अयोध्या में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा होगा आयोजन
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार अंतर्गत SMILE योजना की उपयोजना कम्प्रेहैन्सिव रिहैबिलेशन ऑफ पर्सन्स इन्गेज्ड इन द एक्ट ऑफ बेगिंग हेतु नगर निगम अयोध्या द्वारा अयोध्या नगर निगम क्षेत्र की परिधि में भिक्षावृत्ति से जीवन यापन करने वाले भिक्षुओं के समेकित पुनर्वास हेतु ई अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था/स्वयंसेवी संस्थाओं से निम्न शर्तों के अधीन प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते हैं।
संस्था का चयन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा किया जायेगा। सम्बन्धित संस्था को उपरोक्त कार्य का पर्याप्त अनुभव (न्यूनतम दो वर्ष) होना चाहिये व न्यूनतम 150 भिक्षुकों को पुनर्वासित करने के आशय का साक्ष्य आवेदनकर्ता संस्था का अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। सामाजिक संस्था/स्वयंसेवी संस्था को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1960 के अंतर्गत कम से कम पांच वर्ष पूर्व रजिस्टर होनी चाहिये। आवेदन करने वाली संस्था का पूर्व के तीन वर्षों का औसत वार्षिक टर्नओवर रु0 30 लाख होना चाहिए।
आवेदन करने वाली संस्था को अपने प्रस्ताव के साथ रु0 1 लाख की बैंक गारंटी एफ0डी0आर जो कि नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या के नाम होगी, बंधक के रूप में संलग्न करनी होगी। बैंक गारंटी/एफ0डी0आर न संलग्न करने की दशा में आवेदन स्वतः निरस्त माना जायेगा। सामाजिक संस्था/स्वयंसेवी संस्था को उक्त कार्य हेतु नियुक्त किये जाने वाले स्टाफ का सम्पूर्ण विवरण (शैक्षिक योग्यता/अनुभव इत्यादि) अपने प्रस्ताव के साथ देना होगा। नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या द्वारा समस्त प्रस्तावों को बिना सूचित किये अस्वीकृत करने का अधिकार होगा।
योजना के संबंध में अन्य जानकारी अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। चयनित संस्था को योजना की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करना होगा तथा कार्य के सापेक्ष भुगतान गाइडलाइन के अनुसार बजट उपलब्ध होने पर नियमानुसार किया जायेगा। कार्य के संबंध में चयनित संस्था एवं नोडल अधिकारी के मध्य अनुबंध किया जायेगा। उक्त योजनान्तर्गत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त 2024 होगी। उक्त अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। आवेदन डाक से अथवा सीधे कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।
उक्त जानकारी नगर आयुक्त अयोध्या श्री संतोष कुमार शर्मा ने दी है।
नौ को होगा आयोजन
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अयोध्या चंचल मिश्रा ने बताया कि राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ एवं खेलों के विकास तथा शारीरिक संवर्धन की ओर ध्यान देने के उद्देश्य से शासन द्वारा राज्य कर्मचारियों को निम्न विवरण के अनुसार विभिन्न खेलों के जिला/मण्डल स्तरीय सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर अयोध्या में जिला स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 09 अगस्त 2024 से, मण्डल स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 13 व 14 अगस्त, प्रदेश स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 22 व 23 अगस्त 2024 को कराया जायेगा।
खेलों में टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड वेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर-लिफिटंग, क्रिकेट व हाकी है। इच्छुक राज्य के खिलाड़ी कर्मचारी उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकते है।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछर्ड वर्ग को छोडकर) दशमोत्तर कक्षाओं में (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु शासन द्वारा समय सारिणी निर्गत कर दी गयी है। जिसके अनुसार जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा तैयार कराने एवं लाक कराने की कार्यवाही दिनाक 15 जुलाई, 2024 से दिनांक 20 अगस्त, 2024 तक की जाएगी। सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी को नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को आनलाइन पोर्टल पर अंकित एवं सत्यापित कर डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापन दिनांक 16 जुलाई, 2024 से दिनांक 30 अगस्त, 2024 तक प्रमाणित किया जायेगा।
छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन एवं छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन पत्रों के समस्त वांछित संलग्नको सहित सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में दिनांक 20 जुलाई, 2024 से दिनांक 20 नवम्बर, 2024 तक जमा किया जाएगा। छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान करने, आनलाइन आवेदन को प्राप्त करने, अपात्र छात्रों के आवेदन पत्रों को निरस्त करने तथा पात्र छात्रों के आवेदन को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही सभी संबंधित शिक्षण संस्थाओं द्वारा दिनांक 15 सितम्बर, 2024 से दिनांक 24 नवम्बर, 2024 तक की जाएगी। विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी द्वारा दिनांक 25 नम्बर, 2024 रिजल्ट अपलोड करने की कार्यवाही की जाएगी। छात्रों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्रों के लॉगिन पर प्रदर्शित किए जाने एवं उन त्रुटियों को ठीक/सही करने की कार्यवाही दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 से दिनांक 12 दिसम्बर, 2024 तक की जाएगी। त्रुटियों को ठीक करने के पश्चात छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी संलग्नको सहित शिक्षण संस्थान में जमा किए जाने, एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों द्वारा आनलाइन आवेदनों को सत्यापनोपरान्त निरस्त एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 से दिनांक 15 दिसम्बर, 2024 तक की जाएगी।
उन्होंने सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार अपने-अपने स्तर से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे कि समस्त पात्र छात्र/छात्राएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या जयनाथ गुप्ता ने दी है ।
Aug 05 2024, 20:36