पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने हमारा पंप श्री कृष्णा का किया शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम गौरिया झाल स्थित हमारा पम्प श्री कृष्णा का शुभारंभ राजेश वर्मा निवर्तमान सांसद के द्वारा किया गया। पंप के प्रोपराइटर देश दीपक भार्गव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने निवर्तमान सांसद राजेश वर्मा को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि, पेट्रोल पंप के बनने से ग्रामीणों व किसानों को लाभ होगा और उन्हें अपने घर के निकट ही पेट्रोल एवं डीजल प्राप्त होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामकृष्ण भार्गव विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव,उमाशंकर वर्मा ब्लाक प्रमुख लहरपुर, नीरज वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार त्रिवेदी,परमेश्वर भार्गव पूर्व ब्लाक प्रमुख, यशपाल भार्गव, इंद्रपाल चौधरी जिला पंचायत सदस्य, प्रहलाद कनौजिया, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, पूर्व प्रधान निर्मल वर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
![]()

इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि, पेट्रोल पंप के बनने से ग्रामीणों व किसानों को लाभ होगा और उन्हें अपने घर के निकट ही पेट्रोल एवं डीजल प्राप्त होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामकृष्ण भार्गव विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव,उमाशंकर वर्मा ब्लाक प्रमुख लहरपुर, नीरज वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार त्रिवेदी,परमेश्वर भार्गव पूर्व ब्लाक प्रमुख, यशपाल भार्गव, इंद्रपाल चौधरी जिला पंचायत सदस्य, प्रहलाद कनौजिया, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, पूर्व प्रधान निर्मल वर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

बार-बार नदी के किनारे मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, मगरमच्छ जल जीव है और जल में ही रहता है और उसे जल में पकड़ पाना मुश्किल है इसीलिए टीम भेज कर ग्रामीणों को नदी से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, सरस्वती शिशु वाटिका व शिशु मंदिर में नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने देश भक्ति गीतों व नाटकों का मंचन किया। सेवा ई रिक्शा यूनियन के द्वारा 15 अगस्त पर पूर्व प्रायोजित तिरंगों से लैस एक ई रिक्शा रैली यूनियन के महामंत्री अजीत वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई।
उसके उपरांत उन्हें उनके पैतृक शमशान घाट में उनके पुत्र के द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई । इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी विजय पांडे समेत पुलिस बल मौजूद रहा । घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मृतका लोकतंत्र सेनानी के पुत्र की सूचना पर पीएम कराया गया था और सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करा दिया गया है, कोई भी आरोप प्रत्यारोप परिजनों द्वारा नहीं लगाया जा रहा है।
इस मौके पर सपा विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि परसेंडी चौराहे पर फैशन हाउस खुल जाने से ग्रामीण अंचलों के लोगों को सीतापुर या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें उचित मूल्य पर लेटेस्ट डिजाइनर कपड़े उपलब्ध होंगे। दुकान के प्रोपराइटर सर्वेश कन्नौजिया ने सभी लोगों का स्वागत किया।इस अवसर पर अनूप सिंह प्रधान परसेंडी,पंकज भार्गव प्रधान गोड़रिया, चेतराम प्रधान चांदपुर,विकास सिंह,नवनीत वर्मा,सन्तोष वर्मा, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इस अवसर पर नगर के नगर मंत्री राज मेहरोत्रा ने उपस्थित सभी छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और सदैव छात्रों के हित के लिए संघर्षशील रहता है। इस अवसर पर नगर सह मंत्री रिंकू गुप्ता,पूर्व तहसील सह संयोजक अमित नाग ,छात्रा सह प्रमुख शुभी कश्यप उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि, कांवरियों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है उन्होंने कांवरियों के आने वाले मार्ग को सुरक्षित बनाने के बाद लिए रूट डायवर्जन व गोबरहिया पुल को चालू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने अपने अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कड़े निर्देश दिए और और शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की। शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के द्वारा स्थानीय मजाशाह चौराहा से खेमकरण इंटर कॉलेज तक मार्ग पर लाइटिंग की व्यवस्था की मांग की गई। जिलाधिकारी ने इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल कैम्प व एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर सीएमओ हरपाल सिंह, एसडीएम लहरपुर, एसडीएम बिसवा, सीओ लहरपुर, सीओ बिसवां, सीएचसी अधीक्षक आनंद मित्रा, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, तंबौर थाना प्रभारी सहित क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Aug 16 2024, 18:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k