*मुख्यमंत्री योगी का रविवार को कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज मिल्कीपुर में आगमन, प्रोटोकाल के तहत प्रशासनिक दिशा निर्देश जारी*
![]()
अयोध्या- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का दिनांक 18 अगस्त 2024 को जनपद अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके तहत मुख्यमंत्री श्री योगी का प्रातः 10ः20 बजे आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में आगमन होगा। तत्पश्चात डी0ए0वी0 स्कूल ग्राउंड आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत 3415 प्लस टैबलेट वितरण, एवं जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण आदि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उक्त कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री/ मंत्री कृषि/कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान उ0प्र0 सूर्य प्रताप शाही एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग उ0प्र0 कपिलदेव अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। प्रभारी उपनिदेशक सूचना संतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद के सम्मानित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के कवरेज हेतु कार्यक्रम स्थल पर मीडिया दीर्घा की स्थापना की गयी है जहां से पत्रकार बन्धु कवरेज कर सकते है तथा कार्यक्रम को सफल बनायें।




Aug 17 2024, 18:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k