अंबेडकर नगर: डीएलएड परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर..किए ये इंतजाम
अंबेडकर नगर।
आठ अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक सत्रह केंद्रों पर डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।
प्रश्न पत्र खोलने तथा परीक्षा के बाद बंडल को सील करने की वीडियो ग्राफी होगी। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो-दो पर्यवेक्षक की तैनाती रहेगी। साथ ही तीन सचल दल भी बनाए गए हैं। प्रथम सेमेस्टर में 7523 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
परीक्षा प्रभारी श्याम बिहारी बिंद ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ, नौ व दस अगस्त को होगी, जिसमें 7523 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। नियामक प्राधिकरण द्वारा तृतीय सेमेस्टर की भी निथि तय कर दी गई है।12,13 व 14 अगस्त को आठ विषय की परीक्षा कराई जाएगी। साबित्रीबाई फुले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्कीबाजार, जीके जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर, बीएन इंटर कालेज अकबरपुर, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर, मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज टांडा, आर्दश जनता इंटर कॉलेज टांडा, कौमी इंटर कॉलेज टांडा, एचर्ट इंटर कॉलेज टांडा, रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटहरी, बाबा बरूआदास इंटर कॉलेज परुइया आश्रम, एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर, जीजीआईसी इनामीपुर टांडा, एसबी नेशनल कॉलेजबसखारी, हीरा लाल इंटर कॉलेज किछौछा, आरडी आरके सिसानी जाफरगंज, लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज जनता इंटर कालेज बनगांव को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
Aug 07 2024, 17:54