लहरपुर सीतापुर जंगली जानवर हैना ( लकड़बग्घा)को क्षेत्र के कई ग्रामों के ग्रामीणों के द्वारा देखे जाने एवं उसकी फोटो वायरल होने के बाद वन विभाग द्वारा उसको पकड़ने के लिए शनिवार को लगाए गए पिंजरे के आसपास भी उक्त जंगली जानवर नहीं फटका, यही नहीं बीती रात और रविवार को भी उसको देखे जाने या उसके द्वारा शिकार किए जाने की सूचना भी प्राप्त नहीं हुई, वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि, जंगली जानवर की तलाश के लिए बराबर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणों के साथ रात व दिन में भी कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने व समूह में ही खेतों पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि उक्त जंगली जानवर द्वारा एक बकरी वह दो भेडी का शिकार किए जाने के बाद वन विभाग ने मरसंडा व मिदनिया के मध्य पिंजरे में बकरी बांधी थी सारी रात पिंजरे में बकरी बंधी रहने के बाद भी उक्त जंगली जानवर लकड़बग्घा या हैना पिंजरे के आसपास भी नहीं गुजरा। ज्ञातव्य है कि ग्राम मरसंडा के मजरा अल्हादपुरवा व ग्राम रुकनापुर के मजरा कोइली पुरवा में विगत दिवस सोहन की एक बकरी व अल्हदपुरवा में दो भेडी का शिकार अज्ञात जंगली जानवर के द्वारा किए जाने के बाद मरसंडा व आसपास के गांवों में जंगली जानवर की दहशत व्याप्त हो गई थी,।
वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि, क्षेत्र के ग्राम , मरसंडा, मिदनिया, चौरा, बरूईपुरवा, कोयली पुरवा व अल्हदपुरवा प्रभावित गांवों में लगातार कांबिंग कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि, प्रभावित गांवों में लोगों के साथ जंगली जानवर की तलाश की जा रही है और, जंगली जानवर को पकड़ने के लिए मरसंडा व मिदनिया के बीच में बकरी के सथ पिंजरा लगाया गया है, शीघ्र ही जंगली जानवर को पकड़ लिया जाएगा।
Aug 06 2024, 14:30