/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz पटना में मामा ने भांजे की चाकू से गोदकर की हत्या, आपसी विवाद मे घटना को दिया अंजाम Patna City
पटना में मामा ने भांजे की चाकू से गोदकर की हत्या, आपसी विवाद मे घटना को दिया अंजाम

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बीती रात एक बार फिर से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या की यह वारदात पटनासिटी के खाजेकलां में हुई है। जहां मामा ने अपने भांजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है।

घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली का है। जहां गुड्डू कुमार नामक एक शख्स ने छोटू नाम के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया हैं। आरोपित गुड्डू और मृतक छोटू दोनो आपस मे मामा और भांजा लगते है।

घटना के बाद छोटू को घायल अवस्था में एनएमसीएच इलाज़ के लिए ले जाया गया। जहां उसकी मौत अस्पताल परिसर में ही हो गई।घटना की सूचना थाना को दिया गया जिसके बाद मौके बारदात पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।

खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि छोटू नामक युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी हैं। छोटू के मामा गुड्डू कुमार ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से मामा फरार हो गया है। फिलहाल हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बहन संग पेड़ो को राखी बांधकर पाटलिपुत्र परिषद सदस्यों ने बहन के साथ-साथ पेड़ों की रक्षा का लिया संकल्प

पटना : प्रकृति को बचाना है तो पेड़ को काटने से बचना होगा> पेड़ों की रक्षा करके ही हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर पाटलिपुत्र परिषद की ओर से गांधी सरोवर परिसर में लगे वृक्षों को परिषद के सदस्यों ने राखी बांधकर बचाने का संकल्प लिया। 

पाटलिपुत्र परिषद के महासचिव संजीव कुमार यादव ने कहा कि हम भाई सब राखी बँधवाकर बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं , इसी तर्ज पर रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को भी राखी बांधकर आज बचाने का संकल्प लिया।

कहा कि 2012 बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस से ही पाटलिपुत्र परिषद द्वारा मनाने की परंपरा रही है इस मौके पर सदस्यों पौधारोपण एवं रक्षा सूत्र के साथ पेड़ बचाने के लिए बचनबद्ध है। विगत वर्षों जो पौधारोपण किया गया था आज बड़े-बड़े पेड़ बन चुके हैं।

इस मौके पर पाटलिपुत्र परिषद अध्यक्ष डॉक्टर टीपी गोलवारा, पूर्व अध्यक्ष शिवप्रसाद मोदी ,गौ मानव सेवा संस्थान के संस्थापक आचार्य विवेक द्विवेदी ,बलराम माधुरी ,विनय प्रसाद सरदार त्रिलोक सिंह, मो नैयर इकबाल सहित अनेकों लोगों ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधा।

पटना के कंगन घाट स्थित जेपी सेतु से युवक ने लगाई गंगा में छलांग, एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी

पटना : राजधानी पटना के कंगन घाट स्थित जेपी सेतु से युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। जिसके बाद मौके अफरा-तफरी मच गई। 

मौके पर मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस औऱ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँच गयी है। 

फिलहाल एसडीआरएफ टीम डूबे हुए युवक की खोजबीन मे लगी है।

पटना के बेयर हाउस में डकैती,गार्ड को बंधक बनाकर अपराधी ले भागे कीमती पार्ट्स

पटना : राजधानी पटना मे अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पूलिस और कानून का कोई भय नही रह गया है। हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है।

ताजा मामला बायपास थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां मर्चा मरची रोड के स्थित जीटीएल बेयर हाउस के गोदाम में बीती रात 8 से 10 अपराधियो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

डकैतों ने बीती रात बेयर हाउस के गोदाम के घुसे और पहले से मौजूद दो गार्ड को बंधक बनाकर बेयर हाउस से कीमती समान ले भागे।

इस सम्बंध में बायपास थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात एक बेयर हाउस में 8 से 10 अपराधियो ने गार्ड को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है।साथ सीसीटीवी के dvr को भी ले भागे है।

मौके पर एफएसएल और डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया गया है।गोदाम से ताम्बे के तार ,बैटरी जैसे अन्य सामग्री सभी अपराधी ले भागे है।

फिलहाल गायब हुए समान की कीमत मिलान के बाद ही स्पस्ट हो पाएगा।

पटना बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोलियों भूना

पटना : राजधानी पटना एकबार फिर आज सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा।आज सुबह करीव 9 बजे पटनासिटी के महेंद्रू में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से अपराधी फरार हो गए।

मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू के पास की है। जहां रानीघाट के पास शंकर वर्मा नामक व्यक्ति को अपराधियो ने बैक टू बैक चार से पांच गोली उसके शरीर मे दाग दिया। जिसके बाद व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। 

अपराधियो की संख्या 4 से 5 बताई जा रही। जिन्होंने हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके वारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।घटना की गम्भीरता को देखते हुए क़ई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है।

फिलहाल इस घटना के बारे में ए एस पी सरथ आर एस ने बताया कि चार से पांच अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।मृतक की पहचान शंकर वर्मा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया की शंकर वर्मा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था जिसपर 18 मामले दर्ज थे। अकेले सुल्तानगंज थाना में ही 12 मामले दर्ज थे। इसी तरह पीरबहोर थाना ,गांधी मैदान थाना ,कंकड़बाग थाना इन सभी थानों में भी मामले दर्ज थे।

शंकर वर्मा क़ई बार जेल भी जा चुका था। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है।

तेजस्वी यादव कल जाएंगे राघोपुर,दियारा में हो रहे कटाव का करेंगे निरीक्षण।

पटनासिटी, बिहार के कई नदियों में आए उफान के बाद लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है इसके बाद गंगा किनारे रहने वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं ।

अब ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर प्रखंड के कई पंचायत इस गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण प्रभावित हो रहा है।तेजस्वी यादव कल अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में स्थित जा जायजा लेने के लिए जा रहे है।

सैदाबाद के युवा राजद कार्यकर्ता राजद कार्यकर्ता कुमार गौरव ने राघोपुर के क़ई पंचायतों में हो रहे कटाव से अवगत कराया जिसके बाद तेजस्वी यादव का कार्यक्रम बना है।

इस दौरान तेजस्वी यादव बीरपुर पंचायत सहित क़ई कटाव स्थल का भी निरीक्षण करेंगे।कल दोपहर लगभग 1 बजे पटनासिटी के जेठूली घाट स्टीमर से बो अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर जाएंगे।

मस्जिद के पास एक युवक की अपराधियो ने गोली मारकर कर दी हत्या

पटनासिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर की मस्जिद के पास एक युवक की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है।मौके से अपराधी फरार हो गए है।

जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के सुई क़ई मस्जिद के रहनेवाले के रूप में हुई है।

स्थानीय थाना के साथ सिटी ए एसपी सरथ एस आर भी घटनास्थल पर पहुँच गए है।सिटी ए एसपी सरथ एस आर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।

युवक को कनपटी में गोली मारी गयी है।फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जाँच कर रही है

पीएम मोदी ने लाल किले से छेड़ा नया राग, सेक्यूलर सिविल कोड का किया जिक्र, कांग्रेस बोली-अंबेडकर का अपमान

#pmnarendramodispeechsecualcivilcode

आजादी की 78वीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भाषण देते हुए एक बार फिर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जिक्र किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूसीसी पर अपनी सरकार का रुख भी साफ कर दिया। हालांकि पीएम मोदी ने यूसीसी की जगह जिस नाम का इस्तेमाल किया है, वो विवाद बढ़ाने वाला है। जिसकी शुरूआत हो भी गई है। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सेकुलर सिविल कोड की जरूरत बताई।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश को कम्युनल नहीं, बल्कि एक सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है। अब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से यह कह कर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का घोर अपमान किया है।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री की दुर्भावना और विद्वेष की कोई सीमा नहीं है। आज के उनके लाल किले के भाषण में यह पूरी तरह से दिखा।' उन्होंने आरोप लगाया कि यह कहना हमारे पास अब तक 'सांप्रदायिक नागरिक संहिता' है, डॉ. अंबेडकर का घोर अपमान है, जो हिंदू पर्सनल लॉ में सुधारों के सबसे बड़े समर्थक थे। ये सुधार 1950 के दशक के मध्य तक वास्तविकता बन गए। इन सुधारों का आरएसएस और जनसंघ ने कड़ा विरोध किया था। उन्होंने 21वें विधि आयोग द्वारा 31 अगस्त, 2018 को पारिवारिक कानून के सुधार पर दिए गए परामर्श पत्र के कथन का उल्लेख किया।

देश को कम्युनल नहीं, सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत-पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि आज देश को कम्युनल नहीं, बल्कि एक सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है। जिस सिविल कोड का हम पालन कर रहे हैं, वह कम्युनल सिविल कोड है। समय की यह मांग है कि देश में एक सेक्युलर सिविल कोड हो। इसके बाद ही हमें धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्ति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कई बार चर्चा की है। कई बार आदेश भी दिए हैं। मोदी ने यह भी कहा कि संविधान निर्माताओं का सपना पूरा करना हमारा दायित्व है। धर्म के आधार पर समाज को बांटने वाले कानून आधुनिक समाज स्थापित नहीं कर सकते। इसलिए इनका कोई स्थान नहीं हो सकता है।

इस गंभीर विषय पर व्यापक चर्चा हो-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ऐसे सिविल कोड से जब हम संविधान के 75 वर्षा मना रहे हैं अब संविधान की भावना जो कहती है हमें करने के लिए, देश की सुप्रीम कोर्ट भी हमें कहती है करने के लिए और तब संविधान निर्माताओं का जो सपना था, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है और मैं चाहता हूं की इस गंभीर विषय पर व्यापक चर्चा हो, हर कोई अपने विचार लेकर आए और उन कानूनों को, जो कानून देश को धर्म के आधार पर बांट दे, समाज में ऊंच-नीच का कारण बन जाए, ऐसे कानून का समाज में कोई स्थान नहीं है और इसलिए मैं तो कहूंगा और समाज की मांग है कि देश में एक सेक्यूलर सिविल कोड होना चाहिए। हमने कम्यूनल सिविल कोड में 75 साल बिताए हैं, अब हमें सिविल कोड की तरफ जाना होगा और तब जाकर के जो भेदभाव हो रहे हैं, उससे हमें मुक्ति मिलेगी।

क्या है यूसीसी ?

यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता, जिसे प्रधानमंत्री ने सेक्युलर सिविल कोड के नाम से संबोधित किया, इसका सीधा सा मतलब है देश में रहने वाले हर धर्म, जाति, संप्रदाय और वर्ग के लिए हर मुद्दे पर एक समान नियम-कानून। एक ऐसा कानून जो पूरे देश के लिए एक समान हो। इसमें सभी धर्म वालों के लिए विरासत, शादी, तलाक और गोद लेने के नियम एक ही होंगे। भारत के संविधान में भी देश के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून की बात कही गई है। इसका अनुच्छेद-44 नीति निर्देशक तत्वों में शामिल है और इस अनुच्छेद का उद्देश्य संविधान की प्रस्तावना में दिए गए धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के सिद्धांत का पालन करना है। अनुच्छेद-44 में कहा गया है कि सभी नागरिकों के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड बनाना सरकार का दायित्व है।

पहले भी एक परिवार में एक नियम की कर चुके हैं पैरवी

ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता को देश की जरूरत बताया है। पिछले साल मध्य प्रदेश में एक रैली में उन्होंने कहा था, परिवार के एक सदस्य के लिए एक नियम हो, दूसरे सदस्य के लिए दूसरा नियम हो तो क्या वो घर चल पाएगा? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?'

यूसीसी बीजेपी सरकार का टॉप एजेंडा

बता दें कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा मोदी सरकार के टॉप एजेंडे में रहा है। बीजेपी के तीन बड़े वादों- अयोध्या में राम मंदिर बनाना, कश्मीर से 370 हटाना के साथ- साथ समान नागरिक संहिता भी शामिल रहा है. राम मंदिर और 370 का वादा पूरा हो चुका है। अब बारी समान नागरिक संहिता या कहें तो सेक्यूलर सिविल कोड लागू करने की बारी है।

बिना कारण ही हिंदुओं को झेलनी पड़ रही गर्मी', बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बोले मोहन भागवत

#mohan_bhagwat_spoke_on_bangladesh_on_independence_day

आज स्वतंत्रता दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। मोहन भागवत ने ध्वजारोहण के बाद संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आरएसएस प्रमुख ने बांग्लादेश में जारी हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदूओं को अकारण ही उस हिंसा की गर्मी झेलनी पड़ रही है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ के हेडक्‍वार्टर पर झंडा फहराते हुए कहा, 'हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिन पूरा कर रहे हैं। देश में इस स्वतंत्रता के लिए बलिदान करने वाला समूह और उनके पीछे खड़े होने वाले समाज ये दोनों बातें जब बनी तब हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हमने जो बड़ी मेहनत से स्वतंत्रता पाई वो पीढ़ी तो चली गई लेकिन आने वाले पीढ़ी को स्व के रंग में रंगना और उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। उन्‍होंने कहा, आने वाली पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह स्वतंत्रता के ‘स्व’ की रक्षा करे क्योंकि दुनिया में हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे देशों पर हावी होना चाहते हैं और हमें उनसे सतर्क एवं सावधान रहना होगा तथा स्वयं को बचाना होगा।

संघ प्रमुख ने कहा कि भारत ऐसा है कि वह खुद की रक्षा और स्वयं की स्वतंत्रता इसका तो दायित्व है ही, हर देश का होता है लेकिन भारतवर्ष की परंपरा रही है कि भारत अपने आपको दुनिया के उपकार के लिए बड़ा करता है और इसलिए पिछले सालों में हमने देखा होगा कि हमने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया, कुछ नहीं किया। जब-जब जो संकट में था, उसकी मदद की, वह हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है इसको देखा नहीं, जो संकट में है उसकी मदद करना ये हमारा देश है, ऐसा हमको चलना है।

भागवत ने परोक्ष रूप से बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए कहा कि कि दुनिया भर के दुखी-पीड़ितों के लिए हम करते हैं, हमारी सरकार भी करती है, तो ऐसी परिस्थिति में अपना देश ठीक रहे और अन्य देशों को ठीक होना है, उनको हमारी मदद की जरूरत हो और उन देशों में जो अस्थिरता की अराजकता की गर्मी झेलने वाले जो लोग हैं। उनको कोई कष्ट न हो, उन पर कोई अत्याचार न हो, एक देश के नाते हमारे सिर पर है कुछ मामले तो सरकार को अपने स्तर पर ही करने पड़ते हैं। परंतु यह सब करके भी उनको शक्ति तब मिलती है जब समाज इस प्रकार की मनोवृत्ति लेकर, सजगता लेकर देश के लिए सबकुछ अर्पण करने के लिए जीता है।

भागवत ने कहा, यह सुनिश्चित करना हमारे देश की जिम्मेदारी है कि अस्थिरता और अराजकता की मार झेल रहे लोगों को किसी परेशानी, अन्याय और अत्याचार का सामना न करना पड़े. कुछ मामलों में सरकार को अपने स्तर पर भी देखना पड़ता है, लेकिन उसे ताकत तभी मिलती है जब समाज अपना कर्तव्य निभाता है और देश के लिए प्रतिबद्धता दिखाता है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य होंगे और वहां हिंदू तथा दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। पीएम मोदी ने कहा, बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है उसको लेकर पड़ोसी देश के नाते हमें चिंता होना स्वाभाविक है। मैं आशा करता हूं कि वहां हालात जल्द सामान्य होंगे। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है कि वहां हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चलें। शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, हमारे संस्कार हैं। आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए हमेशा हमारी शुभेच्छा रहेगी क्योंकि हम मानव जाति की भलाई के बारे में सोचने वाले लोग हैं।

बता दें कि बांग्लादेश में पिछले दिनों प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से कई हिंदू मंदिरों, हिंदू समुदाय के लोगों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की खबरें हैं। नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर शेख हसीना नीत सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद देश में अव्यवस्था का माहौल हो गया। हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ कर भारत आ गईं।

मृतक अजय साह के परिजनों से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विस अध्यक्ष, दिए सांत्वाना

पटना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव और बिहार सरकार के राजस्व एवम् भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज मृतक अजय साह के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि पूरा भाजपा परिवार आपके साथ है और प्रशासन जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर सजा दिलाने का काम करेंगी।

इस दौरान साथ दोनो नेताओं के साथ मौजूद पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता,क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट, महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महामंत्री विनय केसरी, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, प्रवक्ता राजेश साह, वैश्य महासभा अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार,व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राजू गुप्ता, डॉ. प्रवीण साहू ने भी मृतक के आश्रित से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

बता दें कि मृतक अजय साह भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ-साथ स्थानीय मंडल के पूर्व महामंत्री भी रहे थे। वो दूध के बूथ संचालक थे। पिछले मंगलवार के रात्रि वे अपने घर के नीचे अवस्थित अपने दूध के बूथ पर बैठे थे तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।