दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रक्षा मंत्री द्वारा झंडा दिखाकर किया गया रवाना
सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के अधीन चांडिल स्टेशन पर टाटानगर - जयनगर (18119) साप्ताहिक एक्सप्रेस को श्री संजय सेठ माननीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।
गरिमामयी उपस्थिति सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा
दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा चांडिल प्लॉटफर्म 2 में ट्रेन रवाना कार्यक्रम के दौरान रांची संसद संजय सेठ सह रक्षा मंत्री भारत सरकार ,श्री विकास कुमार
व. मं. वाणिज्य प्रबन्धक (सम.)/ आद्रा, श्री सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक ,आद्रा, ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरबिंद्र सिंह ,बीजेपी नेत्री सारती महतो, देवाशीष राय, भाजपा जिला महामंत्री मधु सूदन गोराई,मनोज महतो , जीप सदस्य असित सिंह पात्र मंच में उपस्थित थे। मंच से जन सभा को संबोधित सुमित नरूला व रांची संसद से भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए ट्रेन की परिचालन में लोगो को यात्रा करने के लिए सुविधा होगी।
रांची संसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा आज 16 अगस्त है हम सब के हृदय सम्राट स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है पूरा देश उनको नमन कर रहा है ओर आज एक टाटानगर से जयपुर जाने वाले ट्रेन का चांडिल स्टेशन में स्टॉपेज हुआ है बिहार जाने वाले सभी को बहुत आराम होगा छट के समय बिहार जाने वाले हमारे सभी भाइयों को बहुत ही सोहलियत होगा । आज से कुछ महीने पहले स्टेशन में अंधेरा हुआ करता था आज चारों ओर रोशनी दिखाई दे रही है पूरे स्टेशन में सोलर युक्त लाइट लगाई गई है और डिजिटल बोर्ड भी लगाया गया है जिससे यात्रियों को पता चलेगा की कब कौन सी गाड़ी आ रही है और कब जाएगी । पहले इस स्टेशन में दो लिफ्ट लग रही थी आप तीन लिफ्ट लगाई जा रही है पूरे प्लेटफार्म को बहुत आधुनिक तरीके से सजाया जा रहा है पानी की व्यवस्था के लिए 3 करोड़ रूपया और पूरे कॉलोनी के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की जा रही है ताकि पानी को लेकर कोई दिक्कत ना हो ओर पूरे स्टेशन अमृत भारत के तहत कार्य चल रही है वो दिखे। अभी तो एक बंदे भारत रुकी है आगे ओर बंदे भारत की स्टॉपेज के लिए आना पड़े ।
Aug 19 2024, 17:43