के अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात की और फिर एक घरेलू उड़ान से वे भरतपुर पहुंचीं। वहां से खडसे 25 शवों और 10 जीवित बचे लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना के विमान से भारत के लिए रवाना हुईं। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

नेपाल के पीएम ने जताया दुख

इस बीच, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उधर, विदेश मंत्रालय ने सड़क हादसे में अपने नागरिकों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि नेपाल में भारतीय दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारतीय दूतावास ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है।

भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बॉर्डर से हुए गिरफ्तार


दिल्ली:- बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज शम्सुद्दीन चौधरी माणिक देश छोड़कर भारत आने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें भारत के साथ लगती पूर्वोत्तर सीमा सिलहट से गिरफ्तार किया गया है। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने इसकी जानकारी दी। 

आधी रात तक बीजीबी चौकी पर रखा गया

बीजीबी मुख्यालय ने SMS के माध्यम से संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व अपीलीय डिवीजन जज शमसुद्दीन चौधरी माणिक को हिरासत में लिया है। वह सिलहट के कनाईघाट सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। अखबार प्रोथोम अलो ने शिविर के प्रभारी के हवाले से कहा कि माणिक को आधी रात तक बीजीबी चौकी पर रखा गया।

बांग्लादेश के हालात बदतर

सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत भाग गईं थी। तभी से बांग्लादेश के हालात बदतर बने हुए है। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली।

5 अगस्त से, अपदस्थ शासन के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है- उनमें से कई पर हत्या का आरोप भी है।बांग्लादेश की सेना ने पहले कहा था कि हसीना की अवामी लीग के कई सौ नेताओं और अन्य को छावनियों में शरण दी गई है क्योंकि उनकी जान को खतरा है।

हसीना मंत्रिमंडल के कई सदस्य गिरफ्तार

पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक और पूर्व प्रधानमंत्री के निजी क्षेत्र के मामलों के सलाहकार सलमान एफ रहमान को ढाका के मुख्य नदी बंदरगाह सदरघाट टर्मिनल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, वे कथित तौर पर एक नाव पर सवार होकर ढाका छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि हसीना के मंत्रिमंडल के कई सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस हिरासत में असम दुष्कर्म आरोपी के मौत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल


गुवाहाटी। असम के नागांव जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मुख्य आरोपित तफिकुल उर्फ तफज्जुल इस्लाम ने शनिवार सुबह पुलिस हिरासत से भागने के बाद तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई। अन्य दो आरोपित अभी भी फरार हैं।

शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति नहीं

इस बीच, आरोपित तफिकुल के गांव बोरभेटी के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह बैठक कर फैसला किया है कि तफिकुल के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गांव का कोई व्यक्ति उसके जनाजे में शामिल नहीं होगा। तफिकुल के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया है। घटना के विरोध में गांव की मस्जिद से मार्च भी निकाला गया।

पुलिस हिरासत से भागकर तालाब में कूदा आरोपी

नागांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्नील डेका ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपित तफिकुल को शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे हथकड़ी लगाकर उस स्थान पर ले जाया गया जहां कथित तौर पर अपराध किया गया था ताकि क्राइम सीन रीक्रियेट किया जा सके। इसी दौरान तफिकुल ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया और पुलिस हिरासत से भागकर तालाब में कूद गया। तलाशी अभियान शुरू किया गया और करीब दो घंटे बाद उसका शव बरामद किया गया। पुलिसकर्मी घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाबालिग से तीन लोगों ने किया था सामूहिक दुष्कर्म

धींग इलाके में गुरुवार शाम ट्यूशन से घर लौट रही नाबालिग को बीच रास्ते में घेर कर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। बाद में उसे राहगीरों ने सड़क किनारे एक तालाब के पास अचेतावस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। नाबालिग को धींग स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर उसे नागांव स्थित अस्पताल में शिफ्ट किया गया। लड़की की हालत स्थिर है।

कांग्रेस विधायक ने आरोपित की मौत पर उठाए सवाल

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस विधायक ने आरोपित की मौत पर उठाए सवाल उठाए हैं। तफिकुल का शव बरामद किए जाने के बाद कांग्रेस विधायक अब्दुर रशीद मंडल ने शनिवार को कहा, आरोपित से कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन सवाल उठता है कि पुलिस हिरासत में मौत कैसे हो जाती है।

भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर उसे सजा मिलनी चाहिए थी। मैं उसका समर्थन नहीं कर रहा, लेकिन इससे पुलिस के कामकाज पर सवाल उठता है। इस बीच, भाजपा नेता मानब डेका ने कहा, समस्या यह है कि कांग्रेस के नेता ऐसे लोगों के पक्ष में बोलते हैं। कांग्रेस को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

मिथिला के आचार को इस नन्द भाभी की जोड़ी ने देशभर में किया फेमस,"jha ji" अचार को बनाया बड़ा ब्रांड


भारतीय समाज में नंद-भाभी के रिश्ते को हमेशा से ही प्रेम और सहयोग का प्रतीक माना गया है। इस रिश्ते की ताकत और आपसी समझ का एक बेहतरीन उदाहरण है मिथिला की इस नंद-भाभी की जोड़ी, जिन्होंने मिलकर एक पारंपरिक व्यवसाय को देशभर में पहचान दिलाई। यह कहानी है "झा जी अचार" की, जिसने भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

बिहार के मिथिलांचल इलाके का नाम आते ही वहां की सुंदर मधुबनी पेंटिंग ही दिमाग में आती है। लेकिन इसके अलावा यहां बनने वाला अचार भी कम स्वादिष्ट नहीं है। सरसों के तेल के साथ, गर्मियों में आम का अचार तो सर्दियों में निम्बू और मिर्च का अचार यहां खूब लोकप्रिय है। इस इलाके में घर-घर में महिलाएं, अपने परिवार के लिए अचार बनाती हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी दो महिलाओं की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिन्होंने अचार को ही अपना बिजनेस बना लिया।

बिहार के दरभंगा शहर की 52 वर्षीया कल्पना और 51 वर्षीया उमा झा ने ‘झाजी’ नाम से ऑनलाइन अचार बिज़नेस की शुरुआत की है।

कल्पना कहती हैं, “बरसों से हम यह अचार बनाते आ रहे हैं। लोग हमें कहते हैं कि आप त्योहारों में भी मिठाई नहीं अचार भेजा करें। इसलिए जब बिज़नेस का ख्याल आया तो अचार ही दिमाग में आया।”

उन्होंने पहले 10 तरह के अचार के साथ काम की शुरुआत की थी और आज उनके पास 15 तरह के अचार हैं। जिनमें पांच तरह के आम के अचार, लहसुन, हरी मिर्च, गोभी, इमली की चटनी शामिल है। 

कैसे शुरू हुआ ‘JhaJi’ स्टोर 

कल्पना के पति भारतीय प्रशासनिक सेवा में थे, इसलिए उनका हमेशा एक शहर से दूसरे शहर में तबादला होता रहता था। लेकिन पति के रिटायर होने बाद, कल्पना ने अपने लिए समय निकालने की सोची। इस काम में उनके पति और बच्चों ने उनका पूरा साथ दिया। हालांकि, यह काम इतना आसान भी नहीं था। कल्पना कहती हैं, “कई लोगों ने कहा, ‘क्यों इस उम्र में मुसीबत पाल रही हो, अब तो तुम्हारे पति भी फ्री हैं। अब तुम्हें खूब घूमना चाहिए।’ लेकिन जब हम रिटायर होने के बाद दरभंगा स्थायी रूप से शिफ्ट हुए, तो मैंने काम करने का पक्का मन बना लिया।”

जब उन्होंने काम करने का फैसला किया तो उनके मन में अचार का ही ख्याल आया। क्योंकि यही वह काम था जिसे वह मन से करतीं थीं। 

इस काम में उनकी भाभी उमा झा ने साथ दिया। उमा दरभंगा में ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं और कल्पना की तरह ही अचार बनाने की शौक़ीन हैं। 

उमा ने बताया, “हम पारम्परिक बिहारी तरीके से अचार बनाते हैं। सास और माँ की सिखाई रेसिपी के अनुसार हम धूप में सुखाकर अचार तैयार करते हैं। हमारे घर का अचार लोगों को खूब पसंद आता था। मेरे स्कूल में भी सभी टीचर मुझसे अचार मांग-मांग कर खाते हैं। और जब कल्पना ने मुझसे पूछा कि आप मेरे साथ बिज़नेस में साथ देंगी? तो मैंने झट से हां कर दी।”

वह कहते हैं न, एक से भले दो, तो इस तरह इस ननद-भाभी की जोड़ी ने भी साथ में मिलकर काम करना शुरू कर दिया। 

उन्होंने अक्टूबर 2020 में बिज़नेस के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद जून, 2021 में ‘JhaJi’ स्टोर की ऑनलाइन शुरुआत हो गई। कल्पना के बेटे मयंक ने ऑनलाइन मार्केटिंग आदि का काम संभाला। 

उनका अचार, सिरका प्रिजर्वेटिव के बिना तैयार किया जाता है। जिसे तैयार करने में लगभग एक हफ्ते का समय लगता हैं। वह एक बार में तक़रीबन एक हजार किलो आचार तैयार करती हैं।

अचार को 250 ग्राम के जार में पैक किया जाता है। हर अचार की कीमत अलग-अलग होती है। उनका सबसे महंगा अचार लहसुन का है। 250 ग्राम के लहसुन अचार के पैकेट की कीमत 299 रुपये है। 

अचार का यूनिट डालने की तैयारी 

‘JhaJi’ स्टोर के दो महीने में ही दो हजार ग्राहक बन गए थे। वहीं पिछले दो महीने से, उन्हें बल्क में 500 किलो के ऑर्डर्स भी मिल रहे हैं। कल्पना ने कहा कि उन्हें मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और पश्चिम बंगाल से खूब ऑर्डर्स मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में वह बेंगलुरु और मुंबई में वेयरहाउस भी खोलने वाले हैं, ताकि ज्यादा ऑर्डर्स की समय से डिलीवरी हो सके। 

कल्पना ने बताया, “अभी तो हम अपने घर से ही काम करते हैं, लेकिन गर्मियों में जब ज्यादा आम का अचार बनाना होगा तब हमें ज्यादा जगह की जरूरत होगी। इसलिए हम नया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट डालने वाले हैं।”

उनके बिहारी अचार को देश ही नहीं, विदेश में भी पसंद किया जाता है। कल्पना की बेटी न्यूयॉर्क में रहती हैं और सालों से वह यहां से अचार ले जाकर, वहां अपने दोस्तों को खिला रही हैं। इस तरह कल्पना को पूरी उम्मीद है कि विदेश में भी उनका बिज़नेस खूब चलेगा। हालांकि, वह अभी वर्ल्डवाइड डिलीवरी नहीं कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही वे इस पर भी काम करने वाले हैं। 

JhaJi’ स्टोर शुरू करने के लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग और सामान के लिए तक़रीबन 10 लाख का निवेश किया था। फिलहाल उनका टर्नओवर छह लाख रुपये है।  

कल्पना अचार बनाने में आज भी अपनी 85 वर्षीया माँ की मदद लेती रहती हैं। वहीं ग्राहकों से मिले इस प्यार से कल्पना और उमा बहुत खुश भी हैं। 

अंत में कल्पना कहती हैं, “हमारे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि लोगों को हाथ का बना अचार पसंद आ रहा है।”

आज का इतिहास:1600 में आज ही के दिन सूरत के तट पर पहुंचा था ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’

 नयी दिल्ली : 24 अगस्त का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1600 में 24 अगस्त के दिन ही ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’ सूरत के तट पर पहुंचा था।

2021 में आज ही के दिन टोक्यो पैरालंपिक खेलों का आगाज हुआ था।

2011 में 24 अगस्त के दिन चीन के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के उद्गम स्थल का पता लगा लिया है।

2009 में आज ही के दिन वेनेजुएला की स्टेफेनिया फर्नांडिस मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं।

2008 में 24 अगस्त के दिन ही पेइचिंग ओलंपिक का समापन हुआ था।

2008 में आज ही के दिन ही बीजिंग में 29वें ओलंपिक का समापन हुआ था।

2006 में 24 अगस्त के दिन ही अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने प्लूटो (यम) का ग्रह का दर्जा खत्म किया था।

2004 में आज ही के दिन फिलिस्तीनियों को अहिंसा का पाठ पढ़ाने अरुण गांधी रामल्ला पहुंचे थे।

1995 में आज ही के दिन उत्तरी अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज 95 की आम जनता के लिए शुरुआत की थी।

1991 में 24 अगस्त के दिन ही यूक्रेन सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना था।

1974 में आज ही के दिन फखरुद्दीन अली अहमद भारत के पांचवें राष्ट्रपति बने थे।

1969 में 24 अगस्त के दिन ही वीवी गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति बने थे।

1914 में आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध में जर्मन सेना ने नैमूर पर कब्जा किया था।

1814 में 24 अगस्त के दिन ही ब्रिटिश कर्मियों ने व्‍हाइट हाउस को आग के हवाले कर दिया था।

1690 में आज ही के दिन जॉब चारनॉक को कलकत्ता (अब कोलकाता) में आकर बसे थे।

1600 में 24 अगस्त के दिन ही ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’ सूरत के तट पर पहुंचा था।

24 अगस्त को जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

1997 में आज ही के दिन भारत की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का जन्म हुआ था।

1912 में 24 अगस्त के दिन ही आधुनिक राजस्थान के सर्वाधिक प्रसिद्ध प्रकृति प्रेमी कवि चंद्रसिंह बिरकाली का जन्म हुआ था।

1911 में आज ही के दिन भारत की महिला क्रांतिकारियों में से एक बीना दास का जन्म हुआ था।

1908 में 24 अगस्त के दिन ही स्वतंत्रता सेनानी राजगुरु का जन्म हुआ था।

1888 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता बालासाहेब बाल गंगाधर खेर का जन्म हुआ था।

1872 में 24 अगस्त के दिन ही लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के सहयोगी पत्रकार और मराठी साहित्यकार नरसिंह चिन्तामन केलकर का जन्म हुआ था।

1833 में आज ही के दिन गुजराती भाषा के युग प्रवर्तक माने जाने वाले रचनाकार नर्मद का जन्म हुआ था।

24 अगस्त को हुए निधन

2015 में 24 अगस्त के दिन ही अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी और कोच चार्ली कॉफी का निधन हुआ था।

2014 में आज ही के दिन हॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता सर रिचर्ड एटनबरा का निधन हुआ था।

1968 में 24 अगस्त के दिन ही आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान राधाकमल मुखर्जी का निधन हुआ था।

1925 में आज ही के दिन प्रमुख समाजसुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का निधन हुआ था।

सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन शुरू



नई दिल्ली:- सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (Cooking Knowing) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी।

भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से SCI की ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

क्या है पात्रता

इस भर्ती में आवेदन के के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th/ मैट्रिक उत्तीर्ण किया हो और साथ ही पाक कला (Cooking/ Culinary Arts) में 1 वर्षीय डिप्लोमा एवं तीन वर्ष का कुकिंग का अनुभव होना चाहिए।

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये निर्धारित है वहीं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

सेलेक्शन प्रॉसेस

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएंगे। अंत में उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। रिटेन टेस्ट 100 अंकों के लिए, प्रैक्टिकल स्किल टेस्ट 70 अंकों के लिए एवं इंटरव्यू 30 अंकों के लिए होगा।