सरायकेला : सोनारी से उड़ा ट्रेनिंग विमान नीमडीह थाना क्षेत्र के हेसालोंग दयापुर के आसपास बताया जा रहा हे दुर्घटना होने की बात
सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अल्केमिस्ट जीवी एविएशन का ट्रेनिंग विमान वीटी जुलियट (वीटी ताज) दोपहर से चर्चा का विषय बना रहा पटमदा थाना क्षेत्र के जेरका एब बारूडीह के आमदा पहाड़ी इलाके में पहाड़ से टकराकर क्रेश हो गया है।
घटनास्थल को बारूबेड़ा, बाटालुका कहा जाता है। विमान पर एक पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार थे। इस विमान ने दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से संपर्क टूट गया।
सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर प्रशासन विमान को खोजता रहा। ग्रामीण में फोन पर सूचना दी कि यह विमान उक्त स्थान पर क्रश कर गया है प्रशासन और पुलिस के लोग घटनास्थल पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान में बैठे लोगों की क्या स्थिति है यह अभी सामने नहीं आया है।
अल्केमिस्ट एविएशन के मालिक जमशेदपुर निवासी मृणाल पाल बताए जाते हैं। इन्होंने अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी को खरीदा था। अंतिम समाचार मिलने तक विमान का कोई पता नहीं चल पाया है।
उक्त घटना स्थल सेकोडो ग्रामीण जंगल की बिहोडो में खोज करने लगा एक तरफ प्रशासन दूसरी ओर ग्रामीणों का भीड़ दिनभर रहा। सूत्र के अनुसार निमडीह थाना क्षेत्र हेसालोंग ओर दयापुर के आस पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने की सूचना सामने आए ।
सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के बने चांडिल डेम जलाश्य क्षेत्र में पानी पानी भरा हुआ हे। जिसके कारण ग्रामीणों को लोकेशन का पाता नही चला ।एयर कंट्रोलर द्वारा अबतक कोई पता नहीं चला ।
Aug 21 2024, 12:13