/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz कन्नौज कांड के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर हुई बुलडोजर की कार्यवाही Kannuaj
कन्नौज कांड के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर हुई बुलडोजर की कार्यवाही

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी की मुश्किलें अब और बढ़ने लगी हैं। न्यायालय में पीड़ित लड़की द्वारा दिये गये बयान के बाद जहां रेप के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव यहां इस समय जेल में हैं।

वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख के एक रिश्तेदार के कोल्ड पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया।

आपको बताते चलें कि रेप के मामले में आरोपी नवाब सिंह यादव की प्रशासन इस समय अवैध संपत्तियों की जांच में लगा हुआ है। इतना ही नहीं अगर नबाब की उनसे जुड़े किसी व्यक्ति के कारोबार में अवैध हिस्सेदारी भी है, उस पर भी प्रशासन की निगाहें अब टेढ़ी हो चुकी हैं।

गुरुवार को तिर्वा तहसील प्रशासन एसडीएम अशोक कुमार, सीओ प्रियंका वाजपेई, ठठिया थाना प्रभारी अरुण चौधरी, सहित राजस्व टीम और पुलिस बल ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव स्थित बांके बिहारी कोल्ड स्टोर पर पर पहुंचा। जिसके बाद यहां कोल्ड की 450 वर्ग मीटर में अवैध रूप से बनी कोल्ड स्टोर की बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया। कोल्ड स्टोरेज़ अरविंद यादव पुत्र राजाराम का है।

यह अलग बात है, कि कन्नौज रेप कांड के मामले में अरविंद का कोई रोल नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अरविंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार हैं, इसके अलावा नबाब के भाई नीलू यादव के साले हैं।

अधिकारियों के मुताबिक बीती 10 अगस्त को प्रशासन ने कोल्ड मालिक को नोटिस भी भेजा था। प्रशासन का दावा था कि, कोल्ड की बाउंड्री वॉल सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है। नाता दें कि इस कोल्ड की कमाई से पूर्व ब्लॉक प्रमुख का जुड़ाव भी होना पाया गया है। प्रशासन ने उपरोक्त कारण से ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर कोल्ड स्टोर की अवैध बाउंड्री वॉल को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया। प्रशासन की उपरोक्त कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।वहीं पुलिस बल भी मौजूद था।

उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया अरविंद पुत्र राजाराम है निवासी बलनापुर के है। उनके द्वारा कोल्ड स्टोरेज बनाया गया है। बांकेबिहारी कोल्ड स्टोरेज है ंजो ऊसर की जमीन थी 45 वर्ग मीटर मतलब 450 वर्गमीटर जिसमें इनके द्वारा बाउंड्रीवाल बना ली गयी। जिसके सम्बन्ध में कब्जा हटाने की 7 दिन की नोटिस दी गई थी जिससे कब्जा हटा लिया जाये लेकिन इनके द्वारा कोई कब्जा नही हटाया गया। 22 तारीख तक कब्जा हटाने की नोटिस दी गयी थी और जिसको लेकर कार्यवाही चल रही है। उनके रिश्तेदार बताये जाते है उनके छोटे भाई के साले है। पहले भी लेखपाल द्वारा कब्जा हटाये जाने की बात कही गयी थी जिसके बाद मेरे द्वारा नोटिस चस्पा किया गया था।

चार बच्चियों के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप‚ जांच में मामला निकला संदिग्ध

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में चार बच्चियों के अपहरण के मामले से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गयी। बच्चियों के परिजनों ने बताया कि तीन युवकों ने चाकू दिखाकर उन्हें डराते और धमकाते हुए ऑटो में बैठाकर किडनेप करते हुए यहां तक लाये‚  जिसमें एक बच्ची ने लोहे की कील से हमला कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकलीं।


घटना की जानकारी होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई लेकिन जो पुलिस जांच में सच सामने आया उसको सुनकर हर कोई चौंक गया। हालांकि पुलिस पूरा मामला संदिग्ध मानते हुए आगे की जांच में जुटी है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम चार बच्चियों के अपहरण के प्रयास की सूचना से हड़कंप मच गया। बच्चियों के परिजनों के मुताबिक उन्हे तीन युवकों ने चाकू दिखाकर ऑटो में बिठा लिया और ले जाने लगे। रास्ते में एक जगह उन्हे रोक कर दो युवक गाड़ी में पेट्रोल भराने चले गए तो एक छात्रा ने लोहे को कील उठाकर ऑटो चालक के साथी के पैर में वार किया और छात्राएं वहां से भाग निकलीं।

वहीं छात्राओं ने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो परिजन कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। अब तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है। बच्चियों के परिजन ने बताया कि उसकी तीन भतीजी है‚  इसमें  उसकी भतीजी साधना, अनन्या व उसकी चचेरी बहन आराध्या कक्षा चार की छात्रा हैं। जबकि उसकी भतीजी वैष्णवी कक्षा एक की छात्रा है।

जिनको घर आते समय रास्ते में एक ऑटो चालक व उसके दो साथियों ने चाकू दिखा कर उन्हें बालापीर मोहल्ले के पास से ऑटो में बैठा लिया। ऑटो चालक चारों छात्राओं को सरायमीरा की ओर ले जा रहा था। तभी सदर ब्लॉक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने कबाड़ी की दुकान पर ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ छात्राओं के साथ उतार दिया। और पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने चला गया। इसी बीच एक छात्रा ने लोहे को कील उठाकर ऑटो चालक के साथी के पैर में वार किया और छात्राएं वहां से भाग निकली।


यह देख ऑटो चालक और उसके साथी पेट्रोल पंप से फरार हो गए। छात्राओं के परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई। तो पेट्रोल पंप पर छात्राओं के परिजनों और रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया। परिजनों ने छात्राओं को सदर कोतवाली ले जाकर अपहरण की तहरीर दी है। इस दौरान देर रात तक कोतवाली में भी छात्राओं के परिजन और रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा रहा।

*पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध‚  खंगाले सीसीटीवी*

चार बच्चियों के अपहरण के प्रयास की सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। अभी तक मामले की जांच पड़ताल में यह बात सामने आया कि जिस दुकान पर बच्चियों ने आने की बात बताई है वहां वह आई ही नहीं हैं। आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं।

सीसीटीवी में बच्चियां तिर्वा क्रासिंग की ओर से पैदल आती दिखी हैं। पूरे मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज कमलेश कुमार ने बताया कि देखिए इसमें बताया गया कि बालापीर के पास से एक टेंपो में चार बच्चियों को जो बैठाकर तीन लोग अज्ञात जो है ले आए है‚ और जहां पर मै खड़ा हॅूं यह जो कचहरी के सामने जो है एक जावेद असलम की कबाड़ी की दुकान है ।

जिसमें ला करके उनको बंधक बनाया गया यहां पर वह बच्चियां जो है छुड़ाकर उनसे भागी। ऐसा तथ्य जो है मीडिया में और अन्य सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ‚ तत्काल इसकी सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई कोतवाली कन्नौज की और इसमें सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें बच्चे जो है सरायमीरा तिर्वा क्रासिंग की ओर से स्वयं चलते हुए आ रहे है‚ इस दुकान पर बच्चों के न आने के पूरे साक्ष्य पाये गये। यह यहां पर नही आये है‚ सीसीटीवी कैमरे में सारी चीजें दिखाई दे रही है। यह बच्चे तिर्वा क्रासिंग की तरफ से आ रहे है‚ साथ ही साथ बालापीर से किसी भी ऑटो में बैठने के साक्ष्य नहीं दिखाई दे रहे है।

इसमें आगे भी जांच की जा रही है‚ कि आखिर इसके पीछे क्या रीजन है। किसी तरह से मतलब दुकान का नाम प्रकाश में आया कि यहां पर बच्चों को कैद किया गया था। आगे भी जांच की जा रही है। शीघ्र ही पूरे प्रकरण में जो भी कॉन्सपिरेसी होगी अगर किसी प्रकार की तो उसका जो है अनावरण करके कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा जो है  विधिक कार्यवाही की जायेगी।

अभी जो सीसीटीवी देखें गए है उसके हिसाब से घटना संदिग्ध लग रही है।
मां बेटी का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, कानपुर से खड़नी जाते समय स्कार्पियो ने मारी थी टक्कर

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। कानपुर से परिवार के साथ स्कूटी पर सवार होकर पैतृक गांव खड़नी जाते समय कार की टक्कर से मां बेटी की मौत हो गई। बुधवार को शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और सांत्वना देने वालों का ताता लग गया।
खड़नी गांव निवासी नन्नू राजा पुत्र गंगाराम चौरसिया पिछले 8 वर्षों से परिवार के साथ कानपुर के सिविल लाइन में मकान बनाकर रहते हैं। और परचून की दुकान से परिवार का भरण पोषण करते हैं।

मंगलवार को स्कूटी पर सवार होकर 36 वर्षीय पत्नी सुधा देवी, 13 वर्षी पुत्री नैंसी, एवं पुत्र बासू के साथ कानपुर से पैतृक गांव जा रहे थे। तभी हाईवे पर हरदोई कट के पास बेकाबू कार ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नैंसी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अन्य घायलों को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मां सुघा ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के उपरांत बुधवार को मां बेटी का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और जानकारी होते ही क्षेत्र से सैकड़ो लोग मृतक परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे सपा नेता अश्वनी प्रताप सिंह उर्फ दीपू चौहान ने गांव पहुंचकर घटना पर दुख व्यक्त व्यक्त किया है। नन्नू राजा एवं बेटे बासू का इलाज चल रहा है।

परिजनों के अनुसार दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी होते ही क्षेत्र से सैकड़ों लोग मृतक परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे सपा नेता अश्वनी प्रताप सिंह उर्फ दीपू चौहान ने गांव पहुंचकर घटना पर दुख व्यक्त किया।
कन्नौज कांड में पुलिस ने पीड़िता की बुआ को किया गिरफ्तार‚ जानें बुआ ने क्या खोले राज

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख व कद्दावर नेता नवाब सिंह यादव जेल में है‚ जिसके बाद इस मामले में संदिग्ध भूमिका में संलिप्त किशोरी की बुआ फरार चल रही थी‚ जिसकी गिरफ्तारी के लिए कन्नौज पुलिस लगी हुई थी। आखिरकार इस मामले में पुलिस को बुधवार को कामयाबी मिली ही गई और पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसको आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। माना जाता है कि बुआ की निशानदेही पर कई साक्ष्य एकत्र कर अब पुलिस मजबूती से इस मामले में जुड़े कई अहम राजफाश कर सकती है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पूछताछ करते हुए बुआ से कुछ राज बाहर निकलवा लिये है बाकी बुआ आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजी जायेंगी।

आपको बताते चलें कि नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप कन्नौज के कद्दावर नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर लगा है‚ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसके बाद मामला कोर्ट में चल रहा है‚ इस दौरान पीड़िता की बुआ की पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका पाये जाने पर पुलिस ने बुआ के खिलाफ भी पीड़िता के माता पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था‚ लेकिन बुआ को इस बात की भनक लग गयी और बुआ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी। पुलिस कई दिनों से बुआ की तलाश में छापेमारी करती रही लेकिन बुआ का पता नही चल सका। बुधवार की रात बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब दुष्कर्म के मामले में पुलिस बुआ को कोर्ट में पेश कर सकती है। पुलिस पूछताछ में जो बुआ ने बताया है वह भी चौंका देने वाला है।

यह है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि 11 अगस्त की रात करीब 11 बजे तिर्वा कोतवाली के एक गांव की रहने वाली 38 वर्षीय एक महिला अपनी 15 वर्षीय भतीजी के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के कालेज चौधरी चंदन सिंह डिग्री कालेज पहुंची थी। यहां रात 1 बजकर 30 मिनट पर नाबालिग किशोरी ने 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी थी कि कालेज का संचालक नवाब सिंह यादव उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा है। इससे पुलिस ने दबिश देकर मौके से नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उनको जेल भेज दिया था।

इस दौरान पीड़िता की बुआ ने आरोपित का बचाव करते हुए तहरीर देने से इन्कार कर दिया था, लेकिन पीड़िता ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 12 अगस्त को पीड़िता ने कोर्ट में पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा दुष्कर्म करने के बयान दर्ज कराए थे। पीड़िता के माता-पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म में उसकी बुआ का सहयोग करने की बात कही थी। इससे पुलिस ने उसे भी मुल्जिम बनाया था। इसके बाद से बुआ फरार हो गई थी।पुलिस आज बुधवार को बुआ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सकती है।

एसपी ने किया मामले का बड़ा खुलासा

पीड़िता की बुआ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा करते बताया कि 12 अगस्त 2024 को रात को लगभग डेढ़ बजे यूपी 112 पर कॉल आई थी‚ जिसमें बताया गया था कि लड़की का टॉप उतार दिया गया और गलत काम करने का प्रयास किया गया है‚ सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर यूपी 112 और थाना पुलिस कन्नौज पहुंची थी। यहां पर लड़की को बरामद किया गया और उसने टॉप नही पहना हुआ था‚ अभियुक्त नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। थाना कन्नौज पुलिस तत्काल तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर 12 अगस्त 2024 काे जेल भेजा गया‚ तत्समय मौके पर लड़की की बुआ भी मिली थी।

शुरुआत में वह विवेचना में हेल्प भी की थी मुकदमा भी लिखाने आई थी बाद में जब लड़की का मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया तो वहां पर यह विघ्न डालने लगे‚ असहयोग करने लगे। अगले दिन जब लड़की के माता पिता आये तो उन्होंने यह भी बताया कि इतनी बड़ी घटना हो गई थी लड़की की बुआ ने उनको कोई सूचना नहीं दी। उन्होंने भी इन पर आरोप लगाये जब इनको पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया तो यह फरार हो गई। तब से यह लगातार वांछित चल रही थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए हमारी विभिन्न टीमें लगी हुई थी‚ दिल्ली एनसीआर एरिया में इनकी सर्च की जा रही थी‚ सूचना प्राप्त हुई कि यह वापस कन्नौज के लिए आई है। सूचना पर आज थाना कन्नौज पुलिस द्वारा तिर्वा क्षेत्र अन्तर्गत इनकी गिरफ्तारी की गई है।

नवाब सिंह यादव और पीड़िता की बुआ के पिछले 5–6 सालों से थे सम्बन्ध

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आगे बताया कि अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि नवाब सिंह के पिछले 5–6 सालों से जानती थी‚ इनके फिजिकल रिलेसन भी रहे। 11 अगस्त को नवाब सिंह यादव ने इनको फोन करके बुलाया था और तब इसने बताया था कि यह लखनऊ में है और इनके साथ इनकी भतीजी भी है‚ तभी इनको बुलाया गया‚ यह रात्रि में नवाब सिंह यादव के कालेज पहुंचे थे‚ जहां पर यह दुष्कर्म की घटना हुई। घटना के बाद लड़की ने पीछे से पुलिस को फोन कर दिया था और इसमें यूपी 112 और कन्नौज पुलिस पहुंची थी जिसमें मुकदमा लिखा गया और अभियुक्त नवाब सिंह यादव जेल भेजा गया।

अभियुक्ता ने यह भी बताया कि जब यह मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए गये थे‚ तो वहां पर जो यह अभियुक्त का भाई है उनको प्रलोभन दिया था कि अगर यह बयानों से पलट जाये और मेडिकल एग्जामिनेशन न हो तो इन्हें पैसे दिये जायेंगे और साथ ही कुछ लोगों के नाम लिये जाये ताकि विवेचना को डायवर्ट किया जाए इसमें विधिक कार्यवाही की जा रही है और इसमें साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अवैध तरीके से संचालित बस स्टैंड पर दो पक्षों में चले जमकर लात घूंसे


पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। बड़ी संख्या में हादसों के बाद भी कमीशनखोरी के चक्कर में जिले के परिवहन अधिकारी की आखों में धूल झोंक कर और कमीशनखोरी के खेल में तिर्वा नगर के बेला मार्ग पर स्थित अवैध बस स्टैंडों से महिला पुरुष सवारियां ढोने के सिलसिला जारी है।


खास बात तो यह है, कि यहां सवारियां बिठाने को लेकर अक्सर मारपीट का सिलसिला आम बात हो गई है। मंगलवार को भी उपरोक्त मार्ग पर सवारियां बिठाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ, और लात घूंसे चले।

बताते चलें कि जिले के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का हाल हो या फिर अन्य प्रमुख मार्गों का, अक्सर घटने वाले हादसों में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ओवर लोडिंग ही सामने आया है। चंद पैसे कमाने के चक्कर में इन वाहनों के चालक और परिचालक निर्धारित संख्या से कई गुना अधिक सवारियां ढोते साफ नजर आते हैं।

इन मामलों में कमीशनखोरी का मुद्दा भी कोई नई बात नहीं है। जिले के तिर्वा नगर में बेला मार्ग की बात करें, तो इस मार्ग से दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, आदि कई स्थानों के लिये तीन बस स्टैंड संचालित हैं। यहां बने अस्थाई और अवैध तरीके से संचालित टिकट बुकिंग सेंटरों से प्राइवेट बसों द्वारा यात्रियों को अच्छी खासी कमाई करके उपरोक्त स्थानों तक लाया और ले जाया जाता है। इसमें एजेंट से लेकर वाहनों पर सवारियां बिठाने वाले तक का कमीशन बंधा हुआ है।

मंगलवार को शाम इन अवैध स्टैंडों में एक स्टैंड पर जटियापुर मोड़  निकट स्थित अजीब नजारा नजर आया। लोगों की भीड़ तमशाबीन बनी हुई थी, और बस पर सवारियां बिठाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने के साथ ही लात घूंसे चलने का सिलसिला जारी था। बीच सड़क पर मारपीट का यह नजारा देखने को जो राहगीर इधर और उधर से गुजरता, नजारे को देखने लगता।15 मिनट से अधिक समय तक यह सिलसिला जारी रहा। बस स्टैंड के संचालक और अन्य लोगों द्वारा काफी बीच बचाव के बाद उपरोक्त सिलसिला थम पाया। इसके बाद वाहन गंतव्य को रवाना हो सके।पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार मुस्तैद, एसटीएफ के राडार पर 1541 अपराधी
*प्रेम चढ़ा परवान : रिश्ते की मौसी को लेकर भाग रहे युवक को परिजनों ने पकड़कर पीटा*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

- चार बच्चों की मां को उसके प्रेमी के साथ पकड़े जाने के बाद परिजनों ने की युवक की धुनाई।

- चोरी छिपे भाग निकलने की फिराक में दोनों प्रेमी प्रेमिका चढ़े परजनों के हत्थे।

कन्नौज- अपनी मौसी के गांव में ब्याही एक विवाहिता महिला (रिश्ते की मौसी) और चार बच्चों की मां से युवक को प्यार हो गया। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों ने अपने अपने घर से भाग कर शादी करने का प्लान बना लिया। लेकिन इस प्रेमी जोड़े के मंसूबे तब असफल हो गये, जब भाग निकलने की तैयारी कर रहे युवक को उसकी प्रेमिका के साथ युवक के परिजनों ने पकड़ लिया। इस दौरान युवक की पिटाई भी की गई।

बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के बस्ता गांव निवासी 22 वर्ष नियाज पुत्र गुड्डू का काफी समय से बिल्हौर कानपुर नगर के गांव गढ़ेवा वेवाहा की रहने वाली एक युवती सोनम (काल्पनिक नाम ) से प्रेम प्रसंग का सिलसिला शुरू हुआ। सोनम की शादी कन्नौज के रजईमऊ गांव मे सलमान (काल्पनिक नाम) से बीते वर्ष हो चुकी है। यहां नियाज की मौसी ब्याही हैं, इस कारण गांव में नियाज का अक्सर आना जाना था। उधर सोनम की शादी के बाद उसके चार बच्चे भी हैं।

शादीशुदा होने के बाद भी रिश्ते में लगने वाली मौसी सोनम और नियाज का प्रेम परवान चढ़ता रहा, और दोनों ने एक दूसरे को अपना बनाने के लिये शादी की तैयारी भी कर ली। बीती सायं जब सोनम और नियाज अपने अपने घरों से भाग निकलने की तैयारी करते हुये कडेरा बस्ता मार्ग पर पहुंचने के बाद किसी वाहन के इंतजार में खड़े थे। तभी गांव के कुछ लोगों की नजर नियाज पर पड़ गई। शक होने पर ग्रामीणों ने नियाज के परिजनों को मामले की सूचना दी, तो नियाज के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। फिर क्या था, दे दना दन, नियाज के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। मामला थाना पुलिस की जानकारी में पहुंचा तो दोनों को थाने ले जाया गया। यहां थाना प्रभारी ने सोनम को उसके ससुरालीजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि नियाज को उसके परिजनों के हवाले।पूरा मामला चर्चा का विषय बना रहा, वहीं घटना का वीडियो वायरल हुआ तो घटनाक्रम में पुलिस भी इनवॉल्ब हुई।फिलहाल किसी पक्ष पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

डिवाइडर से टकराकर टूरिस्ट बस पलटी, 17 लोग घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- लखनऊ से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर फगुआ कट पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में 17 यात्रियों के घायल होने की खबर है। उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाये गये घायलों को प्री ट्रीटमेंट के बाद कानपुर के हायर हॉस्पिटल के लिये भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की रात एक टूरिस्ट बस लखनऊ से दिल्ली के लिये रवाना हुई थी। जैसे ही बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली के फगुआ कट 194 के करीब पहुंची, इसी दौरान नियंत्रण खोने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। रात एक बजे के करीब घटना बताई गई है। जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय बस सवार यात्री नींद में सोये हुये थे। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर यूपीडा टीम के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरु करते हुये घायलों को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु लाया गया। यहां प्री ट्रीटमेंट के बाद दुर्घटना के घायलों को कानपुर हायर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। दुर्घटना का कारण बस चालक को नींद और झपकी आना बताया गया है। यूपीडा टीम द्वारा यातायात सामान्य कराने को क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हाइवे से हटवाकर किनारे खड़ा करवाया गया है।

बस दुर्घटना में हुये घायलों में सिद्धार्थ पुत्र राम सिंह निवासी कमलानगर दिल्ली, रुद्रेश तिवारी पुत्र शिवनारायण तिवारी निवासी मीरपुर शेखपुर अंबेडकरनगर,पूनम दुबे पत्नी रुद्रेश तिवारी, रितेश पुत्र महेश कुमार मिर्जापुर लखनऊ, डिंपल कक्कड़ पत्नी रितेश सिंह, आदर्श कुमार पुत्र दिनकर बुद्धेश्वर लखनऊ, मीना देवी पत्नी आदर्श कुमार, आशीष भारती पुत्र एलम चंद्र निवासी चांदपुर बिजनौर, अनमोल सोनी पुत्र अजय कुमार निवासी गुरबख्सगंज रायबरेली, गौरव पुत्र कालीचरण, अलकमा पत्नी शमीम निवासी इंद्रानगर लखनऊ,

शुभम पुत्र प्रमोद दुबे निवासी एकतानगर लखनऊ, डा. रजत पुत्र जितेंद्र शाह निवासी कासिमपुर लखनऊ, दीपक पुत्र मनोज कुमार निवासी निवासी पीजीआई लखनऊ, राघवेंद्र त्रिपाठी पुत्र शशांक शेखर निवासी लखनऊ के अलावा बस के दो ड्राइवरों में एमपी जिला भिंड निवासी अनिल कुमार पुत्र रामसिया और नीरज सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ईशूपुरा,भिंड,मध्यप्रदेश हैं।

कन्नौज में कभी अखिलेश के करीबी रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख रेप के प्रयास में हुए गिरफ्तार

पंकज कुमार श्रीवास्तव,एंकर - कन्नौज में आज सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस नें गिरफ्तार किया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख पर नाबालिग से रेप की कोशिश का आरोप लगा है। पुलिस नें देर रात मामले सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सुबह पीड़िता के बयान कराये। पुलिस ने बयान के बाद आरोपी सपा नेता को जेल भेज दिया है। इस दौरान कोतवाली में सपा नेता के समर्थकों की भीड़ जुटी रही।

एसपी का कहना है की किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है, आगे जांच के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।मामला सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपने लेटर के माध्यम से बताया कि सपा से नवाब सिंह यादव का कोई संबंध अब नही है उनको बहुत पहले ही सपा से निष्कासित किया जा चुका है।

वीओ - कन्नौज में सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार और कभी सुप्रीमों अखिलेश यादव के करीबियों में गिने जाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को रात करीब डेढ़ बजे पुलिस नें सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव स्थित उनके डिग्री कॉलेज से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है की देर रात एक नाबालिग का डायल 112 पर कॉल आया जिसमे पीड़िता नें अपने साथ रेप का प्रयास करने की शिकायत की। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की माने तो नौकरी का बहाना बनाकर सपा नेता नें पीड़िता की बुआ के जरिये उसे कॉलेज बुलाया था।एसपी का कहना है की आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख को पॉस्को व रेप के प्रयास की धाराओं 76 , 7, 8 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। आगे विधिक कार्यवाही जारी रहेगी।

मामले की एसपी ने दी जानकारी

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज रात्रि लगभग डेढ़ बजे यूपी 112 पर सूचना प्राप्त हुई, लड़की ने शिकायत की थी कि कपडे उतारकर गलत काम करने का प्रयास किया गया। सुचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंची थी जहां पर पीआरबी मौके पर पहुंची थी जहां से लड़की को बरामद किया और आपत्ति जनक हालत में अभियुक्त नवाब सिंह को भी हिरासत में लिया गया. इसमें तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में भारतीय न्याय सहिता और पाक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है इसमें अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसमें जो पीड़िता ने बताया है नौकरी के नाम पर यह लड़की और इसकी बुआ इसको लेकर वहाँ पर कालेज में गए थे इसके बाद इस प्रकार की घटना हुई है और तहरीर के आधार पर मुकदद्मा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

फांसी के फंदे पर लटका मिला अधेड़ के शव


पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। तन्हाई कभी कभी मौत का कारण बन जाती है। एक ऐसी ही घटना कन्नौज जिले के थाना सौंरिख के चौकी खड़नी के गांव नगरिया लालशाहपुर्वा में घटी। यहां एक घर से बदबू आने के बाद गांव के ग्रामीणों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो घटना के खुलासे के बाद लोग दंग रह गये।उपरोक्त गांव निवासी करीब 50 वर्षीय शेर सिंह पुत्र रामस्वरूप अपने घर पर अकेले ही रहते थे। इनके बच्चे दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं।

घर पर अकेले में रहना शायद शेर सिंह को नागवार गुजरा और उन्होंने मौत का रास्ता चुन लिया।ग्रामीण ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। अभि यह तो नहीं पता चल सका कि अधेड़ ने फांसी कब लगाई, लेकिन इतना जरूर पता चला कि, गांव के ग्रामीणों को जब उपरोक्त ग्रामीण के घर के पास से बदबू आई तो संदेह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर खड़नी चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। यहां घर के अंदर शेर सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने भी जब घटना देखी तो दंग रह गये।

मामले की सूचना पुलिस और ग्रामीणों द्वारा मृतक के दिल्ली में रह रहे बच्चों को भी दी गई। जिसके बाद गांव पहुंचे मृतक के बच्चों का करुण क्रंदन जारी था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज जाने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
*3 किलो आलू के चक्कर में चौकी इंचार्ज निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- 3 किलो आलू की रिश्वत मांगने का एक अनोखा मामला सामने आया। 3 किलों आलू के चक्कर में चौकी इंचार्ज ने को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी गई। दरअसल चौकी इंचार्ज और एक फरियादी का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों के बीच एक काम को लेकर आलू के रूप में रिश्वत की मांग हो रही है।

बताते चलें कि कन्नौज जिले के सैरिख थाना क्षेत्र के भागलपुर चपुन्ना में तैनात उप निरीक्षक रामकृपाल और एक फरियादी का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें उप निरीक्षक रामकृपाल के द्वारा एक शख्स से 5 किलो आलू की बात कही गई थी जिसमें उसे शख्स से द्वारा 2 किलो आलू ही दे पाने की बात कही जा रही है। जबकि उप निरिक्षक रामकृपाल द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कुछ ना देने की बात कही गई एवं पुनः 5 किलो आलू करने की बात कही गई। जिस पर व्यक्ति धंधापानी सही से न चल पाने के कारण असमर्थतता जताते हुए केवल 2 किलो आलू देने की बात कही गई। वहीं उ०नि०रामकृपाल द्वारा 3 किलो करने की बात कही जा रही है।

उप निरीक्षक रामकृपाल और शख्स के बीच का ऑडियो किसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई के लिए मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप गई। वायरल ऑडियो करीब तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है ।

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि थाना सौरिख में चैकी चपुन्ना के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामकृपाल सिंह का एक आडियो प्राप्त हुआ था। जिसमें उनके द्वारा सरकारी कार्य के एवज में पब्लिक के किसी व्यक्ति घूस की मांग की जा रही थी, जो कोड वर्ड में की जा रही थी। उसमें प्राथमिक रिपोर्ट सीओ छिबरामऊ के द्वारा दी गयी थी। जिस पर दिनांक 07 अगस्त को ही पुलिस अधीक्षक कन्नौज के द्वारा उनको निलंबित कर दिया गया और जिसकी विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।