प्रत्येक प्रखंड के एक शिक्षक और एक छात्र सम्मानित करने को लेकर भाजपा प्रवक्ता सुमित शशांक ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा*
पटना: Acs के हाथों प्रत्येक माह शिक्षक और छात्र सम्मानित होंगे।एसीएस एस सिद्धार्थ ने सम्मानित करने का फैसला लिया। प्रत्येक प्रखंड के एक शिक्षक और एक छात्र सम्मानित होंगे, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले का चयन होगा, चयन प्रक्रिया की बाद में जानकारी दी जाएगी। बच्चों को शिक्षक शारीरिक दंड नहीं देंगे, बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस पर भाजपा प्रवक्ता सुमित शशांक ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर लगातार सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं अब शिक्षा विभाग के Acs एस सिद्धार्थ खुद स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं छात्रों से शिक्षकों से बातें कर रहे हैं और शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना पर भी काम हो रहा है इस मामले पर भाजपा अपनी सरकार का पीठ थपथपा रही है। बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एनडीए का लक्ष्य है और इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है लगातार स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जा रहे हैं बच्चों से बातें की जा रही है शिक्षकों से बातें की जा रही है और विगत कुछ वर्षों में शिक्षा का जो स्तर गिरा हुआ था उसे उठाने की हर संभव कोशिश की जा रही हैं । पटना से मनीष
Aug 12 2024, 17:28