बेगूसराय में व्यवसायी के घर में चोरी, सोता रह गया परिवार
बेगूसराय में व्यवसायी के घर में चोरी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ले की है। सुबह में घर वालों को लगा कि सिर्फ मोबाइल चोरी हुई है,
लेकिन दोपहर में पता चला कि अलमारी से जेवर, विदेशी करेंसी और कैश सहित 15 लाख से अधिक की चोरी हुई है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। व्यवसायी के घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, जिसके कारण आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि हम तीनों भाई कॉलेजिएट रोड में प्रणाम साइकिल शोरूम, श्रृंगार प्रसाधन, खिलौने और कपड़े की दुकान चलाते हैं।
रात में करीब 1:00 बजे हम लोग घर में खाना खाकर सो गए थे। इसके बाद चोर दूसरे मकान की सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गए और सभी को बेहोश कर 7 मोबाइल और दो गोदरेज से आभूषण और कैश गायब कर दिया। सुबह में 4:30 बजे का अलार्म लगा रहता है, लेकिन किसी की नींद अलार्म से नहीं खुली।
पीड़ित ने कहा कि लेट से जगने पर जब हमने मोबाइल खोजा तो मेरा और पत्नी का मोबाइल गायब था। दूसरे कमरे से बच्चे का भी मोबाइल गायब था। इस संबंध में जब नीचे के कमरे में रह रहे भाई चंदन शर्मा और अमित शर्मा से पूछताछ की तो उन लोगों का भी मोबाइल गायब था।
आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह में जगने के बाद लगा कि मोहल्ले के घरों से बराबर मोबाइल की चोरी हो रहे है। बदमाशों में हम लोगों का भी सिर्फ मोबाइल ही गायब किया होगा। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर अपने काम में लग गए। थोड़ी देर के बाद घर की महिलाओं ने जब गोदरेज देखा तो गोदरेज से आभूषण भी गायब थे।
चोरों ने सात मोबाइल, एक ब्लूटूथ स्पीकर, मेरी पत्नी पूनम शर्मा के गोदरेज से करीब 10-12 लाख रुपए का आभूषण, अमित शर्मा के कमरे से 2 लाख का आभूषण और आशीष शर्मा के पैंट से 8500 रुपए की चोरी कर ली। इसके अलावा मेरे पास मलेशिया की करेंसी एवं कुछ रुपए कैश भी गायब कर दिए।
बताया कि रात 1:00 से सुबह 5:00 के बीच घटना हुई है। हम लोग सुबह 4:30 अलार्म बजते ही जग जाते थे, लेकिन अलार्म बजने पर भी किसी की नींद नहीं खुली। आशंका है कि चोरों ने बेहोश करके घटना को अंजाम दिया है। डायल- 112 पर सूचना दी गई, उसके बाद नगर थाना को भी आवेदन दिया गया।
नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिन में घटना की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान चल रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 24 2024, 17:29