प्रजापिता ब्रह्मकुमारी बहनों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केशरीगंज में रक्षाबंधन का पावन पर्व ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन के महत्व के बारे में जानकारी दी। बीके रेनू बहन ने केसरीगंज स्थित कार्यालय में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि रक्षाबंधन पवित्रता का एक यादगार पर्व है, उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी के अंदर पांच विकार बुराइयों की प्रवेशिता है यही अपवित्रता, दुख, अशांत, तनाव का कारण है आवश्यकता है कि, अपने अंदर के दैवीय गुणों को जागरूक करने की।
इस अवसर पर सभी भाइयों को बी के बहनों ने आत्मिक तिलक लगाकर ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधा, उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन रक्षा के लिए एक बंधन है जब हम मर्यादाओं की रक्षा करते हैं तो मर्यादाएं हमारी रक्षा करती हैं। इस मौके पर बीके रेनू देवी, बीके पूनम बहन, बीके राम देवी, मुकुंदे लाल त्रिवेदी, ग्राम प्रधान धीरज वर्मा, बीके सत्यभान, बीके अनिल पांडेय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Aug 24 2024, 20:21