*सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर- प्रदेश सरकार की पहल पर अब स्वास्थ्य सेवाएं आमजन के द्वार तक पहुंचने जा रहीं हैं। सुदूर ग्रामीण अंचलों के बाशिंदों को अब उनके घर के आसपास ही उपचार की सुविधाएं मिलेंगी, इसको लेकर स्वास्थ्य महकमे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सीएचसी सहित ग्रामीण और शहरी पीएचसी सहित स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर शासन के निर्देश पर आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन इसी माह से शुरू हो रहा है।
सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को उपकेंद्र स्तरीय आयुष्मान मंदिरों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर, माह के तीसरे रविवार को ग्रामीण एवं शहरी पीएचसी और माह के चौथे शनिवार को सीएचसी पर आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में मौजूद चिकित्सक मरीजों को जांच एवं उपचार का लाभ देंगे। शिविरों के निर्धारित दिनों में यदि कोई सार्वजनिक अवकाश होता है, तो शिविर का आयोजन अगले दिन होगा। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों के शुरू होने के बाद सुदूर ग्रामीण अंचलों के लोगों को उपचार के लिए दूरस्थ स्थित स्वास्थ्य केंद्रों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
शिविरों में मिलेंगी यह सेवाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य शिविरों में गर्भावस्था एवं बच्चों के जन्म के समय देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य तथा बचपन एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही शिविरों में प्रजनन स्वास्थ्य के साथ ही परिवार नियोजन एवं गर्भ निरोधक सेवाएं भी मिलेंगी। संचारी एवं गैर संचारी रोगों का उपचार किया जाएगा, टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग होगी एवं उनका उपचार भी होगा। व्यक्तिगत स्वच्छता, माहवारी स्वच्छता, पोषण, एनीमिया, मादक द्रव्यों के सेवन को लेकर काउंसलिंग भी की जाएगी। शिविरों में आभा आईडी बनाने का काम किया जाएगा साथ ही पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। पीएचसी और सीएचसी पर आयोजित होने वाले शिविरों में नाक, कान, गला, चर्म रोग, मानसिक, दांत, मुंह स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं भी मिलेंगी। सीएचसी पर आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न ऑपरेशन की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
यह केंद्रों पर लगेंगे शिविर
सामुदायिक स्वा. केंद्र - 22
प्राथमिक स्वा. केंद्र - 74
स्वास्थ्य उपकेंद्र - 649
आयुष्मान आरोग्य मंदिर - 433
Aug 17 2024, 16:11