सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण
बेगूसराय : जिले में सावन महीने की अंतिम सोमवारी के अवसर पर आज सुबह से शिवालय में लोगों की भीड़ लगी हुई है। बीती रात 12 बजे से ही भक्त मंदिर में पहुंचने लगे। हालांकि, पिछले साल की तुलना में भक्तों की संख्या कम है।
बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा, जिला मुख्यालय के काली स्थान, कर्पूरी स्थान, भगवानपुर के बनखंडी स्थान सहित जिले भर के शिवालयों में अहले सुबह से ही भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वही हर हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गुंजायमान है।
शहर के काली स्थान और कर्पूरी स्थान में जुटने वाली भीड़ के मद्दे नजर लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम के कार्यकर्ता तैनात हैं। वहीं, बाबा हरिगिरि धाम गढ़पुरा स्थित राजकीय मेला परिसर में बखरी एसडीओ और डीएसपी सहित अनुमंडल के सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्वयंसेवक भी तैनात हैं।
हालांकि, अंतिम सोमवारी के अवसर पर हरिगिरि धाम में पिछले चारों सोमवार की तुलना में बहुत ही कम श्रद्धालु जुटे हैं। रक्षा बंधन रहने के कारण भीड़ कम जुटी है। सिमरिया घाट से मंदिर परिसर तक लोगों की सुविधा के लिए सेवा शिविर के कार्यकर्ता पूरी रात तत्पर रहे।
मंदिर परिसर में रात 12 बजे से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे, जिसके कारण 4 बजे से मंदिर का पट खोल कर क्रमबद्ध तरीके से जलाभिषेक कराया जा रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 21 2024, 19:10