कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे सीसी कैमरे,सभी छह परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर हो रहे पुख्ता इंतजाम
![]()
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसे लेकर अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। 23 से 31 अगस्त के बीच 10 पाली में होने वाली परीक्षा के लिए चिह्नित किए गए छह केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर करीब 30 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक पाली में लगभग तीन-तीन हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे कलेक्ट्रेट और प्रदेश मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। इससे परीक्षा की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
सूबे में आरक्षी पुलिस भर्ती के 60 हजार 244 पदों के लिए 52 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। शासन की ओर से 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित होनी थी। इसके लिए 36 केंद्र भी बनाए गए, लेकिन पेपर लीक के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई। करीब पांच महीने के बाद अब शासन ने दोबारा परीक्षा की तिथि तय की है। परीक्षा में कोई दिक्कत न हो इसलिए अबकी बार पांच दिनों तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। 23, 24, 25 और 30-31 अगस्त को दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 3048 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सभी केंद्रो पर एक-एक सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक लगाए गए हैं। इसके अलावा सीओ, थानेदार और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। क्राइम ब्रांच, एसओजी के साथ ही एसटीएफ की टीम भी सक्रिय रहेगी।सघन निगरानी के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसी कैमरे को पुलिस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर जोड़ा गया है। एक अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर सभी परीक्षा केंद्रों पर चल रही गतिविधि को देखेंगे। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी बस से निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। पिछली बार जिले में 36 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस बार नए मानकों के अनुरूप जिला मुख्यालय से 10 किमी के दायरे में स्थित छह राजकीय और सहायता प्राप्त कॉलेज और एक महाविद्यालय को ही केंद्र बनाए गए हैं।
एडीएम-तहसीलदार और जिला स्तरीय अफसर बने मजिस्ट्रेट
पुलिस भर्ती परीक्षा में डीएम विशाल सिंह के निर्देश पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित हो गए हैं। ज्ञानपुर, भदोही और औराई एसडीएम राजस्व और न्यायिक के अलावा दो तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। दो मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। इसके अलावा डीडीओ, उपायुक्त उद्योग, डीडी कृषि, बीएसए समेत छह जिला स्तरीय अफसरों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
Aug 19 2024, 18:57