स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित,100 से भी अधिक रक्तवीर हुए शामिल
लखनऊ । लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को (ब्लड बैंक) किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी लखनऊ में कविंद्र प्रताप सिंह पुलिस आईपीएस (रिटायर्ड) के संरक्षण व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में फाउंडर मेंबर एवं टीम के रीढ़ सत्यम पाण्डेय,फाउंडर मेंबर एवं अपने शब्दों से टीम में उत्साह का संचार करने वाले अत्यंत ऊजार्वान व्यक्तित्व के धनी कुलदीप तिवारी ,फाउंडर सदस्य एवं कोर मेंबर ज्योति खरे (सिविल डिफेंस), फाउंडर मेंबर एवं नीव की ईंट सरिता सिंह ,फाउंडर मेंबर एवम अग्रणी नूतन वर्मा के अतुलनीय सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओ ने प्रतिभाग किया, जिसमें 50 रक्तवीरों ने आजादी के मतवालों के नाम रक्तदान का संकल्प लेकर रक्तदान किया 17 रक्तदाता विभिन्न कारणों से रक्तदान करने में असफल रहे।
उक्त शिविर विशेष आगन्तुक प्रो. संदीप तिवारी विभागाध्यक्ष ट्रामा सेन्टर लखनऊ, डा. धर्मेन्द्र शर्मा स्पर्श फाउंडेशन , अनिल कुमार विभाग प्रचारक स्वंय सेवक संघ लखनऊ द्वारा स्वैच्छित रक्तदान शिविर में अपनी गर्मिमामयि उपस्थित से रक्तदाताओं का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किये। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की प्रथम रक्तदाता रंजीत सिंह फौजी , द्वितीय रक्तदाता शिवम दीक्षित रहे।
इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, सुजीत कुमार पटेल ,मनोज कुमार वर्मा (सहायक नियंत्रक सिविल डिफेंस)अरविंद कुशवाहा ,नदीम ,अनिल कुमार सहित बहुत सारे साथियों ने रक्तदान किए एवं टीम के एक अन्य मुख्य साथी आपदा मित्र जितेन्द्र (जीतू), सुधा टंडन (सिविल डिफेंस ),व अन्य साथियों ने अपना अमूल्य समय और योगदान देकर अनुग्रहित किया।
Aug 12 2024, 19:49