/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz सीसीएल कर्मी ने घर के अंदर फंदे से झूल कर की आत्महत्या कई दिनों से था गायब
सीसीएल कर्मी ने घर के अंदर फंदे से झूल कर की आत्महत्या कई दिनों से था गायब
By - मनोज गर्ग बोकारो - जिला के बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत 53 वर्षीय रतिराम मांझी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना के टीसी कॉलोनी मे क्वार्टर नंबर 78 मैं रहता था। जानकारी के अनुसार गोविंदपुर परियोजना में मजदूर के पद पर कार्यरत था रतिराम मांझी।


      पड़ोसी चैता मांझी ने बताया कि रतिराम मांझी सोमवार से ही घर से बाहर नहीं निकला था और उसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिल रहा था घर के अंदर बंद खिड़की के सुराग से देखने पर दिखाई दिया घर के पहले कमरे में ही फंदे से झूल रहा था जिसकी जानकारी तत्काल बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को दी गई पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जांच के क्रम में अवर निरीक्षक दीपक पासवान और मनोज कुमार सिंह मृतक का दरवाजा किसी तरह खुलवाकर शव को नीचे उतरवाया और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया।

         मृतक अपने आवास में अकेला ही रहता था वह रामगढ़ जिला के केदला स्थित घाटों का रहने वाला था घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि दीपक रजक, के वार्ड सदस्य तालेसरी देवी, आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम, चंद्रिका रजक शाहिद काफी संख्या में लोग जमा हो गए अवर निरीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दिया गया है उनके पहुंचने पर शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा।
प्रतिबंधित पशु के वध की तैयारी में एक गिरफ्तार
By -  मनोज गर्ग बोकारो - पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुयी कि ग्राम-इस्लामपुर में प्रतिबंधित गो-वंशीय पशु का मांस तैयार करने हेतू वध करने की तैयारी की जा रही हैं। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल के द्वारा सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई करते हुए ग्राम इस्लामपुर अंतर्गत एकबाल अंसारी के खंडहर नुमा घर के पास से सफेद एवं काला रंग का एक गाय को वध होने से बचाया गया एवं 53 वर्षीय एक व्यक्ति सिराजुद्दीन अंसारी को बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसने अपना अपराध स्वीकार की तथा वध कर मांस तैयार करने में प्रयुक्त होने वाले औजारो एवं अन्य सामानो को इनके निशानदेही पर बरामद किया गया। साथ ही इस सबंध में बालीडीह थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया हैं एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियो का पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी की कारवाई की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सिराजुद्यीन अंसारी के पास से पशु सहित पशु वध की कई औजार बरामद किया गया है ,इस छापामारी दल में बालीडीह पुलिस निरीक्षक सह थाना, नवीन कुमार सिंह,माराफारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आजाद खान,पुलिस अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे ।