आजमगढ़:-सीएचओ ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर किया प्रदर्शन ,सौपा ज्ञापन
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर ( आजमगढ़ )। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया । इस दौरान सभी सीएचओ ने मिशन निदेशक दिल्ली और मिशन निदेशक लखनऊ को संबोधित ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक फूलपुर को ज्ञापन दिया । इसके बाद मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव ,जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी मांग पत्र भेजा है ।
ए एम एस ऐप पर उपस्थिति नियमितीकरण करण और कैडर निर्माण ,सैलरी और पीबीआई मर्ज ,पारस्परिक / रिक्त ट्रांसफर ,वेतन विसंगति की मांग को लेकर सभी सीएचओ ने मिशन निदेशक दिल्ली और मिशन निदेशक लखनऊ को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन फूलपुर सीएचसी अधीक्षक को दिया है । प्रदर्शन के दौरान शाहनवाज वानो ने कहा कि सभी सीएचओ के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है ।
संघ के सभी प्रदेश और जिला कार्यकारणी सभी सीएचओ की मांग 16 अगस्त से 22 अगस्त तक आम जनमानस के मौलिक अधिकार के सापेक्ष सीएचओ काली पट्टी बांधकर सिर्फ ओपीडी सेवाए प्रदान करेंगे । इसके अतिरिक्त समस्त ऑफ लाइन और ऑनलाइन कार्यो का वहिष्कार करेंगे । अगर उक्त मांगे नही पूर्ण की गई तो 23 अगस्त से लखनऊ में प्रदेश भर के सीएचओ मांगे पूरी किये जाने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे ।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव ,जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भी मांग पत्र भेजा गया है । इस अवसर पर अशोक यादव, भगत सैनी, बिनय गर्ग, शालिनी यादव ,पूजा पाण्डेय, टिवंकल यादव ,आरती यादव ,हेमंत कुमार आदि लोग रहे ।
Aug 18 2024, 19:00