जम्मू-कश्मीर चुनावःबीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट?
#jammu_kashmir_vidhan_sabha_chunav_bjp_releases_list_of_44_candidates
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में पहले चरण के लिए 15 दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम का कटा पत्ता
बीजेपी की पहली लिस्ट में हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह को टिकट नहीं मिला है। निर्मल सिंह ने साल 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वहीं, कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। हालांकि, अटकलें हैं कि कविंद्र गुप्ता के नाम का ऐलान अगली लिस्ट में किया जा सकता है।
10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे
लोकसभा चुनावों में जहां बीजेपी के पास कश्मीर में कोई उम्मीदवार नहीं था, वहीं बीजेपी ने घाटी की 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार देकर खेल रोचक बना दिया है। बीजेपी ने पम्पोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा से सोफी युसूफ, इंदरवल से तारिक कीन, बनिहाल से सलीम भट्ट, अनुसूचित जनजाति की सीट गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, बुधल (अनुसूचित जनजाति) से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी (अनुसूचित जनजाति) से मोहम्मद इकबाल मलिक, सूरनकोटे (अनुसूचित जनजाति) से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अनुसूचित जनजाति) से मुर्तजा खान को टिकट दिया है।
लिस्ट में एकमात्र महिला उम्मीदवार
वहीं बीजेपी की लिस्ट में एकमात्र महिला उम्मीदवार किश्तवाड़ से शगुन परिहार हैं, जबकि श्रीमाता वैष्णो देवी सीट से रोहित दुबे को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। बीजेपी ने नगरोटा से डॉ देविंदर सिंह राणा को टिकट दिया है। राणा, फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
कश्मीर घाटी में 2 कश्मीरी पंडितों को टिकट
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 2 कश्मीरी पंडितों को भी टिकट दिया है और इस चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने शंगस-अनंतनाग पूर्व सीट से वीर सराफ को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया है।







Aug 26 2024, 12:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.2k