/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz विनेश फोगाट को फाइनल में डिसक्वालिफाइड किए जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन Sambhal
विनेश फोगाट को फाइनल में डिसक्वालिफाइड किए जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

संभल। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को फाइनल में डिसक्वालिफाइड किए जाने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संभल को सौंपा।

जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में आज एसडीएम आॅफिस पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संभल को सोपा गया जिसमें कहा की हमारे देश का गौरव कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार खेल खेलते हुए लगभग फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी लेकिन अचानक खबर विनेश फोगाट को फाइनल मैच में पहुंचने से अयोग्य घोषित कर दिया गया है उन्हें अचानक

इस प्रकार अयोग्य घोषित किया जाना विनेश फोगाट के साथ गहरी साजिश प्रतीत होती है।

ै जिससे न केवल विनेश फोगाट आहत हुई है पूरा देश विनेश फोगाट के साथ साजिद से दुखी है विनेश फोगाट हमारे देश का गौरव बढ़ा रही थी जिन्हें आयोग घोषित कर विनेश फोगाट ही नहीं देश के साथ धोखा हुआ है जिसके लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंप कर विनेश फोगाट को न्याय मिले इसकी भी मांग की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मीनू शर्मा मुशीर खान तरीन मौअजम हुसैन सत्येंद्र सिंह पाल शमीम अब्बास जैदी आरिफ खान तनवीर फुरकान कुरैशी कलीम खान फिरासत खान शफीक मंसूरी बब्बू खान कमांडर अली सुभाष शर्मा सुधीश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हर घर तिरंगा पार्टी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है हमे संगठन द्वारा दी गई: हेमंत राजपूत

संभल भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कॉलोनी संभल पर हर घर तिरंगा को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई बैठक की शुरुआत भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया बैठक की।

प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय लखनऊ में हर घर तिरंगा को लेकर कार्यशाला आयोजित कि गई जिसमे मेरा भी रहना हुआ 15 अगस्त तक जिले में मंडल एवम बूथ स्तर पर कार्यक्रम रहेंगे मंडल स्तर पर बैठकों के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएंगी जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी ने कहा कि हर घर तिरंगा पार्टी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है हमे संगठन द्वारा दी गई ।

जिम्मेदारियों को निभाते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए कार्य करना है 11,12,13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के नेतृत्व में होगी12-14 अगस्त में महापुरुषिओ की प्रतिमा व स्मारकों के आस पास स्वच्छता अभियान रहेगा 13, 14 व 15 तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन जन संपर्क करके प्रत्येक घर एवम व्यवसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु भागीदारी सुनिश्चित करेंगे कार्यक्रमो में बच्चो की भागीदारी सुनिश्चित उनसे ध्वजारोहण कर ताकि राष्ट्रीय एकता की भावना ऑतप्रोत रहे ।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने किया बैठक में भीष्म शर्मा जी डाक्टर नरेंद्र सिंह जी गुलफाम सिंह यादव जी मंजू दिलेर राजेश शंकर राजू इमरान तुर्की हर्षवर्धन जी संतोष कुमारी जी चरण सिंह भारती पंकज गुप्ता जी राजेंद्र यादव जी योगेंद्र त्यागी कमल कुमार कमल प्रभात शर्मा विपिन गुप्ता अवधेश प्रताप मुकुल कुमार रस्तोगी हरिओम शर्मा सुधीर मेहरोत्रा जय प्रकाश गुप्ता सतीश अरोरा अंकित जैन मनोज कठेरिया मीनाक्षी सागर शोभित गुप्ता नरेंद्र सिंह सौरभ गुप्ता सोनू चाहल राम नरेश यादव वीरेंद्र जी जयपाल सिंह पाल सौरभ त्यागी दानिश अली राज बहादुर सेनी हर्षित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

चोरी की घटना का खुलासा

संभल महबूब अली, सम्भल पुलिस ने सफलता पूर्वक किया चोरी की घटना का खुलासा 250 सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला को पकड़ा बुरखा पोश महिलाओं गिरोह की सोने का डिब्बा चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी सरगना साइना गिरफ्तार इसकी सायरा और साहिब दो साथी महिला फरार।

फरार साथी सगी बहनें बताई जा रही तीनों मिलकर चोरी की वारदात को क्या करती थी अंजाम चोरी किया गया सामान बरामद पुलिसऑपरेशन दृष्टिकोण की मदद से पकड़ी गई शातिर महिलाएं एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर ए एसपी श्रीश चंद्र ओर co सदर अनुज चौधरी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा सदर कोतवाली के सराफा बाजार में की थी चोरी की वारदात को अंजाम बुरखा पोश तीनों महिलाएं मुरादाबाद की रहने वाली बताई जा रही ।

इस गेंग साइना संभल खग्गू सराय के प्रेमी के साथ रहती थी संभल लूटपाट की योजना बनाकर मुरादाबाद से बुलाती थी अपनी बहनों को करती थी लूटपाट आरोपी महिला को भेजा जेल पुलिस ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला बाइट ए एसपी श्रीश चंद्र संभल |

संभल गांव में सड़क का निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों ने प्रधान सचिव के खिलाफ किया प्रदर्शन

सम्भल। स्वच्छ भारत मिशन योजना को जिम्मेदारों की लापरवाही से लगाया जा रहा पलीता एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार लगातार स्वच्छ भारत मिशन चलकर गांव में शेरों को साफ सुथरा हरा भरा बना रही है लेकिन प्रधान एवं सचिव की लापरवाही के कारण सभल विकास खंड के एक गांव में एक सड़क ऐसे देखने को मिली है। जिस पर कई वर्षों से गंदगी पसली हुई है जबकि प्रधान व सचिव द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कर कर मोहल्ले वालों की समस्या का समाधान किया जा सकता था इसे जिम्मेदारों की लापरवाही कहा जाये या मनमानी।

आपको बता दें की सम्भल विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत में सड़क का निर्माण कार्य न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रधान सचिव के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी। सड़क पर पसरी गंदगी में होकर निकले को मजूर है ग्रामीण। बृहस्पतिवार को सम्भल विकास खंड की ग्राम पंचायत सुजातपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जमकर की नारेबाजी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया हैं। की हमने प्रधान व सचिव ने सड़क का निर्माण कार्य कराने के लिए अनेकों बार कहा है।‌ लेकिन सड़क की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मौहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सारे रास्ते पर इतनी किचड़ भरी है। की महिलाओं व बच्चों का निकला मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इस रास्ते से होकर दर्जनों बच्चे स्कूल जाते हैं। जिससे बच्चों के बच्चे गंदगी में निकलने को मजबूर है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शीला राकेश देवी आरती चंद्रसेन संजीव लोकेश पप्पू सिंह रोहित अंकुश उमेश कपिल कर्मेंद्र विनीत पुष्पेंद्र अरविंद लकी मीना देवी कमलेश देवी बिना मुनेश देवी रीना प्रशांत शर्मा अरविंदआदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास गरीब एवं दिव्यांगों को दिलानी की मांग

संभल विकास विकलांग सेवा समिति की महिला अध्यक्ष फरहत खलील उपजिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास गरीब एवं दिव्यांगों को दिलानी की मांग की फरहत खलील ने मांग करते हुए कहा की कुछ ऐसे भी गरीब लोग हैं जिनकी छत बरसात के समय टपकने चालू हो जाती है और बरसात के कारण उन्हें उसे घर में रहना भी दुश्वार हो जाता है।

जब उनकी छत गरीवी के कारण तपकने लगती है उधर सरकार के द्वारा कहा जा रहा है कि हम हर गरीब को पका मकान देगे इसी को लेकर समिति की अध्यक्ष फरहत खलील ने कई गांव के दिव्यांगों को आवास दिलाने की सरकार से मांगती है ऐसी लाचार बेसहारा गरीबों मजदूरों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए जो रोज अपनी रोजगार कर कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ।

जिनके पास किसी भी नौकरी या कोई अपना रोजगार नहीं है वह मजदूरी कर कर से अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे लोगों को समिति के द्वारा चिन्हित कर कर उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने में पूरी मदद की जा रही है।

मेरी पत्नी ने मुझे 2 दिन से रोटी नहीं दी है ,वह मुझे मारना चाहती है'... यह हाथ पर लिखकर युवक ने दी जान


संभल: यूपी के संभल जिले में एक शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. सुसाइड से पहले शख्स ने हाथ की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें लिखा कि '2 दिन से पत्नी ने रोटी नहीं दी वह मुझे मारना चाहती है'. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।हैरानी की बात यह है कि, पुलिस पूरी मामले को 24 घंटे से अधिक समय तक छुपाए रखा  पुलिस ने मौत की पुष्टि की है।

पूरा मामला संभल जिले के धनारी थाना इलाके के बमनपुरी गांव का है. जहां गांव के रहने वाले 20 साल के हेमंत का शव उसके कमरे में मिला. सुबह परिजनों ने जब हेमंत के शव को देखा तो चीख निकल गई. इस बीच सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


युवक के हाथ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ था. सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुरालियों को बताया है, हाथ पर लिखे सुसाइड नोट पर लिखा था कि 'मेरी पत्नी ने मुझे 2 दिन से रोटी नहीं दी है वह मुझे मारना चाहती है'. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मृतक के पिता भूरे सिंह ने हेमंत की पत्नी चंद्रकली पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में सीओ बहजोई दीपक तिवारी ने बताया कि, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जांच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मृतक हेमंत की शादी 2 साल पहले बदायूं जिले के गांव भानपुर निवासी युवती चंद्रकली से हुई थी. मृतक अपने परिवार के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था. मृतक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मतगणना प्रारंभ
जनपद संभल की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत जनैटा में हुए प्रधान पद के उपचुनाव के लिए मतगणना प्रारंभ।

जनपद संभल की चंदौसी की बनियाखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत जनैटा में 6 अगस्त को हुए प्रधान पद के लिए हुए चुनाव के बाद आज ब्लॉक परिसर के सभागार में मतगणना प्रारंभ हो गई है।

प्रधान पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा।

21 अगस्त को भारी से भारी संख्या में एकजुट होकर आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की

संभल के द्वारा ग्राम- मौसमपुर की मडडयों मे एक मीटिंग का आयोंजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता आदर्श कुमार आज़ाद जिला संगठन मंत्री ने की व मीटिंग के मुख्य अतिथि राजीव कुमार जिलाध्यक्ष भीम आर्मी रहे व उन्होंने समस्त ग्रामवासियो को SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण की सुप्रीम कोर्ट के साज़िश भरे फैसले के बारे में बताते हुए 21 अगस्त को भारी से भारी संख्या में एकजुट होकर आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर शिवम कुमार पूर्व जिलाध्यक्ष आसपा जीतू सागर जिला कोषाध्यक्ष आशीष नेहरा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह जिला सचिव प्रदीप कुमार एडo जिला विधिक सलाहकार पवन कुमार जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार रणजीत सिंह उधम सिंह कल्याण सिंह मनोज कुमार प्रधान धमेंद्र सिंह निर्देश राजवीर सिंह जयपाल सिंह सुभाष सिंह, निर्देश आदि लोग मौजूद रहे।

संभल सील करने के बाद भी अस्पताल संचालित किया , झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई

चन्दौसी (सम्भल) नोडल अधिकारी की टीम के जाते ही सील क्लीनिक खोलकर शुरू कर देते हैं इलाज

क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पताल थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव रीठ में बताया गया कि 8 से 10 लैब अवैध रूप से संचालित है । नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास को सब पता है लेकिन शायद झोलाछाप डॉक्टर उनकी सुन नहीं रहे होंगे । तभी तो उनके जाते ही मरीजो का उपचार शुरू कर देते हैं ।

ग्रामीणों की शिकायत से पता चला कि कोई पूनम मौर्या का हॉस्पिटल अभी भी संचालित है बराबर में मेडिकल खोल रखा है उसी में से रास्ता बना लिया है । अपने अस्पताल का मेन गेट बंद कर रखा है । गांव में 5 से 7 झोलाछाप डॉक्टरों का बोल वाला है इसीलिए शायद आज अवैध रूप से संचालित अस्पताल पर नोडल अधिकारी द्वारा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है थाना कुढ़फतेहगढ़ में मंगलवार को। बताया जाता है कि टीम के जाते ही सील क्लीनिक खोलकर उपचार शुरू कर दिया गया था ।

कुढ़फतेहगढ़ गांव रीठ में क्वैक्स टीम ने रविवार को छापा मारकर अवैध रूप से संचालित तीन क्लीनिक सील कर दिए गए थे। टीम के जाने के बाद दो संचालकों ने सील किए गए क्लीनिक में ही मरीजों को उपचार शुरू कर दिया । रविवार को क्वैक्स टीम प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. विश्वास अग्रवाल ने टीम के साथ कुढ़ फतेहगढ़ के गांव रीठ में छापा मारकर तीन नर्सिंग होम सील किए गए ।

क्वैक्स टीम प्रभारी ने बताया कि अमित नर्सिंग होम के संलाचक चिकित्सीय शिक्षा का प्रमाण पत्र व संबंधित अभिलेख नहीं दिखा सके। इसको लेकर नर्सिंग होम सील कर दवाइयां व उपकरण जब्त किए गए हैं। वहीं कार्रवाई की जानकारी होने पर दो संचालक अपना-अपना नर्सिंग होम बंद कर भाग गए। आसपास के लोगों से जानकारी लेकर दोनों नर्सिंग होम सील किए गए हैं। अब सील किए गए इन दोनों नर्सिंग होम में यदि मरीजों का उपचार किया जा रहा है, तो यह गलत है। इसको लेकर पुलिस की मौजूदगी अभियान चलाकर इन नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नोडल अधिकारी डॉ. विश्वास अग्रवाल ने बताया कि जिन क्लीनिकों को सील करने के बाद भी उनमे मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

संभल की चंदौसी के एएम वर्ल्ड स्कूल में हुआ स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन

संभल । एएम वर्ल्ड स्कूल में स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन चुनाव के माध्यम से किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्व्लन करके की, उसके बाद बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर डांस की प्रस्तुति दी गई |

इससे पहले क्लास 9 से 12 तक के बच्चों ने मतदान कर अपने पदाधिकारियों का चयन किया था | हैड बॉय ईशान अग्रवाल क्लास 11कॉमर्स से व हैड गर्ल प्रियांशी माथुर क्लास 11 बायोलॉजी से विजयी हुए | इसके साथ ही स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय यशवर्धन सिंह राणा 11 'मैथ्स ब'से व स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल अलंकृति क्लास 11 'मैथ्स ब' से चयनित हुए |

प्रत्येक हाउस लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और सिडनी के कैप्टन और वाइस कैप्टन का भी चयन किया गया ।चयनित छात्र – छात्राओं ने अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए शपथ ग्रहण की।

स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह जी ने चयनित छात्र – छात्राओं को बताया की अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से पालन करें तथा चयनित सभी छात्र – छात्राओं को शुभकामनायें दी।