कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण,भारत में दिखेगा या नहीं?, जानें
हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का एक विशेष महत्व माना गया है. सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीत से गुजरता है या सूर्य को पूरी तरह ढक लेता है, जिसके कारण पृथ्वी पर सूर्य का प्रकाश घरती पर कम या पूरी तरह से गायब हो जाता है, इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. आमतौर पर साल में 1 सूर्य ग्रहण ही लगता है लेकिन इस साल 2024 में दो सूर्य ग्रहण और दो ही चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगा था, जिसका विशेष प्रभाव अमेरिका और उसके पास के देशों में देखने को मिला था लेकिन यह भारत में नहीं दिखा था. ऐसे में साल के दूसरे और आखिरी सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं कि यह सूर्य ग्रहण कब लगने वाला है और क्या इस बार ये ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं? ऐसे में आइए इस लेख में साल के दूसरे सूर्य ग्रहण से जुड़ी हर जानकारी बारे में विस्तार से जानते हैं.
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा रिंग ऑफ फायर
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2024 अक्टूबर में लगेगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह दूसरा सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा, जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. वलयाकार सूर्य ग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढकता, जिससे सूर्य का बाहरी हिस्सा एक चमकदार रिंग के रूप में दिखाई देता है. भारत में इसे न देख पाने की स्थिति में, लोग ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इसको देख सकते हैं.
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगेगा
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लग रहा है. इस दिन हिंदू कैलेंडर में अश्विन मास की अमावस्या तिथि होगी. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण रात को 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होकर और 3 अगस्त तड़के 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण कुल मिलाकर लगभग 6 घंटे 4 मिनट तक रहेगा.
दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं?
इस साल का पहला सूर्य भारत में नहीं दिखाई दिया था और अब हैरान करने वाली ये है कि इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं नजर आने वाला है. ऐसा होने का मुख्य कारण यह है कि ग्रहण भारतीय समयानुसार रात के समय में लगेगा.
कहां दिखाई देगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण?
अब ऐसे में लोग जानना चाहते होंगे कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा तो दुनिया के किन-किन देशों में दिखाई देगा. ब्राजील, कूक आइलैंड, चिली, पेरू, अर्जेंटीना, मैक्सिको, होनोलूलू, फिजी, उरुग्वे, अंटार्कटिका, न्यूजीलैंड, आर्कटिक, ब्यूनस आयर्स और बेका आइलैंड आदि देशों में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण दिखेगा.
सूर्य ग्रहण के सूतक काल का समय
सामान्य तौर पर सूतक काल उस अवधि को कहा जाता है जब सूर्य ग्रहण लगा होता है. शास्त्रों के अनुसार सूर्य ग्रहण लगने के ठीक 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस बार साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए इसका सूतक काल का भी मान्य नहीं होगा. जब सूतक के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. साथ ही इस दौरान पूजा-पाठ भी करने से बचते हैं. सूतक काल में मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं और ग्रहण खत्म होने के बाद मंदिर को गंगाजल से पवित्र करके ही फिर कपाट खोलते हैं.
Aug 16 2024, 16:04