श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायिनी
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम चंदेसुवा स्थित पवित्र औघड़ नाथ धाम पर चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति पूजा अर्चना व श्रद्धा पूर्वक संपन्न । कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर कथा व्यास पंडित अभिषेक त्रिवेदी महाराज वृंदावन धाम ने श्रीमद् भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, इस कलि काल में श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्ष दायिनी है जिसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी दुखों से छुटकारा पाकर परमधाम को प्राप्त होता है। कथा व्यास में उपस्थित श्रद्धालुओं से अपील की कि आपने जो भी साप्ताहिक भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा के माध्यम से प्राप्त किया है उसे अपने जीवन में अपनाए और माता-पिता, दीन दुखियों की सेवा करते हुए सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य यजमान छोटेलाल, रामप्यारी त्रिवेदी सहित ,प्रमोद कुमार त्रिवेदी, अनूप कुमार पांडेय, प्रधान धीरज त्रिवेदी ,के के पांडेय, पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा, अमरीश त्रिवेदी प्रमोद त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया
Aug 25 2024, 20:24