एससी एसटी अधिकारों के के लिए आयोजित भारत बंद में शामिल हुए पप्पू यादव कहा - अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को करें खत्म
एससी एसटी अधिकारों के के लिए आयोजित भारत बंद में शामिल हुए पप्पू यादव कहा - अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को करें खत्म पूर्णिया। पूर्णिया सांसद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी ने एससी/एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ़ और आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आयोजित भारत बंद में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह बंद पूर्णिया में आयोजित हुआ, जिसमें पप्पू यादव ने एससी/एसटी समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा और उनके खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की। अपने संबोधन में पप्पू यादव ने कहा, "आरक्षण को लेकर सरकार की नीतियां चिंताजनक हैं।
सरकारी नौकरियों को खत्म कर निजी नौकरियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आरक्षण का महत्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। सरकार द्वारा एससी/एसटी आरक्षण के बाद उनके अधिकारों का सही तरीके से मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है। इसके बावजूद जब क्रीमी लेयर बैक डोर से लाने की बात की जाती है, तो यह एक अन्यायपूर्ण कदम है।" उन्होंने यह भी कहा, "एससी/एसटी समुदाय की आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति में अभी तक कोई खास सुधार नहीं हुआ है। 1.3% लोगों को भी रोजगार नहीं मिला है, और इस स्थिति में क्रीमी लेयर की बात करना समाज में आपसी नफरत फैलाने जैसा है।
इससे बचने की जरूरत है।" पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि आज देश के एससी/एसटी, ओबीसी समुदाय की भावना सड़कों पर है, और यह बंद किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित नहीं किया गया है, बल्कि देश के युवा और छात्र संगठनों द्वारा किया गया है, जिसे वे पूरा समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह तुरंत अध्यादेश लाकर क्रीमी लेयर को समाप्त करे, ताकि एससी/एसटी समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके। इस अवसर पर अफरोज आलम, दिवाकर चौधरी, राजेन्द्र उरांव, संजय सिंह, राजेश यादव, अरुण यादव, डबलू खान, सुडु यादव, कुनाल चौधरी, शंकर सहनी, सुमित यादव समिउललाह दिपांकर चटर्जी, सयुब आलम, मो अरसद, बौवा झा मुनसी यादव,डां जावेद लोग मौजूद रहे।
Aug 22 2024, 14:21