काकोरी रेल एक्शन शताब्दी समारोह के तहत शहीदों को किया गया नमन
लहरपुर, सीतापुर काकोरी रेल एक्शन की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों,विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में समारोह आयोजित कर देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये।
मुख्य कार्यक्रम प्रथमिक विद्यालय ईरापुर, जनता इंटर कॉलेज लालपुर, विकासखंड कर्यालय व वन विभाग द्वारा बसंतीपुर अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में केआर पी अनवर अली ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए देश की शान पर मर-मिटने वाले अमर सपूतों द्वारा 9 अगस्त 1925 को अपनी जान की बाजी लगा कर काकोरी रेल एक्शन कार्यवाही को अंजाम दिया गया था जिससे अंग्रेज़ी सरकार की नींद उड़ गई थी।
जनता इंटर कॉलेज बरेती जलालपुर में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने रैली निकाल कर लोगों को काकोरी रेल एक्शन शताब्दी समारोह के बारे में जानकारी दी। स्थानीय विकास खंड कार्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा ,संतोष वर्मा सहित सभी ब्लॉक कर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया,
मुख्य कार्यक्रम क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर स्थित अमृत सरोवर पर वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अमर शहीदों की याद में आयोजित शताब्दी वर्ष में 100 पौधों का रोपण, वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे, ग्राम प्रधान रविंद्र वर्मा, उपवन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया। इस मौके पर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
Aug 16 2024, 18:07