/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किया जीजीआईसी व जीआईसी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण Ayodhya
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किया जीजीआईसी व जीआईसी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर के साथ जनपद अयोध्या में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बायोमेट्रिक सेन्टर व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे से की जा रही मॉनिटरिंग प्रक्रिया का भी जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व अभ्यर्थियों के पेपर को देखा। इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया।

जनपद अयोध्या में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 23 अगस्त 2024 को प्रथम पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3367 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1265 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 72.69 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी। इसी क्रम में द्वितीय पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3409 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1223 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 73.60 प्रतिशत अभ्यर्थी की उपस्थिति रही।

पुण्य तिथि पर याद किये गये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं0 राम उजागर शर्मा

अयोध्या।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं राम उजागर शर्मा की 51 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें जनपद के साहित्यकारों, कवियों द्वारा याद कर श्रद्धांजलि दी गई। शर्मा कालोनी ओरीजोत में पं राम उजागर शर्मा के पुत्र श्याम प्रकाश शर्मा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ विचारक हरिशंकर सफरीवाला ने कहा कि वे विभिन्न जेलों में लगभग 8 वर्षों तक बंदी रहे।

बंदी के दौरान उनकी मुलाकात प्रसिद्ध कवि मैथिलीशरण गुप्त से हुई। जिन्होंने उन्हें विद्रोही की संज्ञा से कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। जेल में ही उन्होंने परिवर्तन और जागृति के नाम से क्रान्तिकारी उपन्यासों की रचना की। जिसे ब्रिटिश सरकार ने जब्त कर लिया था। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा, आसिर वस्तवी, अजमत अली सिद्दीकी, बटुकनाथ शुक्ल आदि ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश सेवा का जज्बा कायम रहने की वजह से पं राम उजागर शर्मा ने अपने गांव गौसपुर में नेहरू कृषक विद्यालय की स्थापना की।

वह भारत सेवक समाज के अध्यक्ष, प्रान्तीय रक्षक दल के बस्ती कैप्टन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व भारत सोवियत मैत्री संघ के अध्यक्ष पदों पर आसीन रहे। उन्होंने संग्राम व समाजवादी भारत का प्रकाशन किया। क्रान्तिकारी कविताएं और रचनाएं लिखते रहे। शायर डा. अफजल हुसेन ‘अफजल’ के संयोजन में आयोजित कवि सम्मेलन में डा राजेन्द्र सिंह राही, दीपक सिंह प्रेमी, शाद अहमद ‘शाद’, जगदम्बा प्रसाद भावुक, अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ अजमत अली सिद्दीकी आदि ने देश प्रेम की रचनाएं प्रस्तुत करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पं राम उजागर शर्मा के पुत्र श्याम प्रकाश शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट राजकुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार भट्ट, श्रीकान्त श्रीवास्तव, नेबूलाल, श्रीकृष्ण तिवारी के साथ ही दीनानाथ यादव, गणेश शंकर, अरूण कुमार, डा. अनिल श्रीवास्तव, टुन्नी बाबू, मनीष श्रीवास्तव, विकास शर्मा, प्रीती शर्मा, पूजा मिश्रा, वीएन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र मिश्र, संजीव पाण्डेय, शत्रुघ्न राय, रामचन्द्र पाल, लालजी पाण्डेय एडवोकेट, वी.के. मिश्र, माधुरी पाण्डेय, सामईन फारूकी, पूजा मिश्रा, गिरीश चन्द्र मिश्र, अनुराधा शुक्ला, अरूण कुमार, पेशकार मिश्र, शत्रुघ्न पाठक, श्रीकृष्ण तिवारी, वैराग पाण्डेय के साथ ही अनेक लोग मौजूद रहे।

बसहा निवासी मोनू सिंह की पत्नी का निधन

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील छेत्र के हाजीपुर बरसेंडी मजरे पूरे बसहा गांव निवासी मोनू सिंह की पत्नी का लखनऊ में उपचार दौरान निधन हो गया ।

उनका शव इस समय में गांव में आते ही कोहराम मच गया ।

इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

सुकन्या समृद्धि से निर्वहन करें समाजिक दायित्व :एच के यादव

अयोध्या : पूरा ब्लाक के जानापुर शाखा डाकघर में बचत बैंक खाता, सुकन्या समृद्धि एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को गति देने के लिए ग्रामीणों के साथ डाक चौपाल लगाया गया, डाक चौपाल में ग्राम प्रधान रणजीत सिंह राणा, रमेश सिंह, राकेश सिंह, अनिल तिवारी, मनोज कुमार, तथा पूर्व पी सी एफ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों गांव वासी मौजूद रहे । बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने शिरकत करते हुए कहा कि बचत खाता से अल्प बचत करने की आदत पड़ती है छोटी छोटी राशि जमा करके लाखों धन एकत्र किया जा सकता है ।

दूसरी तरफ ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है | यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है | उन्होंने जनता से बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया

श्री यादव ने डाक चौपाल में उपस्थित शाखा पोस्टमास्टर को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्र की जनता को सूचीबद्ध करके बचत बैंक खाता तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के निर्देश भी दिए । साथ ही श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए शाखा पोस्टमास्टर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सुकन्या समृद्धि खाता के लिए वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोले । जिससे सभी बेटियों को समृद्धि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके ।

 इस दौरान दर्जनों बेटियों को सुकन्या समृद्धि उपहार के साथ पासबुक वितरित किया गया साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र की पासबुक भी भेंट किया । इस अवसर पर निरीक्षक हरिमोहन सिंह ने बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर में जीवन को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी चल रही है | इस अवसर पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ज्योतिरादित्य सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, जमुना सिंह, रवींद्र सिंह, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद रही ।

अयोध्या प्रशासन तुरंत गुप्तारघाट में नाव चलाने की अनुमति दे: पवन पांडे


अयोध्या :

अयोध्या :गुप्तारघाट में नाव चलाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी जिसके विरोध में पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे "पवन" ने नाविकों से मिलकर उनकी बात सुनी व अयोध्या प्रशासन से मांग की कि नाव चलाने पर तुरन्त रोक हटाया जाए, पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि निषाद समाज के लोगो का यही नाव चलाना ही उनकी जीविका का एक मात्र सहारा है उसको भी अयोध्या प्रशासन ने 4 अगस्त से बंद करा दिया है, ये तानाशाही है।

भारतीय जनता पार्टी बड़े उद्योगपति को बढ़ावा व गरीब लोगों को दबाना चाहती है, जिसको समाजवादी पार्टी कभी होने नहीं देगी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा निषाद समाज के हित में अनेकों काम किया, मछुआ आवास ऐसी कई योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार में लायी गयी, आज भाजपा सरकार के मंत्री अपने समाज की आवाज नही उठा पा रहे वो खुद कह रहे है की हमारी कोई नहीं सुनता,समाजवादी पार्टी मांग करती है की जल्द से जल्द इनकी नावों को चलाने की अनुमति अयोध्या प्रशासन दे ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद , जगदीश यादव, मंजीत यादव, रमेश यादव, सूरज निषाद, धर्मेंद्र निषाद, रवि निषाद, राज निषाद विष्णु निषाद, संदीप निषाद, बालकृष्ण निषाद, विक्रम निषाद, गोविंद निषाद, अनिल निषाद, लल्ला निषाद इत्यादि लोग मौजूद थे।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग

अयोध्या। सनेथू चौराहा थाना पूराकलंदर में भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा एडवोकेट के ऊपर हुए प्राण घातक हमले, लूटपाट एवं जान से मार डालने की धमकी, की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग भारतीय किसान यूनियन ने किया है।

उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या, पुलिस अधीक्षक नगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलना चाह रहे थे लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं मिल पाए ऐसी स्थिति में भारतीय किसान यूनियन द्वारा पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि 25 अगस्त 2024 तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती तो 26 अगस्त 2024 को थाना पूरा कलंदर पर किसान पंचायत/ घेराव किया जाएगा ।

ज्ञातव्य है की कल दिनांक 21-8- 2024 को संतोष वर्मा एडवोकेट कचहरी फैजाबाद से अपने घर ग्राम तारापुर थाना तारुन जा रहे थे कि रास्ते में सनेथू चौराहा थाना पूरा कलंदर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से ठोकर मारने के बाद मारा पीटा गया तथा कोट फाडा गया व कलाई की घड़ी तोड़ दी गई तथा सोने की चैन लूट लिया गया और जाते-जाते यह भी कहा गया कि ज्यादा वकालत करोगे और ऋकफ कराओगे तो जान से मार डालूंगा। घटना के संबंध में संतोष वर्मा द्वारा डायल 112 व थाना अध्यक्ष पूराकलन्दर को तुरंत फोन किया गया जिस पर पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया परंतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।

भारतीय किसान यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि थाना अध्यक्ष पूराकलंदर लूट की धाराओं में ऋकफ नहीं दर्ज करना चाहते हैं जबकि अभियुक्तों द्वारा मारपीट कर सोने की चैन छीना गया है। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दिया है कि यदि 25 अगस्त तक ऋकफ दर्ज नहीं होता तो 26 अगस्त को थाना पूरा कलंदर पर किसान पंचायत की जाएगी । प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,जिला सचिव रामगोपाल मौर्य ,मस्तराम वर्मा जितेंद्र कुमार ,भूपेंद्र कुमार दुबे एडवोकेट, रविंद्र कुमार मौर्य ,उर्मिला निषाद शामिल रही।

सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव पांचवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या। अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को 2021 से निशुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, झोला, वस्त्र, चप्पल इत्यादि भी लोगों के सहयोग से नि:शुल्क प्रदान किया जाता है।

समाजसेवी दारोगा रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस-पास बड़े बुजर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत किया। रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।

रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करवा दिया है अब वह सब रोजाना स्कूल जाते हैं। पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकाल कर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें खाकी वाले गुरुजीनाम से बुलाते हैं। रणजीत यादव द्वारा मलिन बस्ती के विकास,संवर्धन एवं शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे इस अनुकरणीय प्रयास के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में अमेजिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित करने लिए आवागमन हेतु हवाई जहाज का टिकट प्रदान करते हुए आमंत्रित किया गया है। रणजीत यादव ने कहा कि यह पुरस्कार माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मित्रों के सहयोग तथा स्वयं के कठिन परिश्रम का परिणाम है! अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह को विशेष धन्यवाद।

एक पेड़ मां के नाम पर हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या। सोहावल छेत्र के हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आम के पौधरोपण कार्यक्रम हुआ । इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन कुमार उर्फ गुड्डू पंचायत मित्र श्रीराम शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर भव्य शुरूवात किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करना चाहिए और अन्य सभी लोगो को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए । इस दौरान काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही । मौजूद सभी लोगो ने भी पौधरोपण करने का इस अवसर पर संकल्प लिया ।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल मोहम्मद ने दिया ज्ञापन

सोहावल अयोध्या।तहसील सोहावल क्षेत्रअंतर्गत दो दुष्कर्म के मामले हुए जिसमे एक मंगलसी थाना रौनाही में और दूसरा भदरसा थाना पुराकलंदर तहसील सोहावल में हुआ । भदरसा में आरोपी के डीएनए की मांग विपक्ष द्वारा की गई । लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने आरोपी कि संपत्तियां बुलडोज कर दी गई ।

जबकि मंगलसी गांव में आरोपी को जेल भेज दिया गया परंतु आरोपी के खिलाफ बिल्डोजर करवाई नही हुई न पीड़िता को आर्थिक साहिता प्रदान की गई । गुरुवार को इसी सिलसिले कांग्रेसी नेता लाल मोहम्मद ने तहसील जाकर सोहावल नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । उन्होने बताया कि नायब तहसीलदार ने उचित करवाई एवं पीड़िता को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया ।

कांग्रेसी नेता लाल मोहम्मद ने कहा अगर इसी तरह दो आरोपियों में पक्षपात होगा और मंगलसी रेप पीड़िता को न्याय नही मिलेगा तो सोहावल तहसील परिसर में न्याय के लिए लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन किया जायेगा । ऐसे दुष्कर्मियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और कोई भी पक्षपात और राजनीतीकरण नहीं होना चाहिए।

लाल मोहम्मद जिला सचिव कांग्रेस

अब्दुल हकीम कोषाध्यक्ष कांग्रेस

आजाद रावत नगर अध्यक्ष कांग्रेस

मेहताब खान विधानसभा अध्यक्षयूथ कांग्रेस और तमाम साथी मौजूद रहे।

प्रौद्योगिकी एवं नवाचार से उद्यमशीलता में आई क्रांतिः डा. प्रतिभा

कुमारगंज अयोध्या

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिक्षा, युवाओं की उद्यमशीलता की आकाक्षांओं को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

प्रौद्योगिकी और नवाचार ने उद्यमशीलता परिदृश्य में क्रांति ला दी है जिससे युवा उद्यमियों के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक समृद्ध भविष्य निर्माण के लिए युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी नियोगी ने बताया कि युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नवीन ढंग से सोचने के लिए प्रोत्साहित करके हम उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं।

साथ ही साथ उन्होंने छात्र-छात्राओं से उद्यमिता में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की आयोजक डॉ सुप्रिया ने बताया कि आज के नौजवानों को नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा। इससे आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ देश का भी विकास होगा। छात्र-छात्राओं में इशिता ओमार, अरुण आर्या आदि छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों को प्रस्तुत किया। डा. सुप्रिया के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर कृषि महाविद्यालय के डॉ संजीत सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ समीर, डॉ पियूषा , डॉ जेबा, डॉ प्रियंका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।