/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz शिक्षा आयोग में नियमित अध्यक्ष की जल्द नियुक्ति का अधिकारियों ने दिया आश्वासन Prayagraj
शिक्षा आयोग में नियमित अध्यक्ष की जल्द नियुक्ति का अधिकारियों ने दिया आश्वासन

प्रयागराज। युवा मंच के बैनर तले शिक्षा सेवा चयन आयोग में जुटे छात्रों को आयोग के अधिकारियों ने जल्द नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति का आश्वासन दिया। शिक्षा सेवा चयन आयोग के गेट के बाहर छात्रों के बीच पहुंचे उपसचिव श्री नवल किशोर व श्री शिव जी मालवीय ने साल अंत तक टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद जताई।

इस दौरान छात्रों ने टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने का मुद्दा उठाया। आयोग के अधिकारियों द्वारा टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने के मुद्दे को लेकर बताया कि इस पर निर्णय शासन स्तर पर ही लिया जा सकता है। हालांकि यह जरूर कहा कि शासन के निर्देश के अनुरूप रिक्त पदों को भरने के लिए लंबित भर्तियों को पूरा करने के उपरांत प्रक्रिया शुरू होगी।

छात्रों ने युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिसमें परीक्षा कलैंडर जारी किया जाए खासतौर पर टीजीटी-पीजीटी व असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा तिथि तत्काल घोषित करने, टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों,प्राथमिक विद्यालयों, तकनीकी संवर्ग व अल्पसंख्यक विद्यालयों शिक्षकों के खाली पदों को तत्काल विज्ञापित करने का मुद्दा उठाया गया।

छात्रों को संबोधित करते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सरकार व शिक्षा सेवा आयोग के रवैए से लाखों युवा भारी मानसिक यंत्रणा से गुजर रहे हैं। युवा मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को पूरा करने के बजाय 50 से कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को तत्काल रद्द करने की मांग की है।

युवा मंच पदाधिकारियों ने कहा कि सरकारी स्कूल व कॉलेज खस्ताहाल हैं। तय मानक के अनुरूप न तो शिक्षक हैं और न ही बुनियादी सुविधाएं। परिषदीय विद्यालयों की तरह राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों की भारी कमी है लेकिन एलटी व प्राथमिक शिक्षक भर्ती का 5 साल से ज्यादा अवधि से विज्ञापन जारी नहीं किया गया। ऐसे में बच्चों की संख्या कम होने के आधार पर स्कूल बंद करने का फैसला कतई उचित नहीं है। स्कूलों में बच्चों की संख्या में कमी सरकार की विफलता है। इस मौके पर युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह,अजय गौतम, प्रेम शंकर पटेल,उदय सिंह,अर्जुन कुमार,प्रभाकर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

बहत्तर ताबूत की जियारत को उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी थानांतर्गत दादूपुर में। हुसैनी कमेटी की ओर से कर्बला के बलिदानी हजरत इमाम हुसैन व अन्य इक्हत्तर शहीदों को खेराजे अकीदत पेश करने को बहत्तर ताबूत का जुलूस निकाला गया। जुलूस में काफेला बनी असद व दौड़ते हुए जुलजनाह की मंजरकशी भी कि गई।अनीस जायसी के निजामत (संचालन) में ताजदार अब्बास ने मसीर्याख्वानी तो जाकिर हुसैन ने सोजख्वानी के जरीए बहत्तर शहीदों को याद किया ।मौलाना इंतेजार आब्दी ने मजलिस को सम्बोधित किया।

मौलाना सैय्यद नजर अब्बास से थल ने एक एक ताबूत का परिचय करवाते हुए ताबूत बरामद कराया।आखरी मजलिस को मौलाना मोहम्मद हुसैन दादूपुर ने सम्बोधित किया।बहत्तर ताबूत के साथ अलम जुलजनाह ,हजरत अली असगर का झूला गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर निकाला गया। अकीदतमंदों ने फूल माला चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी।सभी ताबूत व अन्य तब्बरुकात को कर्बला ले जाया गया।जहां अकीदत के फूलों को सुपुर्द ए लहद किया गया। मोहम्मद रजा , ताजदार अब्बास ,कैफ अली ,अली हुसैन , मोहम्मद अब्बास ,नावेद अकबर ,रेहान ,नेयाज हुसैन , मोहम्मद अली ,रिजवान ,नौशाद ,शैज अली ,फैजान ,जायर हुसैन ,इफ्तेखार हुसैन ,असगर अली , मोहम्मद रजा ,लख्ते असगर आदि शामिल रहे।
अधिकारियों के अनदेखी का शिकार हो रहे ग्रामीण, आवागमन में हो रही भारी दिक्कत

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोराव प्रयागराज। कोरांव तहसील के अंतर्गत लेडियारी बाजार में मंडी तिराहे से लगभग 200 मीटर पहले कई घर मुख्य सड़क से थोड़ी दूर पर स्थित हैं। जिसमे से स्थानीय निवासी शंकर द्विवेदी पुत्र जगदम्बा द्विवेदी (शिक्षक) ने कई बार इसकी शिकायत तहसील पर की पोर्टल पर की। पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नई की गई।लोगो द्वारा बतलाया गया कि जमीनी विवाद के चलते उक्त सड़क का निर्माण नही किया जा रहा और ना ही नाली बन रही है ।

कभी तहसीलदार बोलते हैं जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा पर लगभग 3 साल से ये परेशानी बनी हुई है और बारिश के समय गंदे पानी का जमाव हो जाता है। स्थानीय निवासी स्व. राधेश्याम पांडेय जो की प्राथमिक विद्यालय लेडियारी के प्रधानाचार्य रह चुके हैं। उनके मृत्यु के बाद उनके पेंशन के सहारे ही परिवार का पालन पोषण होता चला आ रहा है। कल रात उनकी 2 बेटियों की अचानक तबियत खराब हो गई उल्टी दस्त होने लगी मां ने बतलाया की दोनो को बेहोश अवस्था में किसी तरह घुटने तक पानी से होते हुए सड़क तक दोनो बेटियों को लें आई फिर उन्ही के पड़ोसी रामलाल केशरवानी के पुत्र ने अपनी कार से अर्चना हॉस्पिटल में एडमिट किए।

रविवार सुबह डॉक्टर ने बताए की अब दोनो को काफी हद तक आराम है मां को कुछ होश ही नही है कि क्या करें क्या न करें। आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा जब ऊपर के अधिकारी ही मौन हैं तो क्या होगा क्या किसी के घर के बच्चे इस हालत में हों की उनकी अंतिम सांसें चल रही हों तब सुनवाई होगी। ?ये एक ही घर की समस्या नही हैं ना ही एक परिवार की है बल्कि बहुत से स्थानीय लोगो की समस्या है। बच्चों को स्कूल भी छोड़ना पड़ता है तो उसी गंदे पानी से होकर गोदी पर उठाकर या दीवाल के सहारे रोड तक लाया जाता हैं। इन सबके बाद पीड़ित मां से मिले तो उन्होंने बताया कि यदि इसका निराकरण ना किया गया तो हम अपने बच्चों सहित सड़क पर बैठेंगे अगर मेरी बेटियों को कल रात कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी प्रयागराज केंद्रित करते हुए निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द उक्त प्रकरण पर ध्यान दिया जाए लोगों के आवागमन में हो रही दिक्कत जल्द से जल्द समाप्त हो सके और साथ ही साथ गंदगी से भी फेल रही बीमारी से ही बचा जा सके।
NDRF टीम के साथ ADM (FR) गंगा और यमुना नदी के जल सत्र का लिया जायजा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। मनोज कुमार शर्मा DIG के दिशा निर्देश में 11 NDRF की एक टीम बाढ़ राहत के लिए प्रयागराज में तैनात किया गया है 11 अगस्त 2024 , NDRF निरीक्षक अनिल कुमार के  संचालन में  NDRF टीम व  जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम(वित्तीय व राजस्व),एसडीएम (सदर)  ,आपदा प्रभारी के साथ मीडिया कर्मियों ने गंगा और यमुना नदी का एनडीआरएफ के  बोट से सयुक्त निरीक्षण किया ।


इस दौरान बोट नागवासुकी से आरंभ हुई और सलोरी,बघाड़ा  के तटीय क्षेत्रों में जल भराव के स्तर का निरीक्षण करते हुए संगम और उसके तटीय क्षेत्र में जल स्तर का मुआयना करते हुए वापस नागवासुकी आए और प्रशासन को निर्देशित किया की संगम इलाके में जो श्रद्धालु बोड से संगम में जाते हैं उसे बिना लाइफ जैकेट के संचालित न करे जिन रोड पे जल जमाव अभी भी है वाहा  वाहनों के आवा गमन को रोका जाए जब तक जल जमाव समाप्त नहीं होता है।


एडीएम(वित्तीय व राजस्व) ने बताया कि जलस्तर दिन प्रतिदिन कम हो रहा है,  ।
भाजपा सरकार में लोकतंत्र और संविधान दोनों अर्थहीन होते जा रहे -डॉ मानसिंह यादव


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में संविधान मान स्तम्भ की स्थापना की गई। बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने अपने सम्बोधन में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश में जबसे भाजपा की सत्ता आई है देश में लोकतंत्र और संविधान अर्थ हीन हो चुके हैं। भाजपा सरकार में आये दिन लोकतंत्र और संविधान दोनों की उपेक्षा कर मनमानी और तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए आम आदमी के अधिकारों का हनन कर रही हैं।

देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का दबाव किसी से छुपा नहीं हैं। विपक्षी दलों के नेताओं पर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर जिस तरह से उन्हें जेल में बंद किया जा रहा हैं, छोटे मोटे मामले में लोंगो का घर गिराया जा रहा है, आरक्षण को निजीकरण एवं आउट सोर्सिंग के माध्यम से खत्म करने की साजिश की जा रही है इससे लोकतंत्र और संविधान दोनों का मखौल उड़ाया जा रहा है। सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा की सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश के पार्टी कार्यालयों में संविधान मान स्तम्भ की स्थापना की जा रही है जो पार्टी कार्यकतार्ओं को संविधान और पीडीए की मजबूती के लिये संघर्ष करने की प्रेरणा देता रहेगा।
  
पूर्व सांसद स्व फूलन देवी को अत्याचार, शोषण के खिलाफ संघर्ष करने वाली नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं यमुनापार अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये गाँव गाँव में गोष्ठीयां आयोजित की जाएंगी। स्व फूलन देवी को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। कार्यक्रम की शुरूआत में राष्ट्र गान हुआ तत्पश्चात समाजवादी गीत बजाया गया।मुख्य अतिथि डॉ मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद सहित पार्टी के नेताओं ने स्तम्भ का अनावरण किया जिसे लाल कपड़े से ढका गया था। अनावरण के पश्चात् संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर संविधान की रक्षा और उस पर चलने का संकल्प लिया गया। पूर्व सांसद स्व फूलन देवी के चित्र पर फूल माला अर्पित कर सपा नेताओं कार्यकतार्ओं ने नमन किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेखार हुसैन, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक गण  विजमा यादव, संदीप पटेल पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व विधायक गण मुजतबा सिद्दीकी, सत्यवीर मुन्ना, बासुदेव यादव,कमल सिंह यादव, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति यादव,अमर नाथ सिंह मौर्य,रामसुमेर पाल, जगदीश यादव, रविन्द्र यादव, राजू पासी, राम मिलन यादव, महबूब उस्मानी, वजीर खां, दान बहादुर मधुर, आर एन यादव, दूध नाथ पटेल, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, खिन्नी लाल पासी, जीतलाल पासी, कुलदीप यादव, जय शंकर भारतीय, राम देव निडर, सुषमा पासी, मुलायम यादव,डॉ आकाश यादव,आसुतोष तिवारी, कमलेश गुप्ता, राज बहादुर यादव, डॉ प्रेम चंद्र कुशवाहा,पप्पू इजराइल, संतलाल वर्मा, संदीप विश्व कर्मा, सुमित विश्वकर्मा, मोहित यादव, विमल किशोर बिन्द, ननकेश यादव, राम अवध पाल, शकील इस्माइल, रंजीत सोनकर, बृज लाल यादव, कृपा शंकर बिन्द, कल्लू यादव, नाटे चौधरी, कृष्ण कुमार उर्फ बच्चा, बी डी निषाद,बेला सिंह, कृष्ण राज, गोपाल श्रीवास्तव, पद्मा यादव, जीतराज हेला, सुशील यादव, ननकू प्रजापति, जीतलाल पासी, संदीप कटका,अतर सिंह आदि मौजूद रहे।
*महाकुम्भ से पहले दिसम्बर 2024 तक गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य पूर्ण करने का है लक्ष्य*

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार को प्रयागराज से मेरठ के बीच निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। जिसमें मंत्री नन्दी गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति के साथ ही कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे।

प्रयागराज को मेरठ से जोड़ने वाले 594 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेसवे को महाकुम्भ-2025 से पहले दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो रहा है या फिर नहीं, इसकी जांच के लिए ही उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार 10 अगस्त को दिन में साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर एनएच चैनेज 601 से चैनेज 565 किलोमीटर के बीच निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के बाद मंत्री नन्दी सर्किट हाउस प्रयागराज में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के अधिकारियों के साथ गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की समीक्षा बैठक करेंगे।

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा। जिसका निर्माण 36 हजार 230 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। एक्सप्रेसवे को शुरूआत में सिक्स लेन का बनाया जा रहा है, जिसे आगे चल कर आठ लेन का किया जाएगा।

*हंडिया से सपा विधायक हकीम लाल बिंद को मिली जान से मारने की धमकी,मुकदमा हुआ दर्ज*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - प्रयागराज के गंगापार मे हंडिया से सपा के विधायक हाकिम लाल बिंद को मिली जान से मारने की धमकी l इस सम्बन्ध मे विधायक ने हंडिया थाने मे दी थी तहरीर l तहरीर के आधार पर हंडिया पुलिस ने 4-8-2024 को दर्ज किया मुकदमा और जांच मे जुटी l

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के गंगापार मे हंडिया से सपा विधायक हाकिमलाल बिंद ने आरोप लगाया है कि हंडिया थाना क्षेत्र के दिलीपचंदपुर गांव निवासी संजय कुमार पाल दो साल से उन्हें अपमानित करने का कार्य कर रहा है। उनको बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की पोस्ट कर रहा है। जिससे उनकी छवि धूमिल हो रही है। इसकी शिकायत जब उन्होंने संजय के पिता फूलचंद्र पाल से की तो फूलचंद्र ने भी धमकी भरे अंदाज़ मे कहा कि जो करना हो कर लीजिए। किसी से हम डरने वाले नहीं है।

विधायक हकीम लाल बिन्द ने कहा कि उनको किसी भी समय जान माल का खतरा हो सकता है। उन्होंने संजय पाल और उसके पिता फूलचंद्र पाल के खिलाफ हंडिया थाने मे तहरीर दी थी l 4 अगस्त को हंडिया पुलिस ने विधायक की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

*शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर नहीं बन पा रहा है तत्काल टिकट, दलाल सक्रिय !*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर अगर आप तत्काल टिकट के लिए जा रहे हैं, तो संभव है आपका सामना दलालों से हो , यह भी संभव है कि सीधे टिकट खिड़की से कन्फर्म टिकट न मिले, लेकिन दलाल आपको टिकट दे देगा ? शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर कुछ चेहरे आपको हर दिन दिख जायेंगे, जो वहां पहले से पंक्ति में लगे हुए मिल जायेंगे। ये दलाल टिकट काउंटर पर कब्जा कर लेते हैं और ऊंची कीमतों पर टिकट बेचने जैसी अवैध गतिविधियों में संलग्न रहते हैं। यह न केवल आरक्षण प्रक्रिया के सुचारू कामकाज को बाधित करता है, बल्कि उन लोगों के लिए अनुचित अवसर पैदा करता है जो अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार हैं।अधिकारियों को इन दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तत्काल टिकट काउंटर वास्तविक यात्रियों के लिए सुलभ हो।

तत्काल काउंटर पर कन्फर्म टिकट लेने के लिए आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भीड़ और लंबी कतार लोगों के लिए सीमित समय सीमा के भीतर अपने टिकट सुरक्षित करना चुनौतीपूर्ण बना देती हैं । इसके अतिरिक्त, दलालों की उपस्थिति स्थिति को और भी खराब कर देती है, क्योंकि वे अक्सर अपने लाभ के लिए पहले से मौजूद रहते हैं । इससे यात्रियों के पास सीमित विकल्प रह जाते हैं ,यह उन लोगों के लिए निराशा और असुविधा पैदा करता है जो अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाने के लिए तत्काल सेवा पर निर्भर रहते हैं। त्‍योहारी सीजन में अधिक संख्‍या में लोगों को सफर करने पर टिकट को लेकर मारामारी रहती है।

शंकरगढ स्‍टेशन पर दलाल इसका फायदा उठा रहे हैं । दलाल रेल कर्मचारियों से सांठगांठ करके थोक में कंफर्म टिकट हासिल कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं । दलाल कंफर्म टिकट के बदले प्रति व्यक्ति 500 से 2000 रुपये तक वसूलते हैं । इस राशि का कई स्‍तरों पर बंदरबांट होता है । सन 2020 में पड़ा था छापा आपको बता दे कि वर्ष 2020 के नवम्बर माह में शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर विजलेंस टीम का छापा पड़ने से रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था । यात्रियों की माने तो शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन व तत्काल टिकट को लेकर दलाल सक्रिय थे ,इसकी रोकथाम के लिए शिकायत भी जा चुकी थी ।

विजिलेंस की एक टीम शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगी थी । इस विषय पर जानकारी ली गई तो मालूम पड़ा तत्काल टिकट बनाते समय टीम आई थी, टिकट काउंटर में कैश कम होने की बात बताई जा रही थी। विजलेंस टीम के छापे से उस दिन शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था । विजलेंस टीम के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की रिपोर्ट लेकर विभाग को भेज दिया था । तब से आज तक इन टिकट दलालों पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई। जिससे दलालों के हौसले बुलंद हैं।

*हत्या की घटना का खुलासा, पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

थाना फाफामऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-212/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त आजाद यादव (मृतक का भतीजा) पुत्र स्व0 रामजी यादव निवासी ग्राम मोरहूं थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-10.08.2024 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत रेलवे पुल स्थित पाल डेयरी के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

बता दें कि दिनांक-04.08.2024 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत गद्दोपुर में मृतक शिव प्रसाद पुत्र सरजू प्रसाद यादव निवासी ग्राम मोरहूं मलाक हरहर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0-212/2024 धारा-103(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था ।

आजाद यादव (मृतक का भतीजा) पुत्र स्व0 रामजी यादव निवासी ग्राम मोरहूं थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

*पुलिस ने 1 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में वारंटी एवम वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौधियारा विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कौधियारा गणेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एस आई विपिन कुमार वर्मा हेड का0 सैफ खान का0 प्रमोद कुमार गुप्ता प्रयागराज द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र फूल चन्द्र सिंह निवासी म0न0 38 ग्राम चांदी मैदा जारी बाजार थाना कौधियारा को मु0अ 0स0 832/2018 में न्यायालय द्वारा चल रहे वारंट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।