/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना"पर साइबर अपराधियों कि नज़र, आ रहे हैं कॉल, किया गया अपील किसी के साथ नहीं करें ओटीपी शेयर saraikela
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना"पर साइबर अपराधियों कि नज़र, आ रहे हैं कॉल, किया गया अपील किसी के साथ नहीं करें ओटीपी शेयर


सरायकेला : झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं,जो पूरी तरह से फर्जी है। 

इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन - बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें।

झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें।

तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है। कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं। SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें।

झारखण्ड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हैं। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिन्हित करने का कार्य करें । 

साथ ही आप सभी से अनुरोध है कि अपने आस पास के/परिचितों/रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी ज़रूर साझा करें।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष की उपस्थिति में DLCC (जिला स्तरीय बैंकर्स समिति) की बैठक सम्पन्न

सरायकेला:- समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की उपस्थिति में डीएलसीसी (जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी) की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, DDM नबार्ड श्रीमती जसमिका बास्के ,GMDIC श्री रविशंकर प्रसाद, LDM श्री वरुण चौधरी तथा सभी बैंको के बैंक मैनेजर एवं डिस्ट्रिक्ट कोडीनेटर उपस्थित रहें।

इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा इस दौरान सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। बैठक में नाबार्ड, साख जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण, गृह निर्माण ऋण, मुर्गीपालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास, कृषि यांत्रिकीकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार सर्जन योजना, केसीसी, मुद्रा ऋण के तहत बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया।

 उप विकास आयुक्त द्वारा नबार्ड के तहत शॉर्ट टर्म कृषि, डेयरी, नेशनल लाइवस्टाॅक मिशन, स्टैंड अप इंडिया के तहत विभिन्न बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 

बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा नें KCC योजना से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर चर्चा करते हुए लोगो के साथ सहयोगात्मक भाव रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगो को बेहतर बैंकिंग सेवाए प्रदान हो, लोग विश्वास के साथ बैंक शाखाओ मे जाए इस ओर कार्य करें तथा किसी भी परिस्थिति मे अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट कर लोगो को परेशान ना किया जाए यह सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कर सभी योग्य लाभुकों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा मे आगे आकर आवेदन करने वाले लाभुकों के आवेदन पर संवेदनशील होकर विचार करें, नियमानुसार लोगो को अधिक से अधिक लोन प्रदान करें ताकि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा मे लोग आगे कदम बधाई तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करें। बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त नें कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण करने, किसी भी परिस्थिति में बिना किसी गंभीर कारण अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट ना करने तथा बैंक में आए लोगो से सहयोगात्मक व्यवहार कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।

सरायकेला ब्रेकिंग : राजखरसावां- चाईबासा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी; बड़ा हादसा टला; रेल प्रशासन जुटा रेस्क्यू में


चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां- चाईबासा रेलखंड के अप लाईन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। 

वहीं सुचना मिलते ही, रेल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जाँच मे जुटी,साथ ही बेपटरी हुए मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है।

 वहीं घटना किन कारणों से हुई मामले की जाँच हर बिंदु की जा रही हैं।

सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान अचानक लापता,तलाश जारी, क्रेश होने की संभावना

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान अचानक लापता हो गया है.

 उस पर दो पायलट सवार है जिस में एक ट्रेनी पायलट है. उसकी तलाश चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनिंग विमान दोपहर करीब एक बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा. उस पर ट्रेनिंग देने वाले पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट सवार थे. उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद ही उससे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क कट गया.

 इसके बाद से अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. ट्रेनी विमान का पता लगाया जा रहा है. सरायकेला खरसावां और जमशेदपुर का प्रशासन लगातार उसकी तलाश कर रहा है ।

बोड़ाम थाना क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पूर्वी सिंहभूम जिले के मिर्जाडीह जेरका आमदा पहाड़ी क्षेत्र ने टू स्टिर पेलेन क्रैश घटना की सूचना मिला जहा गिरा उस क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता।

इस संबध में कोई पदाधिकारी की अबतक बयान पुष्टि नहीं किया गया ।सेंचुरी के लोग जंगल में खोजबीन करने पहुंचे ।घटना दो बजे आसपास बताया जा रहा ।जोरदार आवाज के साथ जा गिरा।

पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य में हाथियो की आतंक से जन जीवन अस्त-व्यस्त,


सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कुकड़ू प्रखण्ड अन्तर्गत बाकारकुड़ी गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार पंचानन सिंह मुंडा के दुकान तोड़ कर रखे सामग्री जेसे चाना ,दाल एब 

चीनी को क्षति पहुंचाए। घर को निशाना बनाने वाला ट्रास्कर हाथी क्षेत्र में पहुंच चुका है,और वन कर्मियों के हड़ताल में जाने से क्षेत्र में इसका सीधा असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है की चांडिल वन क्षेत्र के वनरक्षी वनपाल हड़ताल का सबसे ज्यादा असर हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने लगा , सरकार और उच्च अधिकारियों को इस विषय के गंभीरता को समझना चाहिए और जल्द ही इस मामले को निपटाना होगा। बिना वनरक्षी के वन क्षेत्र दिशा विहीन हो गया है , हाथी मनमाने रूप में क्षति पहुं चा रहे और पीड़ित आवेदन भी नही भर पायेगा। जिसका असर आम नागरिक के ऊपर।पद रहा हे।

खूंटी वन प्रमंडल के तमाड़ वन क्षेत्र के हेसाडीह क्षेत्र में 25+ हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है और क्षेत्र में लगातार क्षति भी पहुंचा रहा है,क्षेत्र के लोगो को अब जान हानि का डर सताने लगा है।शाम ढलने के बाद ये क्षेत्र मौत के साए में जी रहा है, 2023 का हाथी द्वारा क्षतिपूर्ति का मुआवजा अभी तक नहीं मिला और इस बार हो रहे क्षति से किसान कापी नाराजगी देखा गया है। 

वनरक्षी के हड़ताल में चले जाने के कारण अब लोगो का सुध लेने वाला भी कोई नही रहा ।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत कोटशिला रेंज के अर्शा, गजरायडी में हाथी, उपरजारी मौजा में हाथी - 02, बलरामपुर रेंज के बाराचतरामा और झारखंड सीमाबत्ती में हाथी - 05, झालदा रेंज के खमर मौजा में हाथी - 02 माथा के शोंकुपी मौजा में हाथी रेंज - 12-13 और धस्का मौजा में हाथी - 04, बाघमुंडी रेंज में कालीमाटी और झारखंड सीमा में हाथी - 09 स्थानीय ग्रामीणों को जंगल में जाने से प्रतिबंधित किया गया है। सभी लोग सावधान रहें ,पश्चिम बंगाल पुरुलिया वन प्रमंडल। 

 तमाड़ रेंज के माइनोडीह गांव के किसान मदन यादव का खेत को हाथियों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया , आज भी हाथियों का झुंड हेसाडीह के जंगल में ही मोजूद है, ग्रामीण सावधान रहें।

एक हाथी ने कुचल कर एक व्यक्ति की ली जान

 आज सुबह ट्रास्कर हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला घटना पश्चिम बंगाल के झारग्राम अंधारिशोल गांव के निवासी 45 वर्षीय खगेन पातर आज सुबह प्रतिदिन के तरह सोच में जाने के दौरान ट्रास्कर हाथी के सीधे आमने सामने होने से उठाकर कुचल डाला घटना स्थल पर मौत हो गया ।

वन विभाग द्वारा आज की करवाई जारी रखा ।

झामुमो कार्यकर्ता ने विधायक को सौपा ज्ञापन।


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत चिपड़ी गांव के झामुमो कार्यकर्ता ने जमशेदपुर कदमा उलियान स्थित विधायक आवास पर ईचागढ़ के विधायक सविता महतो से मुलाकात कर विभिन्न समस्या से अवगत कराया और एक ज्ञापन सौपा। 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक सविता महतो को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे चौमुखी विकास को लेकर आभार प्रकट किया। साथ ही क्षेत्र में हो रहे राजनीतिक विषय पर भी परिचर्चा भी किया।

पूर्व मुखिया शंकर चंद्र हेंब्रम के श्राद्ध क्रम में शामिल हुए विधायक सविता महतो

सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के चौलीवासा पंचायत के पूर्व मुखिया सह झारखंड आंदोलनकारी शंकर चंद्र हेंब्रम के श्राद्ध क्रम में विधायक सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने दिवंगत पूर्व मुखिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 इस दौरान विधायक ने पूर्व मुखिया के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढांडस बंधाया। इस अवसर पर विधायक सविता महतो की बेटी स्नेहा महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, अर्जुन सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

आरोग्यम अस्पताल को मिली बड़ी उपलब्धि, अस्पताल में हुई टेलिमिडिसिन सेवाओं की हुई शुरुआत


हज़ारीबाग: जिले के प्रतिष्ठित एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल में आज टेलीमेडिसिन की सेवाओं की शुरुआत की गई। अस्पताल के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी श्री हर्ष अजमेरा जी ने फीता काटकर टेलिमिडिसिन सेवाओं का अस्पताल परिसर में उद्घाटन किया।

डॉ. रवि तिवारी न्यूरोसर्जन ने मरीज़ो को टेलीमेडिसिन से परामर्श दीया

विदित हो,आरोग्यम अस्पताल को जिले का पहला निजी अस्पताल होने का गौरव प्राप्त हुआ जो टेलिमिडिसिन सेवाओं से युक्त है।  

टेलिमिडिसिन सेवाओं के ज़रिए अब हजारीबाग के मरीजों को बड़े शहरों के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों की परामर्श अब हजारीबाग में हीं उपलब्ध हो जाया करेगी, जिससे गम्भीर रोगों से जूझ रहे मरीज बाहर जाने से बचेंगे।

समाजसेवी सह अस्पताल के प्रबंध निदेशक हर्ष अजमेरा जी ने कहा कि, स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना हमारी प्राथमिकता रही है, जिसके क्रम में आज अस्पताल को यह उपलब्धि प्राप्त हुई और आगे भी हम स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक उन्नत बनाने के लिए कृत संकल्पित रहेंगे जिससे हजारीबाग के लोग किसी भी आसाध्य रोग के कारण बाहर के शहरों में जाने से बच सकें।

अस्पताल की ऐडमिस्ट्रेटर जया सिंह ने इस सेवा की तकनीकी पहलू को स्पष्ट करते हुए बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से, किसी भी परामर्शदाता से दूसरी राय के लिए संपर्क किया जा सकता है। इसमें रोगी के विवरण के साथ-साथ नैदानिक निष्कर्ष और जांच रिपोर्ट भेजने का भी प्रावधान है। यहां तक कि हमारे केंद्र में उपलब्ध विशेष स्कैनर द्वारा एक्स रे, सीटी या एमआरआई प्लेट को स्कैन किया जा सकता है और परामर्श के लिए उपग्रह के माध्यम से हमसे जुड़े किसी भी विशेषज्ञ को भेजा जा सकता है, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है।

गज परियोजना व इको सेंसटिव जोन निगरानी समिति के विरुद्ध ग्रामीणों ने की बैठक

सरायकेला : उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक गज परियोजना जमशेदपुर सह संयोजक निगरानी समिति दलमा इको सेंसटिव जोन दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी द्वारा दलमा तराई क्षेत्र में स्थित गांव के ग्रामीणों को पत्रांक 1690 दिनांक 25.08.2024 के माध्यम से नोटिस भेजा है। 

नोटिस में लिखा गया है कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 19 (बी) एवं इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना संख्या S.O. 680 (A) दिनांक 29.03.2012 की कंडिका 4 (6) के अन्तर्गत नोटिस एतद् द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि आपका प्रतिष्ठान/मकान दलमा इको सेन्सिटिव जोन के अन्तर्गत अवस्थित है जो इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना संख्या S.O. 680 (A) दिनांक 29.03.2012 में निहित्त प्रावधानों, Environment Protection Act 1986 एवं अन्य वन अधिनियमों के नियमों के विरूद्ध है।

दलमा इको सेन्सिटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 19 (बी) एवं इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना की कंडिका 4(6) के तहत् नोटिस देते है कि आप दिनांक 21.08.2024 को 02:00 बजे अपराह्न में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 (1986 का 29) की धारा 19 एवं विभिन्न वन अधिनियमों के अन्तर्गत इको सेन्सिटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा नियमानुसार विधिसम्वत कार्रवाई बाध्यता होगी।

सोमवार को नीमडीह प्रखंड के बांदडीह गांव के शहीद गांगानारायण सिंह मूर्ति के सामने बैठक रखा गया।जिसमें दलमा इको सेंसटिविटी जन के खिलाफ में जन आंदोलन करने के लिए विशेष चर्चा किया गया। बैठक में 

नीमडीह प्रखंड के उगडीह, बुरुडुगरी, लुपुगडीह, झरीडीह, राहेरडीह, टेगाडीह, बेनाडीह, बारुडीह, जाहिरटांड, चालियामा, कांठालडीह, पोड़ाडी, फारेंगा, बांदडीह, बाघाडीह बनकाटी व डाहुबेड़ा के ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक के बाद नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, अजित सिंह सरदार, फनिभुषण सिंह, हरमोहन सिंह, विभिषण सिंह, मिथुन पाण्डे, मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, फटिक मंडल, कालीपद सिंह, सिताराम सिंह, नविन सिंह, सूर्यकांत सिंह आदि गांव - गांव में घूमकर जन जागरण अभियान चलाया। असित सिंह पात्र ने कहा कि कई पीढ़ी पूर्व से इन गांव में लोग निवास करते आ रहें है।

 अब इको सेंसटिव जोन के नाम से सैकड़ों गांव को विस्थापित करने की सरकार के नीति को सहन नहीं किया जायेगा। गज परियोजना व इको सेंसटिव जोन निगरानी समिति के विरुद्ध विशाल जन आंदोलन किया जायेगा। इसके लिए मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के बांधडीह गांव स्थित शहीद गंगानारायण सिंह मैदान में जनसभा का आयोजन किया जायेगा।

भाजपा झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पाण्डेय ने चम्पई सोरेन के ट्वीट पर कहा झामुमो को परिवार वादी पार्टी


सरायकेला : भाजपा झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन के व्यवहार के विषय में जो टिपण्णी की है वो स्वागत योग्य है. श्री चम्पाई सोरेन जी को पहले सोचना चाहिए था कि वे जिस पार्टी में है वहां केवल एक परिवार का चलता है वह परिवारवादी पार्टी में है. वहां एक परिवार का भी नहीं एक व्यक्ति का चलता है. जो परिवार अपनी बड़ी बहू की इज्जत नहीं करता वो उनकी इज्जत कैसे कर सकता है.

 श्री चम्पाई सोरेन जी को पहले ही सरकार तथा पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए था. जहाँ उनके त्याग तपस्या तथा संघर्ष का पूर्ण रूप से सम्मान होता.

सच्चाई तो यह है की हेमंत सरकार के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में आकांठ डूबे हुए है. जहाँ हर कदम पर भ्रष्टाचार है. ये सरकार गांव. गरीब. किसान. नवजावान. मजदूर. उद्योग. तथा विद्यार्थी बिरोधी है.

सच्चाई तो यह है कि ये सरकार नैतिक रूप से अपना जनाधार खो चुकी है तथा उसे इश्तीफा देकर नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए वरना प्रदेश की जनता तथा भाजपा अपने आंदोलन के बल पर उन्हें गद्दी छोड़ने पर मजबूर कर देगी।