बेगूसराय में 2 से 7 सितंबर तक लगेगा जॉब कैंप
बेगूसराय : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के माध्यम से विभिन्न प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर में युवाओं को लगातार रोजगार मुहैया करा रहा।
इसी कड़ी में अब एक बार फिर मैट्रिक व इंटर पास 400 युवाओं की बहाली 2 से 7 सितम्बर तक की जाएगी। बहाली एशिया की चर्चित सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस (SIS) इंडिया लिमिटेड के मुजफ्फरपुर ब्रांच से होगा।
जिसमें सुपरवाइजर के 100 पद और सुरक्षा जवान के 300 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके अलावा अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड की ओर से 400 पदों के रिक्ति की जानकारी दी गई है। सुपरवाइजर के 100 सीट पर इंटर पास युवाओं की बहाली होगी। इसके लिए उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष और हाइट 170 सेंटीमीटर तय किया गया है। वेतनमान 18000 से 25000 है।
जबकि सुरक्षा जवान के 300 सीट पर बहाली की जाएगी। इसमें मैट्रिक पास 19 से 40 वर्ष के युवाओं की बहाली होगी, हाइट 168 सेंटीमीटर तय किया गया है। वेतन 13000 से 22000 दिए जाएंगे।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बहाली के लिए 2 सितम्बर को मटिहानी प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप लगाया जाएगा।
3 सितम्बर को वीरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, 4 सितम्बर को शाम्हो प्रखंड कार्यालय परिसर, 5 सितम्बर को बलिया प्रखंड कार्यालय परिसर, 6 सितम्बर को डंडारी प्रखंड कार्यालय परिसर और 7 सितम्बर को साहेबपुर कमाल प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप लगाया जाएगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर निबंधित होना अनिवार्य है। बहाली कैंप की सूचना बेगूसराय के डीएम और सभी बीडीओ को भी दिया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 25 2024, 18:40