गज परियोजना व इको सेंसटिव जोन निगरानी समिति के विरुद्ध ग्रामीणों ने की बैठक
सरायकेला : उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक गज परियोजना जमशेदपुर सह संयोजक निगरानी समिति दलमा इको सेंसटिव जोन दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी द्वारा दलमा तराई क्षेत्र में स्थित गांव के ग्रामीणों को पत्रांक 1690 दिनांक 25.08.2024 के माध्यम से नोटिस भेजा है।
नोटिस में लिखा गया है कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 19 (बी) एवं इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना संख्या S.O. 680 (A) दिनांक 29.03.2012 की कंडिका 4 (6) के अन्तर्गत नोटिस एतद् द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि आपका प्रतिष्ठान/मकान दलमा इको सेन्सिटिव जोन के अन्तर्गत अवस्थित है जो इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना संख्या S.O. 680 (A) दिनांक 29.03.2012 में निहित्त प्रावधानों, Environment Protection Act 1986 एवं अन्य वन अधिनियमों के नियमों के विरूद्ध है।
दलमा इको सेन्सिटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 19 (बी) एवं इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना की कंडिका 4(6) के तहत् नोटिस देते है कि आप दिनांक 21.08.2024 को 02:00 बजे अपराह्न में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 (1986 का 29) की धारा 19 एवं विभिन्न वन अधिनियमों के अन्तर्गत इको सेन्सिटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा नियमानुसार विधिसम्वत कार्रवाई बाध्यता होगी।
सोमवार को नीमडीह प्रखंड के बांदडीह गांव के शहीद गांगानारायण सिंह मूर्ति के सामने बैठक रखा गया।जिसमें दलमा इको सेंसटिविटी जन के खिलाफ में जन आंदोलन करने के लिए विशेष चर्चा किया गया। बैठक में
नीमडीह प्रखंड के उगडीह, बुरुडुगरी, लुपुगडीह, झरीडीह, राहेरडीह, टेगाडीह, बेनाडीह, बारुडीह, जाहिरटांड, चालियामा, कांठालडीह, पोड़ाडी, फारेंगा, बांदडीह, बाघाडीह बनकाटी व डाहुबेड़ा के ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक के बाद नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, अजित सिंह सरदार, फनिभुषण सिंह, हरमोहन सिंह, विभिषण सिंह, मिथुन पाण्डे, मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, फटिक मंडल, कालीपद सिंह, सिताराम सिंह, नविन सिंह, सूर्यकांत सिंह आदि गांव - गांव में घूमकर जन जागरण अभियान चलाया। असित सिंह पात्र ने कहा कि कई पीढ़ी पूर्व से इन गांव में लोग निवास करते आ रहें है।
अब इको सेंसटिव जोन के नाम से सैकड़ों गांव को विस्थापित करने की सरकार के नीति को सहन नहीं किया जायेगा। गज परियोजना व इको सेंसटिव जोन निगरानी समिति के विरुद्ध विशाल जन आंदोलन किया जायेगा। इसके लिए मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के बांधडीह गांव स्थित शहीद गंगानारायण सिंह मैदान में जनसभा का आयोजन किया जायेगा।
Aug 19 2024, 19:51