स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखण्ड के जेबीसी आसनबनी में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखण्ड के जेबीसी आसनबनी में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किए।
प्रतिभागी टीम के खिलाड़ी ओर कमेटी एवं दर्शकों को 78 वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगा ।
चांडिल प्रखण्ड अंतर्गत बिरसा मेमोरियल क्लब मानीकुई द्वारा आयोजित विराट एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम जी उपस्थित हुए कमेटी परिवार द्वारा बुके देकर स्वागत किया।और खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का शुभारंभ किए।
प्रतिभागी टीम के खिलाड़ी ओर कमेटी एवं दर्शकों को 78 वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगी और इस खेल के माध्यम से भी आप भविष्य को संवार सकते हैं।
आदिवासी कल्याण समिति बांधटांड़ द्वारा 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्व कौनाथ सिंह स्मृति कप 37 वां एथेलेटिक्स मीट खेल कूद का आयोजन बामनी उच्च विद्यालय केतुंगा में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में सुखराम हेम्ब्रम उपस्थित हुए। वहीं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आदारडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, ग्राम प्रधान वैधनाथ महतो, तपन महतो, अमुल्य महतो, गणपति सिंह,लाल मोहन गोराई,अरुण सिंह, विश्वनाथ मंडल, अंगद सिंह, हाड़ीराम सोरेन, राजेन टुडू, मन्टु राजवार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Aug 19 2024, 15:53