स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच
स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच -जटिल गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच के लिए हर माह 21 तारीख को चलाया जाता है अभियान -संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव के लिए संबंधित महिलाओं और परिजनों को दी गई जानकारी -नियमित जांच एवं संस्थागत प्रसव से स्वास्थ्य और सुरक्षित रहेंगे माँ और नवजात शिशु पूर्णिया, 21 अगस्त गर्भावस्था के दौरान माँ और होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर महीने के 09 और 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है। इस दौरान सभी गर्भवती महिलाओं का विशेष रूप से प्रसव पूर्व जांच करते हुए उन्हें आवश्यक मेडिकल सहायता और परामर्श चिकित्सकों द्वारा दिया जाता है। बुधवार को भी जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करते हुए उन्हें मेडिकल सहायता प्रदान की गई। इस दौरान संबंधित महिलाओं और उनके परिजनों को गर्भावस्था के दौरान ध्यान रखने वाले सुविधाओं की जानकारी देते हुए मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई। जटिल गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच के लिए हर माह 21 तारीख को चलाया जाता है अभियान :
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने के 09 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए महिला चिकित्सकों द्वारा उनके और होने वाले बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी सुविधा की जांच करते हुए उन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जांच में जटिल अवस्था में पाए जाने वाले गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए हर महीने 21 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जटिल अवस्था में में होने वाले गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच करते हुए उन्हें मेडिकल सहायता प्रदान की जाती है। अतिरिक्त जांच सुनिश्चित करने से माँ और होने वाले बच्चे की स्वस्थ अवस्था को चिकित्सकों द्वारा संतुलित रखा जाता है जिससे कि प्रसव के दौरान माँ और बच्चा बिल्कुल स्वास्थ और तंदुरुस्त रह सके। संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव के लिए संबंधित महिलाओं और परिजनों को दी गई जानकारी : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माता चौक की प्रभारी चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच और मेडिकल सहायता प्रदान करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों द्वारा संबंधित महिलाओं और उनके परिजनों को माँ और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक किया जाता है।
लोगों को बताया जाता है कि जन्म के दौरान माँ और बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सकों की निगरानी आवश्यक है। संस्थागत प्रसव कराने से चिकित्सकों द्वारा इसका विशेष ध्यान रखते हुए माँ और बच्चे को जरूरत के अनुसार मेडिकल सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि माँ और बच्चे किसी भी बीमारी ग्रसित होने से सुरक्षित हो सकते हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं का प्रसव नजदीकी अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में ही करवाना आवश्यक है। प्रसव पीड़ा होने से पहले ही इसके लिए सभी लोगों को जागरूक रहने के जरूरत है। इसके लिए नजदीकी आशा को जानकारी देते हुए समय पर अस्पताल पहुँचने के लिए एम्बुलेंस या निजी वाहन को तैयार रखना चाहिए ताकि समय पर गर्भवती महिला को अस्पताल लाया जा सके। वहां चिकित्सकों की निगरानी में प्रसव होने से माँ और बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्होंने समय पर मेडिकल सहायता प्रदान करते हुए दोनों को स्वस्थ रखा जा सके। नियमित जांच एवं संस्थागत प्रसव से स्वास्थ्य और सुरक्षित रहेंगे माँ और नवजात शिशु : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच कराने से माँ और होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त हो सकता है। इसमें कमी पाए जाने पर उसे चिकित्सकों की निगरानी में मेडिकल सहायता और परामर्श देते हुए सुरक्षित किया जाता है। इसके साथ साथ संस्थागत प्रसव कराने से जन्म के बाद बच्चे को जरूरत के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। जन्म के बाद चिकित्सकों द्वारा बच्चे को एक घंटे के भीतर माँ का दूध उपलब्ध कराई जाती है जो बच्चे के लिए अमृत के समान होता है। यह बच्चा को विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने से सुरक्षित रखता है। इसके लिए सभी को संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करना चाहिए ताकि चिकित्सकों की देखरेख में गर्भवती महिला और बच्चे के स्वास्थ का जन्म के बाद से ध्यान रखा जा सके। गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच कराने और अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने से माँ और बच्चे बिल्कुल स्वास्थ रहेंगे और जिले में मां-शिशु मृत्यु दर को कम रखा जा सकेगा।
Aug 21 2024, 17:48