पीएम मोदी ने छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन, कलाई पर दिखी एक खास राखी
#school_students_tie_rakhi_to_pm_narendra_modi
आज पूरा देश रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही प्यार और उल्लास के साथ मना रहा है। इस खास मौके पर आज पीएम मोदी को भी दिल्ली में स्कूली छात्रों ने राखी बांधी। इस दौरान वे बहुत खुश नजर आए। राखी से पीए मोदी की कलाई भर गई।
एक बच्ची ने पीएम मोदी को बहुत ही खास राखी बांधी। इस राखी में एक विशेष संदेश के साथ एक तस्वीर भी थी। उसमें पीएम की दिवंगत मां की फोटो लगी है। इस खास राखी में लगी फोटो में पीएम मोदी अपनी मां के पैरों को धोते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले रक्षाबंधन त्योहार पर पीएम मोदी ने देश के लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए कहा, 'समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।'
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सावन के आखिरी सोमवार को लेकर भी हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती है। भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
Aug 19 2024, 14:06