बुलडोजर संस्कृति के खिलाफ है सपा : अनूप सिंह
सोहावल अयोध्या। अभी हाल ही में आये शासनादेशों के चलते जिले के पश्चिम में ग्राम पंचायत तहसीनपुर तक तथा दक्षिण में भरतकुण्ड भदरसा तक अयोध्या विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिस कारण उक्त क्षेत्र के लोगों खासकर भदरसा के कुछ चिन्हित परिवारों को प्राधिकरण के कर्मचारी व अधिकारी अक्सर धमकी देते हैं कि बिना नक़्शा बनवाये आप लोग घर बनवाये हैं। इसलिये आप लोगों का घर गिरना तय है। जो कि पूरी तरह से अनैतिक है।
यह बातें डेरामूसी गाँव स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिÞलाध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ह्यअनूपह्ण ने बताया कि जिन लोगों के घर 50 या 60 वर्ष पूर्व बने हैं। जहाँ नक़्शा बनवाने का पहले कोई प्रावधान ही नहीं था। ऐसे लोगों को घर गिराने की नोटिस भेजने की धमकी देना कहाँ का न्याय है..?? उन्होंने कहा कि भदरसा काण्ड में पीड़ित बालिका के पक्ष में समूची सपा खड़ी हुई है। वास्तविक आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। लेकिन उस कांड के आरोप में अनायास भदरसा नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद व अन्य लोगों का उत्पीड़न करना कहाँ का न्याय है..?? कोई घटना परिवार का एक व्यक्ति करता है तथा उस परिवार में 5प्त6 भाई, बहन व माता पिता हैं तो पूरा मकान बुलडोजर के जरिये जमींदोज कर दिया जाये,यह भी कहाँ का न्याय है। अनूप सिंह के अनुसार सत्तारूढ़ वर्तमान भाजपा सरकार ने जो बुलडोजर संस्कृति ईजाद की है, यह अभी के साथ-साथ भविष्य के लिये भी घातक है। क्योंकि इसका अनुसरण करने के लिये आने वाली सभी सरकारें बाध्य हो जायेंगी।
जिसका हश्र आम जनता क ही भोगना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एक अपराध में आरोपी को आखिर आर्थिक, मानसिक,शारीरिक, न्यायिक सहित कितने प्रकार की सजायें दी जायेंगी। यह भी सरकार को सोचना होगा। समाजवादी पार्टी बुलडोजर संस्कृत के शुरू से खिलाफ है इस आशय की घोषणा कई मीडिया संस्थानों के सामने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कर चुके हैं। इस मौके पर अधिवक्ता दीपक सिंह, दीपेंद्र सिंह, रामदीन यादव, बंटी खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Aug 25 2024, 19:15