/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz साकेत महाविद्यालय में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता Ayodhya
साकेत महाविद्यालय में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

अयोध्या।साकेत महाविद्यालय अयोध्या में प्राचीन इतिहास विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 पर छात्रों के मध्य एक भाषण प्रतियोगिता कराई गई । इस अवसर पर कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । निर्णायक मंडल में प्रोफेसर कविता सिंह एवं डॉक्टर रिचा पाठक रही । इस प्रतियोगिता में प्रथम राजर्षि द्विवेदी द्वितीय हर्षित कसौधन एवं तृतीय स्थान पर अवनीश कुमार पांडेय रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रमेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में सीमांत समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

घर घर पेड़ लगायेंगे हरियाली ले आयेंगे

अयोध्या।जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने साई दाता की कुटिया जनौरा अयोध्या परिसर में अपने सामाजिक कार्यों के साथी ऋषभ शर्मा के साथ पहुंचकर एक बरगद का पौधा लगाया ।

इस अवसर पर उन्होने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया । खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें।

शहीद शोध संस्थान करेगा आयोजन


अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के आयोजन के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी का आयोजन की जाएगी । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि 14 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित होटल अवंतिका सभागार में दोपहर बाद 2बजे से 4 बजे तक होने वाली नशिस्त में स्थानीय कवि,शायर आमंत्रित किए गए हैं।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह करेंगे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई । इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भव्यता के साथ मनाए जाने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देशित किया । इस अवसर पर कई अधिकारियो की भी मौजूदगी रही।

नगर विधायक ने चलाया पार्कों में स्वच्छता अभियान

अयोध्या। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आज प्रातः कार्यकर्ताओं व जनता के साथ सिविल लाइन इलाके में स्थित पार्कों में स्वच्छता अभियान चलाया। टीम डिवाइन के सदस्यों के साथ सर्वप्रथम उन्होंने गांधी पार्क सिविल लाइन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा व डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर उन्होंने महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि स्वछता हमारे जीवन में होनी चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी यह संदेश जाए और स्वच्छ भारत नव्य भारत का सपना साकार हो । उन्होंने सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने के साथ-साथ सामाजिक स्थलों यथा पार्क ,बाजार ,दुकान को भी स्वच्छ रखने के लिए उत्साहित किया। स्वच्छता अभियान में नगर निगम के सफाई कर्मियों की टीम भी पूरे जोश के साथ नगर विधायक के साथ साथ साफ सफाई में अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर टीम डिवाइन के सदस्यों सहित अनुराग त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह आयुष सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय जनता मौजूद रही।

सावन के सोमवार पर रही भक्तो की भारी भीड़

अयोध्या।सावन के चौथे सोमवार पर रामनगरी उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रद्धालु कर रहे हैं नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक, श्री राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए किया गया हैं व्यापक इंतजाम, 3:00 बजे भोर से ही खोल दिया गया है ।

मंदिर का पट,शिव भक्त कर रहे है सरयू स्नान कर सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर जलाभिषेक, मठ मंदिरों में की गई व्यापक व्यवस्थाएं, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने बनाया मास्टर प्लान, छोटे-छोटे टुकड़ी में श्रद्धालु को दिया जा रहा है मंदिर में प्रवेश, गर्भगगृह की क्षमता अनुरूप श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है मंदिर में प्रवेश, प्रवेश और निकास मार्ग में अलग-अलग की गई है व्यवस्थाएं, अयोध्या की बदलती तस्वीर को लेकर उत्साहित दिखे शिव भक्त, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिव भक्तों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्राण फाउंडेशन ने आयोजित की छात्रवृत्ति प्रतियोगिता


अयोध्या।सारथी छात्रवृत्ति के लिए प्राण फाउंडेशन ने  जनपद अयोध्या के कक्षा 9 के मेधावी छात्रों के लिए प्रतियोगिता  पूरे जनपद के सभी ब्लाकों में आयोजित किया गया । 


यह प्रतियोगिता ब्लॉक  मुख्यालय मया ,ब्लॉक मुख्यालय रुदौली,  ब्लॉक मुख्यालय मवई ,कालिका प्रसाद अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज मिल्कीपुर , परशुराम वर्मा महिला महाविद्यालय तारुन, भारती इंटर कॉलेज बीकापुर, एसएस पब्लिक स्कूल हैरिंगटनगंज, राजकरण इंटर कॉलेज नगर क्षेत्र, के पी इंटर कॉलेज सोहावल, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज अमानीगंज में आयोजित हुई।


इस प्रतियोगिता में ६०० से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से उत्तर दिया जाना था। जिसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी ,सामान्य ज्ञान ,तार्किक क्षमता वाले प्रश्नों का उत्तर दो घंटे में हल करना था। लिखित परीक्षा की मेरिट में आने वाले 100 छात्रों में से 50 छात्रों का अंतिम चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा ।अंतिम रूप से चयनित छात्रों को 6000 रुपए वार्षिक छात्रवृति दी जाएगी  । प्राण फाउंडेशन प्रतिवर्ष सारथी छात्रवृत्ति के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराता है जिसके अंतर्गत जिले के कक्षा 9 में अध्ययनरत 50 उत्कृष्ट बच्चों का चयन किया जाता है । 300 वैज्ञानिकों से शुरू की गई इस मुहिम को बेसिक शिक्षा के अध्यापकों ने ज़मीन पर उतारा है । अयोध्या ज़िले के बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों द्वारा शुरू की गई ये मुहिम अन्य ज़िलों के लिये भी नज़ीर है । फाउंडेशन की अधिक जानकारी प्राण फाउंडेशन के वेबसाइट www.pranfoundation.in प्राप्त की जा सकती है। तारुन ब्लॉक में यह परीक्षा बसंत वर्मा , अंकित प्रभाकर, प्रदीप शर्मा ,मयंक दूबे ने आयोजित कराई ।
दशरथ महल में हर्षोल्लास से मनाई गई स्वामी राम प्रासादाचार्य जी महाराज की जयंती

अयोध्या। चक्रवर्ती महाराज दशरथ जी का राजमहल,बड़ा स्थान,दशरथ महल के संस्थापक माता किशोरी  के अनन्य उपासक,त्याग, वैराग,परमार्थ के साक्षात स्वरूप,विंदु संप्रदाय के सूत्रधार स्वामी राम प्रासादा चार्य महाराज के जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रात: दशरथ महल के वर्तमान महंत विंदु गद्याचार्य स्वामी  देवेन्द्र प्रासादा चार्य जी महाराज एवम उनके प्रिय शिष्य महंत कृपालु राम भूषण दास  ने प्रात: स्मरणीय स्वामी  राम प्रसादा चार्य महाराजकी दिव्य प्रतिमा पर पुष्पहार एवमअंगवस्त्र अर्पित कर उनका ,पूजन,अर्चन किया।        

  इस पुनीत अवसर पर बड़ी संख्या में स्वामी जी के शिष्य,प्रशिष्य एवम स्थान से संबद्ध भक्त देश के कोने,कोने से अयोध्या पधारे। वृहद स्तरीय भंडारा संपादित हुआ जिसमे हजारों संत,महंतो, भक्तों ने अमृतमयी भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
प्रवर्तन दल ने चल रही अवैध आरा मशीन को उखाड़वाया

अयोध्या  lअयोध्या वन प्रभाग के बीकापुर रेंज महरई मे0 सत्यम सिंह उर्फ़ गोलू सिंह की अवैध आरा मशीन को उखाड़वाया गया l जोनल प्रवर्तन दल अधिकारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में उत्कर्ष श्रीवास्तव, बब्लू प्रसाद के सहयोग आरामशीन के पार्ट को खोलकर बीकापुर रेंज कार्यालय में पहुचाया गया और आगे की कार्यवाही की गई l
सरकार की अनदेखी से पीड़ित शिक्षामित्र शिक्षक दिवस को लखनऊ कूच करेंगे

अयोध्या । शिक्षामित्रों ने आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस को राजधानी लखनऊ में प्रांतीय संघ के आवाहन पर आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी के लिए आज जनपद अयोध्या शिक्षामित्र संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया।

ज्ञात हो कि विगत 7 वर्षों से महंगाई के हिसाब से शिक्षामित्र को फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई गई दूसरी ओर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्र जो लगभग 22 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं वह समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं । सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है और ढुलमुल नीति के तहत उन्हें गुमराह किया जा रहा है।जहां एक और इसी काम के लिए इसी अनुभव पर कार्य करने वाले शिक्षकों को ?1 लाख से ऊपर वेतन प्राप्त हो रहा है।

वहीं अपनी ग्राम सभा का टॉपर और पूरी नौजवानी गरीब बच्चों की शिक्षा में  न्योछावर करने वाले शिक्षा मित्र अपने जीवन यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी को लेकर आज शहर में नाका स्थित महादेव पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा  की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया।जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने एक पखवारे के भीतर प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर मीटिंग आयोजित कर महिला मोर्चा के सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए इस आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की।

इस अवसर पर अपनी बातें रखते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पूरा विजय कुमार एवं मया संतोष तिवारी जी ने कहा कि यह धरना इको गार्डन ना होकर निदेशालय पर करने के लिए जिला , प्रदेश संघ से आह्वाहन किया।दूसरी ओर महिला मोर्चा सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष साधना सिंह ने महिलाओं की अधिक संख्या होने के बावजूद उपस्थिति पुरुषों की अपेक्षा बहुत कम होने पर दुख व्यक्त किया, और पूरे जनपद की नारी शक्ति से उपरोक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं अपनी यथोचित मांगों पर अडिग रहने की बात कही।

संगठन को संबोधित करते हुए मंडल व जिला संगठन मंत्री क्रमश: राम प्रगट शर्मा, विनोद यादव ने प्राथमिक शिक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षामित्र की समस्याओं पर सरकार की उदासीनता पर दुख व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष राजेश तिवारी, तारुन ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर ने संगठन के अतीत को याद कर कर्तव्यों का पालन करते हुए अधिकारों के संघर्ष का ऐलान किया।  सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष प्रताप सिंह एवं कोषाध्यक्ष ईश कुमार वर्मा ने पूर्व की तरह अग्रणी रूप से अपने हक हुकूक की मांग पर विशेष बल दिया।
बैठक में वक्ताओं के अलावा प्रमुख रूप से नरेंद्र प्रताप सिंह, राम बहादुर, चंद्र प्रकाश, सत्यपाल, शेषनाथ वर्मा, सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार मिश्रा, संजय कलाकार, शिवकुमार यादव, मुस्तकीम अहमद, मो. मोबीन, मुनीष वर्मा, श्यामलाल प्रजापति, संगीता गुप्ता, सविता सिंह, रेखा शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।