आजमगढ़: निजामाबाद में पत्रकारों ने बैठक कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। भारतीय पत्रकार संघ के जनपदीय इकाई की बैठक निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अस्सी मैरेज बड़ागांव में हुई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने किया। जिसमें पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले वेद प्रकाश सिंह(लल्ला सिंह) के आकस्मिक निधन पर शोक सभा कर 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
![]()
संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री शाह आलम फराही ने कहा कि मेरे परम मित्रों में से एक सदैव पत्रकारिता में कंधा से कंधा मिलाकर के साथ देने वाले वेद प्रकाश सिंह लल्ला का आकस्मिक निधन बेहद ही दु:खद है। पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक वेद प्रकाश सिंह लल्ला का यूं ही चले जाना बहुत ही दु:खद है इससे हम सभी काफी स्तब्ध हैं। आजमगढ़ के पत्रकारिता का एक कोना हमेशा के लिए शांत हो गया , मन बड़ा व्यथित है । ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा पूरे परिवार को इस दु:ख की घड़ी में दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
शाह आलम फराही, मोहमद सादिक ,सर्वेश तिवारी ,आमिर शेख ,अबुजर आजमी, डॉक्टर शहनवाज खान, ज्ञान चंद्र पाठक, राकेश पाठक ,जयहिंद यादव, अमरजीत यादव ,राजेश पाठक, रवी पाठक ,धीरज तिवारी, राकेश चतुवेर्दी, अखिलेश विश्वकर्मा, नीरजा कांत मिश्र ,अजय कुमार, दीपक कुमार, रंजीत चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
Aug 22 2024, 17:30