बेगूसराय में दिनदहाड़े CSP संचालक से ढाई लाख की लूट
बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों में आज दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 2 लाख 59 हजार रुपए लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने तीन राउंड गोली भी चलाई, हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना बखरी अनुमंडल कार्यालय से मात्र 200 मीटर दूर गजबोर गाछी जटबा बाबा स्थान के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सलौना निवासी मनोज कुमार चौरसिया बखरी अनुमंडल चौक के समीप भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) चलाता है। आज वह अपने दो स्टाफ के साथ घर से बैग में कैश और लैपटॉप लेकर सीएसपी जा रहा था। इसी दौरान सलौना-शकरपुरा सड़क पर जटबा बाबा स्थान के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर रोक लिया और लूटपाट करने लगे, जिसका विरोध पर गोली चला दी। इसके बाद मनोज चौरसिया का मोबाइल और लैपटॉप वाला बैग ले लिया, जिसमें 2 लाख 59 हजार कैश, डायरी और सीएसपी की चाबी है।
बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठे एक स्टाफ का भी मोबाइल ले लिया, जबकि दूसरे स्टाफ ने चुपके से अपना मोबाइल जंगल में फेंक दिया। जाते समय बदमाशों ने मनोज चौरसिया के बाइक की चाबी भी ले ली। इसी दौरान आइसक्रीम बेचने जा रहे आनंद केसरी के ऊपर भी गोली चलाया गया, लेकिन वह भी किसी तरह बच गया। इसके बाद तीनों बदमाश बगैर नंबर के अपाची बाइक से बखरी अनुमंडल की ओर भाग गए। बाइक सवार बदमाशों में एक काला एवं एक पीला गमछा लगाए हुए था, जबकि एक बिना चेहरा ढंके हुए ही था। घटना की सूचना ज्यों ही मिली कि डीएसपी कुंदन कुमार और थानाध्यक्ष विकास कुमार राय मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि ने बताया कि सीएसपी संचालक मनोज चौरसिया अपने घर से बैग में कैश, लैपटॉप, मोबाइल, डायरी एवं चाबी लेकर दो स्टाफ के साथ जा रहा था। इसी दौरान शकरपुरा हाई स्कूल के पीछे जटबा बाबा स्थान के समीप पहुंचते ही अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग करते हुए रोक लिया और बैग लेकर भाग गए। डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में बखरी थाना की टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर घटना का उद्वेदन कर दिया जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 18 2024, 11:15