एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो संगोष्ठी का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर अटेवा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में अटेवा लहरपुर द्वारा स्थानीय बीआरसी केंद् पर "एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो संगोष्ठी" का आयोजन किया गया। बैठक में जिला उपसंयोजक आर के अहिरवार ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण भारत के मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग के लिए अभिशाप है। जिला प्रवक्ता पुष्पेन्द्र मौर्य ने बताया कि नई पेंशन स्कीम किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। कार्यक्रम में राजेश कुमार सिंह ने नई पेंशन स्कीम को "नो पेंशन स्कीम" कहते हुए नई पेंशन स्कीम के भयावह रूप को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में त्रिवेंद्रम चौधरी नूरसबा खातून, मीनाक्षी शुक्ला, संदीप कुमार वर्मा आदि ने एनपीएस निजीकरण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में शिक्षक राम चंद्र वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ब्लॉक संयोजक के पद पर पवन कुमार मित्तल, ब्लॉक उप संयोजक के पद पर कृष्ण पाल सिंह वर्मा, ब्लॉक प्रवक्ता पद पर अंकित कुमार वर्मा, वरिष्ठ सलाहकार के पद पर सुरेश कुमार एआरपी, ब्लॉक महिला प्रवक्ता मीनाक्षी शुक्ला को मनोनीत किया । कार्यक्रम में प्रवेश चौधरी, ध्रुव बाजपेई, ऋषिकेश बाजपेई, संदीप कुमार वर्मा, रामदेव रावत, आदित्य राठौर, रईस अहमद, मनोज कुमार, सतीश कुमार, अनिल पाल, आदित्य सिंह, मुकेश कुमार सरोज, राजाराम भास्कर, परशुराम, श्याम किशोर, रविंद्र कुमार राय, छोटे लाल यादव, चंद्रजीत गौतम, मुकेश कुमार यादव, प्रवीण वर्मा, कीर्ति गुप्ता, सुषमा श्रीवास्तव, अंजना कनौजिया सहित सभी अटेवियंस उपस्थित थे।
Aug 16 2024, 14:20