मेवाड़ रेजीमेंट के पूर्व सैनिको का 721वां स्थापना दिवस सिविल लाइन स्थित अवन्तिका होटल में धूमधाम से मना
अयोध्या। रविवार को जिले के एक होटल में 9 ग्रेनेडियर मेवाड़ रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने 721 सेलिब्रेशन डे धूम धाम से अवन्तिका होटल में परिवार के साथ मनाया।। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पूर्व सैनिकों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात किया गया।
सेना के पूर्व कैप्टन राम उजागिर सिंह ने बताया कि यह कार्य 26 जून 1954 से पूरे देश मे आयोजित किया जा रहा है। जब भी सेना बार्डर पर तैनात होती है तो कार्यक्रम अलग अलग शहरों के होते है। रेजिमेंट के पीस स्टेशन पर होने पर अमन काल के समय रेजिमेंट पर कार्यक्रम किया जाता है।
आज प्रदेश में अयोध्या, बनारस, मेरठ, आगरा में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उन्होने बताया कि 713 में बप्पा रावल ने सेना का गठन किया था।1303 में अल्लाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ के किले पर हमला कर दिया था।रानी पदमावती ने 16000 महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था। उसी की याद में मेवाड़ रेजीमेंट का गठन किया गया था।जौहर की याद में 721 वर्षगांठ मनाया जा रहा है। कै0 रामबली सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बक्सर बिहार , सतना एमपी, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़, इटावा, फरुखाबाद के पूर्व सैनिक व उनका परिवार सम्मिलित हुआ है । भगवान राम की नगरी में कार्यक्रम के आयोजन से दिब्य अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम आयोजक पूर्व सूबेदार सुरेश सिंह कक्कू ने कहा कि जिस प्रकार राणा प्रताप ने देश की आन बान के साथ समझौता नही किया।मेवाड़ रेजीमेंट उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा, सुरक्षा के पति संकल्पित रहती है।
इस अवसर पर सुबे0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, कै0 राम बली सिंह, कै0 राम उजागर सिंह, सुबे0 यशवंत सिंह, सुबे0 घनश्याम सिंह, कै0 संकठा सिंह, सुबे0 शेर बहादुर सिंह, सुबे0 मेजर रणधीर सिंह, सुबे0 अहि बरन सिंह, हव0 सुरेश सिंह, प्रदीप सिंह, राजाराम सिंह, शैलेश सिंह, शिव कुमार सिंह के अलावा शेर बहादुर सिंह, कुशल कुमार सिंह, रघुराज सिंह सहित नीरज श्रीवास्तव रिंकू,उमाशंकर सिंह,डॉ सतीश सिंह आदि शामिल रहे।
Aug 25 2024, 18:49