/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रेस्क्यू ऑपरेशन कर कुएं में गिरे सांडों को सुरक्षित निकाला गया kamlesh mehrotra
रेस्क्यू ऑपरेशन कर कुएं में गिरे सांडों को सुरक्षित निकाला गया
लहरपुर सीतापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर में वर्चस्व की जंग को लेकर लड़ रहे दो सांड कुएं में गिरे, फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर में  गांव में वर्चस्व की जंग को लेकर दो सांडों के मध्य भयंकर युद्ध हो गया, और लड़ते-लड़ते गांव में बने कुएं के अंदर गिर गए, सांडों के कुएं में गिरने की, सूचना पर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, और उन्होंने सांडों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे उसके उपरांत ग्रामीणों ने सांडों के कुएं में गिरने की सूचना दमकल विभाग को दी, सूचना पर हंसराज सिंह व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया और ग्रामीणों की सहायता से कुएं में पानी भरकर दोनों सांडों का रेस्क्यू ऑपरेशन कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाहर निकलने पर दोनों सांड मौके से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में बने कुएं में जगत न होने के कारण साँड़ कुएं के अंदर गिर गए थे और लगभग 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत ग्रामीण व दमकल विभाग की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया, ग्रामीणों ने दमकल विभाग के सराहनीय प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की।

बुजुर्ग व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद
लहरपुर सीतापुर स्थानीय लहरपुर गेट के निकट स्थित ईदगाह के निकट एक अज्ञात बुजुर्ग 60 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ देखकर किसान नेता अजीत वर्मा ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पलिस ने आसपास के लोगों से शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर शव की फोटो वायरल कर शिनाख्त का प्रयास किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मृतक मृतक की शिनाख्त कालिया पुत्र सुंदर ग्राम रंगवा रौशीपुर के रूप में हुई है , उसके परिवार में कोई न होने के कारण इधर उधर भटकता रहता था शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
बकाया विद्युत बिल वसूलने के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में विद्युत बकाया बिल जमा कराने के उद्देश्य से रविवार को अधिशासी अभियंता विसवां संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक जागरूकता अभियान क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में चलाया गया जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया विद्युत बिल जमा करने की अपील की गई। इस मौके पर एक विशेष चेकिंग अभियान उपखंड अधिकारी रामाज्ञा , अवर अभियंता अभिनव शुक्ला व और अवर अभियंता ताल गांव विजय पकाश के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई एवं दस विद्युत उपभोक्ताओं के स्वीकृत भार से अधिक भार उपयोग करते पाए जाने वाले उनके भार को बढ़ाया गया एवं जिन उपभोक्ताओं के मीटर घरों के अंदर लगे थे उन्हें बाहर किया गया व तीन विद्युत उपभोक्ता के द्वारा के द्वारा बिजली चोरी करने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई ,दो उपभोक्ताओं के मीटर में स्टोर रीडिंग पाए जाने पर कार्रवाई की गई। इस मौके पर विद्युत कर्मियों ने घूम घूम कर विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया और अपील की कि आप सभी लोग अपने बिलों का नियमित भुगतान करें एवं बकाया बिलों को नियमित भुगतान के साथ किस्तो में भुगतान करें जिससे आप सभी को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके । उपखंड अधिकारी रामाज्ञा ने राष्ट्रीय हित में बिजली बचाने एवं विद्युत चोरी रोकने में सहायता करने की अपील की। इस मौके पर भारी संख्या में विद्युत कर्मी उपस्थित थे।
बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को किया सीज
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम मुस्काबाद में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई 12 वर्षीय बच्ची की मौत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को क्लीनिक को किया सीज। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी कमल किशोर ने बुखार आने पर अपनी पुत्री रूपा उम्र 12 वर्ष को गांव के निकट मुस्काबाद में अवैध रूप से संचालित रामस्वरूप फार्मा क्लीनिक पर भर्ती कराया था जहां अच्छा इलाज न होने पर हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे और डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया था। खबर प्रकाशन होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम में डॉ आदित्य सिंह, फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता ने उक्त क्लीनिक की जांच की आवश्यक प्रपत्र न मिलने पर उसको सीज कर दिया। इसी क्रम में ग्राम जगमालपुर में चल रहे एक क्लीनिक से आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर नोटिस दी गई।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का किया मंचन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के बी.एन.इंटर कॉलेज सिगनापुर में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं कृष्ण लीला का भव्य मंचन किया गया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण की भूमिका राधा शुक्ला व खुशबू ने राधा की भूमिका का अभिनय कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया, कार्यक्रम में सखी की भूमिका का मंचन तनु सिंह ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती आकांक्षा, श्रीमती लालती देवी तथा सीमा यादव के द्वारा तैयार की गई। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को विद्यालय के प्रवक्ता रामफूल मिश्र ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मनमोहक वर्णन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंकज मिश्रा, राजकमल शुक्ला कमलेश सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, अनुपम वर्मा पंकज दीक्षित सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय के इंचार्ज प्रिंसिपल खुशीराम ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया।
गंदे पानी कीचड़ के चलते सड़कों पर चलना दूभर
लहरपुर सीतापुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत अगंरासी के ग्राम मदारपुर के ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी परसेंडी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के सभी मार्गों पर कीचड़ एवं जलभराव है जिसके चलते गांव के मार्गों पर पैदल चलना भी दूभर है गांव की सभी नालियां चोक है, और विगत 3 वर्षों से कोई भी सफाई कर्मी गांव में सफाई करने नहीं आया है जिसके चलते गांव में मच्छरों, सांपों व कीटों का प्रकोप बढ़ गया है और गांव में भारी संख्या में लोग बीमारियों से ग्रसित हैं ग्रामीणों ने साफ सफाई के साथ साथ नालियों एवं रास्तो के निर्माण कराने की मांग की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से पुनीत कुमार पांडेय, राजेंद्र प्रसाद मौर्य प्रेमचंद मौर्या प्रहलाद कनौजिया इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत, रामगोपाल सिया राम प्रवीण कुमार शिवराम मिश्रा कौशल किशोर प्रेम नारायण राम किशोर बृजेश कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
हाई लॉस फीडरों पर चलाया गया सघन विद्युत जांच अभियान
लहरपुर सीतापुर हाई लॉस विद्युत फीडरों पर लॉस काम करने के उद्देश्य से चलाया गया विद्युत चेकिंग अभियान। अवर अभियंता विद्युत अमरिश कुमार वर्मा ने बताया कि, बिस्वां खंड के अंतर्गत समस्त उप केंद्रों के अंतर्गत आने वाले गांव अकबरपुर, मोहिउद्दीनपुर, गोवर्धनपुर, मानपुर, परसेंडी सहित विभिन्न गांवों में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 22 विद्युत उपभोक्ता विद्युत चोरी करते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है, 51 उपभोक्ता स्वीकृत भार से अधिक भार चलाते हुए पाए गए जिनका भार बढ़ाया जा रहा है, 20 उपभोक्ता गलत विधा में विद्युत का उपयोग कर रहे थे जिनका विधा परिवर्तन किया गया। उन्होंने बताया कि 40 बकायदारों के संयोजन काटे गए एवं 15 विद्युत उपभोक्ताओं के 5 वर्ष से अधिक बकाया होने पर मीटर उतार कर पी डी की गई। सघन विद्युत चेकिंग अभियान को लेकर अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि, विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में वायरल फीवर के प्रकोप पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के डॉ राकेश ने 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की उन्होंने बताया कि मरीजों की वायरल फीवर जुखाम व मलेरिया की जांच की गई है। ग्राम प्रधान राजकुमार गौतम ने बताया कि क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप फैला हुआ है और भारी संख्या में लोग वायरल फीवर से पीड़ित है इसीलिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर प्रभावित मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई।
विद्युत पोल में करंट आने से भैंस की दर्दनाक मौत
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोंसरी में बिजली के खंभे में करंट उतरने से एक मवेशी की दर्दनाक मौत। जानकारी के अनुसार केशव शरण यादव पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम सोंसरी ने विद्युत उपखंड अधिकारी व कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देखा आरोप लगाया है कि सोमवार को उसने अपनी भैंस चरने के लिए खोली थी और मेरी भैंस चरते-चरते पंचायत भवन व स्कूल के बीच में लगे बिजली के खंभे के पास चली गई, जहां पर बिजली के खम्भे में करंट आ रहा था और करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि उसकी भैंस 80 हजार कीमत की थी। इस संबंध में अवर अभियंता विद्युत ग्रामीण अभिनव शुक्ला ने बताया कि, प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।
चोरी से काटे गए आठ यूकेलिप्टस के पेड़
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निम्बौरी में चोरी से काटे गए यूकेलिप्टिस के पेड़, पीड़ित पेड़ मालिक ने पुलिस से की शिकायत। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निम्बौरी निवासी राजेश कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद वर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव में ही मेरी बाग है जिसमे लगे 8 मोटे युकेलिपटिस के पेड़ो को रविवार की रात को गांव के ही एक व्यक्ति और एक अन्य निवासी ग्राम रावल अंदेशर ने रातों रात चोरी से काटकर लिया है। पीड़ित के अनुसार चोरी से काटे गए पेड़ों की कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।