बेगूसराय में पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर फर्नीचर बेचने के नाम पर लगाया चूना
बेगूसराय : जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद फर्नीचर बेचने के नाम पर बदमाशों ने सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार से एक लाख दस हजार रुपए ठग लिए। CRPF का अधिकारी बन कर 1,10000 की ठगी की गई है।
पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी है। उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस छानबीन कर रही है। इस संबंध में पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि फेसबुक पर डॉ. दिलीप कुमार नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। उसके बाद मेरे मोबाइल पर एक फोन आया, फोन करने वाले ने अपने को सीआरपीएफ का असिस्टेंट कमांडेंट बताया।
बदमाश ने मुजफ्फरपुर से ट्रांसफर होने की बात कही। उसने कहा कि ट्रांसफर हो गया है, मुझे अपना फर्नीचर बेचना है। फर्नीचर खरीदने के लिए उसके झांसे में आकर गूगल पे से 2000 रुपए भेजा। उस नंबर पर रुपया नहीं जा रहा था, तब उसने एक क्यूआर कोड भेजा। जिस पर एक घंटा 12 मिनट के अंतराल पर 13 बार में हमने एक लाख दस हजार रुपए ट्रांसफर किया।
सामान डिलीवरी के नाम पर 41 हजार 500 रुपए डिमांड करते हुए एक नंबर दिया गया। जिस पर पैसा भेजना था, उसने अपने आप को सीआरपीएफ का ड्राइवर बताया। उसकी बात से जब शक हुआ, तो मैंने पैसा भेजना बंद किया। पहले फोन करने वाले व्यक्ति से बात करने की कोशिश की, तो उससे बात नहीं हुई।
पीड़ित ने बताया कि दिलीप कुमार का नकली फेसबुक बनाकर मुझसे दोस्ती कर पैसों की ठगी की गई है। मैं सहयोग करने और कम दाम पर फर्नीचर खरीदने के चक्कर में उसके झांसे में आ गया।
इस संबंध में बेगूसराय साइबर थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस निरीक्षक महानंद चौधरी को अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गई है। मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 21 2024, 19:13