उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए निकाली गई रैली
लहरपुर,सीतापुर विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए चलाए जा रहे, उपस्थिति अभियान, के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में रैली निकाली गई जिसमें विधालय के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली में शामिल बच्चों ने रंगीन झंडियों को हाथों में लेकर स्कूल चलो से सम्बंधित नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, सभी अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहें उन्हें प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें तथा उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में भी शिक्षकों से सम्पर्क करते रहें, क्योंकि जब बच्चा रोज स्कूल आएगा तो निश्चित रूप से उसके ज्ञान में वृद्धि होगी। इस मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल,आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा,उमेश चन्द्र वर्मा, श्रीनिवास सिंह, रामावती वर्मा,राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, लल्ली देवी , भोली, सुनीता, मीरा देवी रमाशंकर सहित नन्हे मुन्ने उपस्थित थे।
Aug 08 2024, 17:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.5k