रजनीकांत ने ऐसा क्या कहा, जिससे तमिलनाडु की सियासत में मचा बवाल
#rajnikanthspeechondmkleaders
सुपरस्टार रजनीकांत के एक भाषण से तमिलनाडु की सियासत में बवाल मच गया है। रजनीकांत ने एक किताब के विमोचन के मौके पर वरिष्ठ नेताओं के राजनीति में कुर्सी से चिपके रहने को लेकर एक बयान दिया था। इतना ही सुपरस्टार ने इसके लिए सीएम एमके स्टालिन की तारीफ भी की थी। रजनीकांत ने ऐसे विषय को छेड़ा है, जो बहस का मुद्दा तो है। जाहिर है, ऐसे में विवाद तो बढ़ेगा ही।
दरअसल 24 अगस्त को एक पुस्तक विमोचन समारोह में रजनीकांत ने इशारों में कहा कि डीएमके में कुछ ऐसा नेता हैं जो अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं हैं। नए नेताओं के लिए रास्ता देने को तैयार नहीं है। रजनीकांत ने कहा, मुझे एक चीज बहुत हैरान करती है। स्कूल में नए स्टूडेंट्स को हैंडल करना कोई मुश्किल का काम नहीं होता लेकिन पुराने छात्रों (वरिष्ठ नेताओं) को संभालना बहुत कठिन है। यहां (डीएमके में) बहुत पुराने छात्र हैं। ये आम छात्र नहीं हैं। ये सभी असाधारण हैं। ये सभी रैंक होल्डर हैं और और कह रहे हैं कि क्लास नहीं छोड़ेंगे। खासकर दुरई मुरुगन को केस ले लीजिए। यदि हम उनसे कुछ कहेंगे तो वो जवाब देंगे कि गुड। लेकिन हम समझ नहीं पाएंगे कि ये उन्होंने ये बात प्रसन्नता में कही है या फ्रस्ट्रेशन में बोली है।
रजनीकांत ने की स्टालिन की तारीफ
लगे हाथों रजनीकांत ने स्टालिन की तारीफ भी कर दी। उन्होंने कहा कि स्टालिन सर की यहां पर तारीफ करूंगा क्योंकि पता नहीं कैसे वो सारी चीजों को हैंडल करते हैं? रजनीकांत ने एम करुणानिधि पर लिखी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि एमके स्टालिन ने अपनी पिता की विरासत को बहुत ही अच्छे से संभाला है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय मित्र स्टालिन मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लगातार सभी चुनाव जीत रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि किसी भी पार्टी के बड़े नेता या पार्टी के सरंक्षक के दिवंगत हो जाने के बाद पार्टी में बगावत हो जाती है। इस दौरान कई पार्टियां टूट भी जाती है, लेकिन स्टालिन इतनी आसानी से इसे आगे बढ़ा रहे हैं, ये वाकई काबिले तारीफ है।
दुरई मुरुगन ने रजनीकांत को घेरा
रजनीकांत का यह कमेंट डीएमके के सीनियर नेता दुरई मुरुगन को नागवार गुजरा। दुरई मुरुगन ने रविवार को कहा कि युवा कलाकारों को फिल्म जगत में कोई स्थान नहीं मिल रहा है। क्योंकि बूढ़े अभिनेता दाढ़ी बढ़ाने और सभी दांत टूटने के बाद भी अपनी सीट खाली नहीं कर रहे हैं।
उदयनिधि की बात को संभालने की कोशिश
तमिलनाडु में बढ़ते विवाद के बीच सीएम स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन बात को संभालते दिखे। उदयनिधि ने कहा कि युवा हमारे साथ आने को तैयार हैं। बस उनको स्पेस देने और गाइड करने की जरूरत है। सुपरस्टार रजनीकांत की स्पीच की हर जगह सराहना हो रही है। आप सबने टीवी पर उसको देखा है। जो उन्होंने कहा है वो मैं नहीं दोहराना चाहता क्योंकि यदि कुछ कहूंगा तो उसके अलग मायने निकाले जा सकते हैं।
Aug 26 2024, 11:27